Nojoto: Largest Storytelling Platform

New इजराइल लॉकडाउन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about इजराइल लॉकडाउन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, इजराइल लॉकडाउन.

    PopularLatestVideo

Ram Yadav

शायद यही सच है.....

भगवान के नाम पर ही पाप किए जा रहे हैं।।।।।

लोगों के कत्ल से,,,,

अपने भगवान का वजूद साबित किए जा रहे हैं।।।।।।।

वाह इंसान और वाह इंसानियत

लड़ने वाले जाहिल-कायर, नामर्द-धार्मिक पुरुष भाग गए

रह गईं लाशें उन औरतों की जिनकी गोद में बच्चे चिपके मिले
।।।।।।।।।
🥹🥹😭🥹🥹

©Ram Yadav #Dhund #अध्यात्म #इजराइल #युद्ध

Abhi Nema

जरा ठहरो, 
कोई है बाहर ,
शायद, सन्नाटे ने दस्तक दी है 
क्या कहा?
 मौत भी साथ में है
abhi nema✍✍ #footprints #लॉकडाउन😣 #लॉकडाउन #korona

Anuj thakur "बेख़बर"

लॉकडाउन

read more
#लॉकडाउन

जी उठी थी जो जिंदगी वह हांफने सी लगी है! 
लॉकडाउन एक दिन का रूह कांपने सी लगी है!! 
याद आया फिर वह मंजर साल पहले के दिनों का.. 
जिंदगी के सिर पर देखो मौत फिर नाचने लगी है!! 
थी अमीरी को मरने की चिंता और मौत गरीबी मांगने लगी है!!! 
            अनुज "बेखबर"

©Anuj thakur "बेख़बर" लॉकडाउन

Mamta choudhary

लॉकडाउन #विचार

read more
दिल ने यह कहा है दिल से लॉक डाउन हो रहा है फिर

©mamta choudhary लॉकडाउन

sachin sharma

सुनी सुनी गलियां है 
सूने सभी मकान है
मेरे गाँव गुलजार आज, 
शहर तेरे सुनसान है
बहुत गर्व था 
तुझको जिस पर
वह चौराहे विरान है
दौड़ रहा था रोज
अपना नाम कमाने को
पताचला है आज मगर
किससे किसकी पहचान है #लॉकडाउन

Shahab

लॉकडाउन में झाड़ू , पोछा , बर्तन में 

वो इतना डूब गई !

कि हमसे इश्क था उसे

वो ये बात भी भूल गई !! #लॉकडाउन

Shahab

जब लॉकडाउन खत्म होगा तो 

हो सकता है कुछ लोग यह भी भूल जाए कि 

हम काम क्या करते थे 😅😅😅

खाली बैठा था सोचा आपको भी बता दूं  

😅😅😅 #लॉकडाउन

Rupendra Patel

एे मुसाफिर थम जा तू , ठहर जा तू |
कुछ दिन ही सही घर की चारदीवारों से घिर जा तू |
तूफां के बादल भी छंट जाएंगे, हौसला मत छोड़ना |
ये तो प्रतिशोध है प्रकृति का, मत कर विरोध तू |
एे मुसाफिर थम जा तू , ठहर जा तू | #लॉकडाउन

DR. LAVKESH GANDHI

लॉकडाउन

 सड़क सुनसान है तो क्या हुआ
 घर में आपके गहमागहमी तो है #लॉकडाउन #

mani naman

लॉकडाउन

read more
उसकी गलियों के बाहर 
उसके बस एक दीदार की ख़ातिर।
मेरी वो आवाजाही,आवारगी।
लेकिन
हर बार उसकी चिढ़न/
बेरुखी,अनदेखी;
जैसे उसे मुझसे हो कोई पुराना गहरा सा प्रतिशोध।
इधर कुछ दिनों के
लॉकडाउन/शहरबन्दी
से ही उसे होने लगी है,
ऊब,खीज,बड़ी बेचैनी,
वो अब वो करने लगी
है इंतज़ार मेरा और मेरी
शरारतों का।
बेशक शहर भर में बंदी है।
मगर लॉकडाउन के दरमियाँ ये तो मालूम 
हुआ, कि
वक़्त बंदिशों/वर्चनाओं
के बरगदों में प्रेम के नन्हे पौधों 
को गुपचुप पालते रहता है

"मनी नमन" लॉकडाउन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile