Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बिछुआ पत्ते Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बिछुआ पत्ते from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बिछुआ पत्ते.

    PopularLatestVideo

MUKESHKumarRAJPUT57

पत्ते पत्ते #lotus

read more
पत्ते पत्ते पर दिल का इकरार लिख दिया दिल की हर दीवारों पर तेरा नाम लिख दिया

©mukesh kumar Vestige पत्ते पत्ते 
#lotus

Kanupriya Rishimum

पतझड़ झड़ा देता है पुराने पत्ते
पत्ते कुछ किस्सों के,ग़मों के,नेकियों के
तुम इन्ही पर चलकर आते हो 
और लाते हो आवाज़ चर पर की 
यही तो वह आवाज़ है जिसे सुनकर
नई कोंपलें फूटा करतीं हैं 
नए पत्तों की .. #पत्ते

Rahul

"जब जिंदगी सूखे पत्ते जैसी हो जाती है
तो हर चिंगारी से डरना पड़ता है" #पत्ते

Jitender Nath

पत्ते #कविता

read more
बागों में अब पेड़ नहीं मिलते
फरिश्ते अब रोज़ नहीं मिलते

मौसम का अब कौन पता बताए
बहारों में अब फूल नहीं खिलते पत्ते

@shi

"जरा अदब से पांव रख,
इन सूखी पत्तियों पर ऐ! मुसाफिर,
कहीं टूट ना जाएं, तेरे कदमों की बेदिली से
इनका आशियाना।
याद कर, तपती धूप में तूने पनाह मांगी थी इनसे कभी।
पनाह तो आज भी है, बस दौर बदल गया
कभी सिर पर हुआ करते थे, आज पैरों में हुआ करते हैं।"  #पत्ते

Writer Vikas Aznabi

 #पत्ते

Sanjana jain

सूखे पत्ते

read more
अपनी जिन्दगी सूखे पत्तो की तरह मत बनाओ नही तो पेरो तले कुचले जाओगे सूखे पत्ते

Dhammapal bhalerao

बिखरे पत्ते

read more
जिंदगी बिखरे  पते की तरह होती है !
हम समेट ने लग जाते है 
और औ ख़तम होने पे आती हैँ !
आसु हतोको कभी पसंद थे ही नहीं क्यू की ओ गोलो से बहके ओठो से प्यार कर 
बैठे थे /
लेकिन कभी ये पताही नहीं चला की क्यू हाथ आसु पोछ ते हैं !
हम तो बस पते समेट तेही  लगे रहे !
उनकी आहट तकिया बगल मे रखे सभालते रहे. 
कई रातें खुली आखो ही सोते रहे मगर ये दिल तभी  समजा ना सका और पते  समेट ते  ही रहे !
ओ हसीं मंज़र की घड़ी आई हम जनाजे मे थे ऒर ओ डबडबाये आखो को छुपाते कोनेमे रोते रहे 
और हम तभी........................... बिखरे पत्ते

Shivani Singh

सूखे पत्ते

read more
सूख चुके जो पत्ते शाख उन्हें खुद ही तोङ देती है,
कुछ ऐसी ही हैं इस जमाने की रस्में,
जब काम निकल जाता है तो दुनिया मुंह मोड लेती है। #NojotoQuote सूखे पत्ते

Gulzar khan

सूखे पत्ते

read more
सूखे पत्तों की तरह 

बिखरी हुई थी ज़िंदगी मेरी,

किसी ने समेटा भी तो

 सिर्फ जलाने के लिये,








                    gulzar khan सूखे पत्ते
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile