Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कर दूंगा का रहस्य Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कर दूंगा का रहस्य from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कर दूंगा का रहस्य.

    PopularLatestVideo

Shivam Verma

#आम#करदूंगा।।।

read more
अकेला हु अभी तो याद भी
मत करना जब मिलूंगा
तो तुम्हे आम कर दूंगा।। #आम#कर#दूंगा।।।

Amar SanDiep

क़िताब कर दूंगा।। #शायरी

read more
Trust me रोज़ लिखकर ज़रा ज़रा तुमको,
एक दिन पूरी किताब कर दूंगा।
         - अमर संदीप क़िताब कर दूंगा।।

Tej's Yugal

आसमान कर दूंगा । #शायरी

read more
mute video

Anil Kumar Choudhary

जीवन का रहस्य।

read more
प्रत्येक कार्य को ईमानदारी से करे । जीवन का रहस्य।

Anil Kumar Choudhary

जीवन का रहस्य #nojotophoto

read more
 जीवन का रहस्य

Pramod Mishra

#जीवन का रहस्य #विचार

read more
Safar असल में वही जीवन की ताल समझता है, 
जो सफ़र में धूल को गुलाल समझता है । #जीवन का रहस्य

Vikash Khatik

जिनकी का रहस्य #ज़िन्दगी

read more
mute video

Vimlesh Kumar dheinwal

आशिर्वादो का रहस्य #Motivational

read more
mute video

Qazi Azmat Kamal

#सुख_का_रहस्य?
---------------------------
             #दुःख भले ही व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से #क्षतिग्रस्त कर देते हों, व्यक्ति को धुले हुए वस्त्र की तरह #निचोड देते हों। पर दुःखों से जीवन को जो अति विशिष्ट अनुभव हस्तगत होते हैं, वो निसन्देह जीवन में रोशनी से भरने का काम करते हैं। अब ये व्यक्ति की समझ के ऊपर निर्भर करता है कि वो प्राप्त अनुभवों को जीवन में किस प्रकार से लाभान्वित करता है। जिस किसी ने प्राप्त इन अभूतपूर्व अनुभवों को पथ निर्देशक मान कर जीवन को जिया,उनका जीवन प्रसन्नताओं से भर गया और जिन्होंने इन अनुभवों को  आते जाते समय का अहसास कर अपने मानस पटल से निकाल दिया उनका जीवन अंधकार और दुःखों में डूबता चला गया। ये वो सच्चाई है जो किताबों से नहीं चलते हुए समय चक्र से ही सीखने को मिलती है।
               वस्तुतः जीवन अप्रत्याशित घटनाओं से भरा हुआ है। पर हम जीवन में कुछ घटनाओं को मष्तिष्क में कौंध आई बातों को नज़रअंदाज़ कर अथवा अंतरंग चाहतों और विश्वाश से वशिभूत होकर व्यक्ति समस्याओं को आमंत्रण देता है। जिस कारण हम अपने हंसते खेलते जीवन को दुःख और करुणा से भर लेते हैं। अंततः जब जीवन दुख और दर्द से भीग जाता है तब व्यक्ति स्वम से ये प्रश्न करने लग जाता है कि कदाचित मैंने इस सम्बंध में पहले ही विचार किया होता तो ये असहनीय पीड़ा मुझे आज सहनी न पड़ती। यदि व्यक्ति अपने पूर्वजों की बातों को रत्ती भर भी संज्ञानित कर जीवन गुज़ारे तो उसे जीवन की 90 प्रतिष्ठित कठिनाइयों से छुटकारा मिल सकता है।
            जीवन में अधिकतर दुख किसी के लिए पनपे असीमित विश्वाश से,अंतरंग चाहतों से या फिर व्यक्ति की सरलता और सौम्यता से परिलक्षित होते हैं। मेरे अपने अनुभवों के आधार पर  दोस्ती हो,चाहत हो या रिश्तों में वो व्यक्ति कभी आपके उपयुक्त नहीं हो सकता। जो अपने परिवार का ही भला नहीं होता। कुछ लोग मानसिक रूप से विकलांग होते हैं। उन्हें अपने दुख दूर करने से अधिक दूसरे के जीवन में सुख देखकर दुख होता है। ऐसे ही लोग आपसे अंतरंग रिश्ते और अपना विश्वास बनाकर आपके जीवन से अनन्त खुशियों को निगलने का काम अंजाम देते हैं।
         इससे भी अधिक पाशविक पृवत्ति के कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो आपका विश्वास और आपकी अंतरंग सानिध्यता पाकर अपने लाभ के लिए रिश्तों में गेम प्लान करते हैं और यदि  इस बीच उनके अपराध का रहस्योदघाटन हो भी जाता है तो वो स्वमं का बचाव कर पीड़ित व्यक्ति को ही दोषी साबित करने स्वमं को बचाने का निरर्थक प्रयास करते हैं। ऐसी मनोदशा रखने वाले व्यक्तियों को आप को स्वमं अपने अनुभवों से ही चिन्हित करना पड़ेगा अन्यथा जीवन में निरंतर आपको असहनीय दुखों का सामना करना पड़ सकता है। जीवन में दोस्ती करिये यारियां करिये रिश्तों में मोहब्बत रखिये पर ऐसों से विशेष सावधान रहिये जिनका सिजरा ही त्रुटिपूर्ण और सन्देहहास्पद रहा है। सम्भव है ये लेख आपकी ज़िंदगी में पथ निर्देशन का कार्य अंजाम दे। लेख आपको कैसा लगा अपनी बहुमूल्य टिप्पणियों से मुझे अवश्य अवगत कराईयेगा। 
#ईद की सभी दोस्त अहबाबों को #मुबारकबाद एडवांस में। 👏

#हमेशा ज़िन्दगी में ये #फैसला देखकर करिये।
#दोस्ती हो या मोहब्बत #सिजरा देखकर करिये।
✍️ Qazi Azmat Kamal #सुख का रहस्य।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile