Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वैराग्य Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वैराग्य from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वैराग्य.

    PopularLatestVideo
971566255d710d6b6bc8d658402cde70

RAVINANDAN Tiwari

पाठ पढ़ा रहे असुर अमन का,
काठ बता रहे कुसूर चमन का!
कि आश्चर्य भी अब अनियमित हुआ...
आठ बता रहे ना-नुकुर नयन का !!:)

©RAVINANDAN Tiwari
  #वैराग्य_कच्ची_सड़क 
#वैराग्य
971566255d710d6b6bc8d658402cde70

RAVINANDAN Tiwari

जब चिराग पिछे पड़ जायेंगे अँधेरे के,
बद्दिमाग ओक्षे, सँड़ जायेंगे थपेड़े मे॔ !
कि झूलसेंगे न गुलाब और कलियाँ....
जब बैराग सहज उपजेगा मनमीत तेरे मेरे मे॔ !!:)

©RAVINANDAN Tiwari
  #वैराग्य_कच्ची_सड़क 
#वैराग्य 
#Gulaab
605096ff3ddecebb806ada4c598c26ea

मलंग

#वैराग्यवानपुरुस
971566255d710d6b6bc8d658402cde70

RAVINANDAN Tiwari

धरे के धरे रह गये ह्रदय में सारे मनोरथ, 
कुछ शिद्ध न हुआ कि यौवन भी बिता व्यर्थ। 
मिला न गुण ग्राहक कोई, नष्टप्राय पड़ा नेपथ्य,
शिव चरण प्रतित हो एकमात्र सहारा शर्वनाशी भयंकर पथ।। #वैराग्य_कच्ची_सड़क
971566255d710d6b6bc8d658402cde70

RAVINANDAN Tiwari

हे मित्र ! पहले ऐसी बुद्धि थी, जो हम हैं वही तुम हो , अर्थात्  हम थे अविछेद्य। 
न जाने ऐसी क्या नयी बात हुई, तुम तुम्ही बने हम,हमीं बने,उपजा ये विभेद ।। #वैराग्य_कच्ची_सड़क
971566255d710d6b6bc8d658402cde70

RAVINANDAN Tiwari

#वैराग्य_कच्ची_सड़क 

रमणीय लगे चाँदनी, रमणीक लगे वन हरा-भरा , 
रमणीय साधु संगत सुख, कथा काव्य रस भरा। 
सुंदर लगे कोप में वाष्प बूंद भरी प्रिया का मुखरा ,
जब अनित्यता का ज्ञान हुआ,चित भाये न कुछ दुबारा।। 

#वैराग्यशतक गोपाल भरथरी 
🌼 🙏 सुप्रभात 🙏 🌼 #वैराग्य_कच्ची_सड़क
971566255d710d6b6bc8d658402cde70

RAVINANDAN Tiwari

सर्प हो या हार, बलवान शत्रु या सुह्रदय मित्र, 
मणी हो या ढेला,पत्थर हो या सुमन शय्या विचित्र। 
तृण हो या तिय हो, समभाव बिते दिन नित, 
शिव-शिव-शिवा-शिव जपते, बीच जंगल पवित्र ।। #वैराग्य_कच्ची_सड़क
971566255d710d6b6bc8d658402cde70

RAVINANDAN Tiwari

पृथ्वी है मृत्यु पिंड जल से घिरा, 
तदपि लघु हीं है आकार पूरा,
 राजाओं ने कोटि भाग तोड़ा,
 दखल हेतु आपस में लड़ा
 किसे और क्या मिलना उसके द्वारा 
जो स्वयं हीं क्षुद्र व दरिद्र बड़ा 
ऐसों के द्वार जो याचना करा
धिक्कार है वो सबसे गिरा! 
🌼 🌼🌼🌼

©RAVINANDAN Tiwari #वैराग्य_कच्ची_सड़क
971566255d710d6b6bc8d658402cde70

RAVINANDAN Tiwari

नीचे गई सांसे उपर आयेगी की नहीं, 
इस बात का नहीं खबर! 
हम लंबी-लंबी सोंचते हैं, जैसे हों 
अजर अमर  !! 
🌹🌸🌹🌸🌹 #वैराग्य_कच्ची_सड़क
971566255d710d6b6bc8d658402cde70

RAVINANDAN Tiwari

धीमे संयमशील हो चाल अंतीम पड़ाव के आस-पास, 
भीगे नयन चीत हो बेहाल,मद्धिम दुराव व मन उदास !
कि काश कला होती बशर को वृत्तान्त आकलन का पहले...
कुमकुमे के काल्पनिक प्रकाश के पिछे,बनता न तृष्णा का दास !!:)

©RAVINANDAN Tiwari
  #वैराग्य_कच्ची_सड़क
971566255d710d6b6bc8d658402cde70

RAVINANDAN Tiwari

भव-भक्ति है और मन में भव-भीति भी है,
 न बन्धुनेह है,नहीं मन्मथ का मनोविकार है ! 
संसर्ग दोष  वर्जित  वन  में हम  रहते भी हैं, वैराग   में   कसर  बतलायें  अब  क्या   है!! 

🌼 🙏 वैराग्यशतक गोपाल भरथरी 🙏🌼 #वैराग्य_कच्ची_सड़क
971566255d710d6b6bc8d658402cde70

RAVINANDAN Tiwari

खुश करने हेतु,खलन  बक-बक सहा मैं सेवारत, 
हँसा मैं सुन्न मन से समेट कर अपने भीतरी जज्बात, 
बना अपने चितको अस्थिर, हाथ जोड़ खड़ा रहा जड़वत, 
हे तृष्णे! बोल नचायेगी कब तक हमे
यूँ बेगैरत ! 
🌼 🌹🌼🌹🌼 #वैराग्य_कच्ची_सड़क
971566255d710d6b6bc8d658402cde70

RAVINANDAN Tiwari

इस चराचर जगत में धन-प्राण तो है चलायमान।
घरम-करम मात्र निश्चल,रखिये इसका हीं ध्यान।। 

🌼 🙏 🌼 #वैराग्य_कच्ची_सड़क
971566255d710d6b6bc8d658402cde70

RAVINANDAN Tiwari

जो जन बना आशा तृष्णा का दास, सबका हीं वह जन है दास । 
आशा को दासी बनाया जिसने, उसका अखिलजगत है दास।। #वैराग्य_कच्ची_सड़क
971566255d710d6b6bc8d658402cde70

RAVINANDAN Tiwari

#वैराग्य_कच्ची_सड़क 
तपस्या करें हम गंगा तट निवास कर, 
या विनयपूर्वक बैठें गुणवन्ती नारियों से सटकर। 
बितायें हम शास्त्रों को पढ़कर , 
या विविध काव्य रस को चखकर, 
न जाने जिन्दगी के पल कितने,
 गुजारें हम क्या - क्या काम कर।। 


🌼 🙏 सुप्रभात 🙏 🌼 #वैराग्य_कच्ची_सड़क
971566255d710d6b6bc8d658402cde70

RAVINANDAN Tiwari

जो भोग का है ढेर वो तो है क्षणभंगुर
भटक कर क्यूँ तुँ वृथा काम को आतुर 
देता यह संसार भय करता चिंतातुर । 
तोड़ सैकड़ों आशापाश अमलदस्तूर 
तूँ परमात्म में मन लगा हो मोह से दूर 
अगर है श्रद्धा मेरी बातों में हुजूर ।।
🌼 🌹🌼🌹🌼 #वैराग्य_कच्ची_सड़क
971566255d710d6b6bc8d658402cde70

RAVINANDAN Tiwari

गिरह अभिमान की खोलने में ये होशियार,
बहुत फैले लज्जा लती के लिये है ये कटार,
बड़े-बड़े गुण कमलों का है जो उदित मयंक, 
 जठर पिठर दुष्पूरे का यही है भीषण आतंक !!!! 

🌼🌹🌼🌹🌼🌹 #वैराग्य_कच्ची_सड़क
971566255d710d6b6bc8d658402cde70

RAVINANDAN Tiwari

पताल में भी प्रविष्ट करे
नभ  में भी  उड़ान  भरे
चहुंओर   परिभ्रमण  करे
मन जो  है  चपलता  भरे, 
 पर कभी भूल से नहीं सुमिरे
'ब्रह्म' जो निर्वाण प्रदान करे 
 जो अन्तःकरण निर्मल करे ! 
🌸🌹🌸🌹🌸🌹 #वैराग्य_कच्ची_सड़क
971566255d710d6b6bc8d658402cde70

RAVINANDAN Tiwari

#वैराग्य_कच्ची_सड़क #वैराग्य_कच्ची_सड़क
971566255d710d6b6bc8d658402cde70

RAVINANDAN Tiwari

न हम रसिया, न खुशामदी  , 
न नाच गान वाला,न कोसा हीं। 
क्यूँ करें राजा हमें खुशामद , 
न हम स्तनभार नमित योषा हीं।। 

🌼 🌹वैराग्य🌹🌼 #वैराग्य_कच्ची_सड़क
971566255d710d6b6bc8d658402cde70

RAVINANDAN Tiwari

अभ्यास न किया विद्याविनय प्रतिवाद आयें जीतकर ,
यश भी न पाया नीत, गजकुंभ फाड़कर।
 कांता कोमल अधर  मधुर
 रसपान भी न किया चन्द्रोदय में, बन मधुकर 
बेकार हीं बीती जवानी हमारी खंडहर के दीप बनकर ।। #वैराग्य_कच्ची_सड़क
971566255d710d6b6bc8d658402cde70

RAVINANDAN Tiwari

विरुपाक्ष न  विकृति,शिव  समाँ नयनाभिराम।
साक्ष स्नेह संविती, सतनामा सुबहो शाम ।।

©RAVINANDAN Tiwari
  #वैराग्य_कच्ची_सड़क
971566255d710d6b6bc8d658402cde70

RAVINANDAN Tiwari

सांसारिक सुख भोग असार, 
अनित्य नाशमान् चंचल प्रकार, 
मोहवस मनुज फँसा बारंबार, 
पुण्य संचय कर जीवन सँवार ! 

🌼 🙏 🌼 #वैराग्य_कच्ची_सड़क
971566255d710d6b6bc8d658402cde70

RAVINANDAN Tiwari

कुछ ऐसे भी भये मदनरिपु, धारण किए 
गूंथ उत्तम स्वमाल कपाल अलंकार हेतु। 
हम क्या कहें चमचों, चाटुकारों से प्रतिष्ठित 
उन तुच्छ मद अहंकार ज्वर में पागल हेतु।।। 
🌼 🌹🌼🌹🌼🌹 #वैराग्य_कच्ची_सड़क
971566255d710d6b6bc8d658402cde70

RAVINANDAN Tiwari

क्या होगा वेद-पुरान-शास्त्र-स्मृतियाँ-करम कांडों को पढ़। 
स्वर्ग ग्राम में एक कुटिया मिले, इतना हीं तो फल इसका रे मूढ़ ।। 
 तज भव रचना,जले जो विध्वंसक प्रलय आग में सब। 
स्वात्मानन्द में प्रवेश कर, शेष सारे तो बनियागिरी करतब ।। 

🌼 🌹🌼🌹🌼🌹 #वैराग्य_कच्ची_सड़क
971566255d710d6b6bc8d658402cde70

RAVINANDAN Tiwari

व्यर्थ भ्रमण क्यूँ करता रे मन,
 कहीं आराम कर ले, ले चैन,
बड़े भाग्य से मिला ये तन, 
सदकर्म में लगा कर जतन, 
 जो होना स्वयं होना निपटान, 
वैसाही,थोड़ा न अन्य ये मान
 अतीत का तुँ न कर स्मरण, 
न भविष्य का ही धर ध्यान,
 अतर्क से मिला जो भोगवान, 
उस भोग को तुँ भोग रे मन।। #वैराग्य_कच्ची_सड़क
971566255d710d6b6bc8d658402cde70

RAVINANDAN Tiwari

कामना जो करे ह्रदय में वास, 
वही भौतिकता  का आभास, 
जब  होते  इनके  समूल नाश, 
तब होता प्रमोक्ष का अहसास ! 

🌼 🙏 🌼 #वैराग्य_कच्ची_सड़क
971566255d710d6b6bc8d658402cde70

RAVINANDAN Tiwari

रे मन! उसके लिए क्या है राज़ !
बेकार हीं बनता तूँ पैंतरेबाज़, 
बेहतर बदल अपने हीं अंदाज, 
भज गोविंद, रत संवर्धक काज ! 

🌹🌼🙏🌼🌹 #वैराग्य_कच्ची_सड़क
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile