Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ताडपत्री Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ताडपत्री from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ताडपत्री.

Related Stories

    PopularLatestVideo

कुलदीप दुर्गे धसवाडीकर

भाडोत्री मिठी

read more
mute video

Hardik Netsurf

आंबा लाल ने पूछो मंडप बांधवो के ताड़पत्री?🤪😂😄 #फ़िल्म

read more
mute video

Shashikant Kendre

#भाळलो होतो ज्या #शहर ते ही शहर फसवे #निघाले गरज संपल्यावर ते #लोक #ह्दयात राहणारे #भाडोत्री निघाले..शशी #marathi

read more
भाळलो होतो ज्या शहरावर ते ही शहर फसवे निघाले गरज संपल्यावर ते लोक  ह्दयात राहणारे भाडोत्री निघाले..शशी #भाळलो होतो ज्या #शहर ते ही शहर फसवे #निघाले गरज संपल्यावर ते #लोक  #ह्दयात राहणारे #भाडोत्री निघाले..शशी #marathi

Vibhor VashishthaVs

Meri Diary Vs❤❤ सच्चिदानंद रूपाय विश्वोत्पत्यादिहेतवे! तापत्रय विनाशाय श्री कृष्णाय वयं नम: !! अर्थात-: हे सत् चित्त आनंद!हे संसार की उत् #yqbaba #yqdidi #shreekrishna #yourquotebaba #janmashtami #yourquotedidi #vs❤❤

read more
अर्थात-:
हे सत् चित्त आनंद!हे संसार की उत्पत्ति के 
कारण! हे दैहिक, दैविक और भौतिक तीनो 
तापों का विनाश करने वाले महाप्रभु! हे श्रीकृष्ण! 
आपको कोटि कोटि नमन. हे लीलाधर! 
हे मुरलीधर! ...संसार आपकी लीलामात्र 
का प्रतिबिंब है. हे योगेश्वर!आप अनन्त ऐश्वर्य, 
अनन्त बल, अनन्त यश, अनन्त श्री 
के स्वामी हैं लेकिन इसके साथ साथ 
आप अनंत ज्ञान और अनंत वैराग्य के 
भी दाता हैं. हे योगिराज कृष्ण! आपके 
महान गीता ज्ञान का आलोक आज तक 
हमारा पथप्रदर्शक है लेकिन हम मर्त्य 
प्राणी आपके इस अपार सामर्थ्य को 
भूलकर उस माया में डूबे हुए हैं जो हमें 
आपके वास्तविक स्वरुप का भान नहीं होने देती है. हे अनंत कोटि ब्रह्मांड के स्वामी! इस बार जन्माष्टमी पर हम भक्तजन आपके योद्धा कृष्ण, नीतीज्ञ केशव, योगिराज माधव स्वरुप की शपथ लेते हैं, कि हम सदैव आपके चरणकमलों का अनुगमन करते हुए धर्म के मार्ग पर चलेंगे...
                         🏵🏵🙏जय जय श्री कृष्णा🙏🏵🏵
__Vibhor vashishtha Vs
 Meri Diary #Vs❤❤
सच्चिदानंद रूपाय विश्वोत्पत्यादिहेतवे! 
तापत्रय विनाशाय श्री कृष्णाय वयं नम: !!
अर्थात-:
हे सत् चित्त आनंद!हे संसार की 
उत्

Vikas Sharma Shivaaya'

नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मां महागौरी की पूजा की जाती है-मां महागौरी मां दुर्गा का आठवां स्वरूप है। इन्हें आठवीं शक्ति कहा जाता है। महागौरी #समाज

read more
नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मां महागौरी की पूजा की जाती है-मां महागौरी मां दुर्गा का आठवां स्वरूप है। इन्हें आठवीं शक्ति कहा जाता है। महागौरी हीं शक्ति मानी गई हैं। पुराणों के अनुसार इनके तेज से संपूर्ण विश्व प्रकाशमान है।


दुर्गा सप्तशती के अनुसार, शुंभ निशुंभ से पराजित होने के बाद देवताओं ने गंगा नदी के तट पर देवी महागौरी से ही अपनी सुरक्षा की प्रार्थना की थी। मां के इस रूप के पूजन से शारीरिक क्षमता का विकास होने के साथ मानसिक शांति भी बढ़ती है। माता के इस स्वरूप को अन्नपूर्णा, ऐश्वर्य प्रदायिनी, चैतन्यमयी भी कहा जाता है। 


ध्यान मंत्र:

वन्दे वांछित कामार्थे चन्द्रार्घकृत शेखराम्।

सिंहरूढ़ा चतुर्भुजा महागौरी यशस्वनीम्॥

पूर्णन्दु निभां गौरी सोमचक्रस्थितां अष्टमं महागौरी त्रिनेत्राम्।

वराभीतिकरां त्रिशूल डमरूधरां महागौरी भजेम्॥

पटाम्बर परिधानां मृदुहास्या नानालंकार भूषिताम्।

मंजीर, हार, केयूर किंकिणी रत्नकुण्डल मण्डिताम्॥

प्रफुल्ल वंदना पल्ल्वाधरां कातं कपोलां त्रैलोक्य मोहनम्।

कमनीया लावण्यां मृणांल चंदनगंधलिप्ताम्॥


स्तोत्र पाठ:

सर्वसंकट हंत्री त्वंहि धन ऐश्वर्य प्रदायनीम्।

ज्ञानदा चतुर्वेदमयी महागौरी प्रणमाभ्यहम्॥

सुख शान्तिदात्री धन धान्य प्रदीयनीम्।

डमरूवाद्य प्रिया अद्या महागौरी प्रणमाभ्यहम्॥

त्रैलोक्यमंगल त्वंहि तापत्रय हारिणीम्।

वददं चैतन्यमयी महागौरी प्रणमाम्यहम्॥

🙏 बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मां महागौरी की पूजा की जाती है-मां महागौरी मां दुर्गा का आठवां स्वरूप है। इन्हें आठवीं शक्ति कहा जाता है। महागौरी

Divyanshu Pathak

:🍨☕🍉🍧💕👨 भूलने भुलाने के भरम में जिंदगी गुजर जाती है जब भी अकेले होते है उसकी याद आ ही जाती है ! ये सिलसिला युहीं युगान्त तक चलता है बिछड़कर म

read more
जब ज़माने भर की कोशिशें नाकाम हो जाती है भूलने भुलाने की
तब यक़ीनन लगने लगता है तुम याद नही मेरा मन हो !
फ़लक देखूं या जमीं तन्हाई में तू ही शामिल है
तेरे सिवा कुछ भी दिखता नही बिन तेरे जीना मुश्किल है !
दिल की सुर्ख दीवारों पे तेरा नाम लिख दिया है रब ने
तभी तो सांसो के साथ हर लम्हें सामने आ ही जाता है !
मेरा यक़ीन है तेरे भरोसे अब इसे कभी न तोड़ना
हो सके तो अब तुम मेरा मुक़द्दर जोड़ना ! :🍨☕🍉🍧💕👨
भूलने भुलाने के भरम में जिंदगी गुजर जाती है
जब भी अकेले होते है उसकी याद आ ही जाती है !
ये सिलसिला युहीं युगान्त तक चलता है
बिछड़कर म
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile