Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बेंच Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बेंच from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बेंच.

    PopularLatestVideo

Ankit Mishra

स्कूल और बेंच यू तो किस्से दोस्तो के संग के बहुतेरे है,

पर सबसे हसीं याद जो मिटाए नही मिटती
वो पहली मोहब्बत का नाम 
जो दोस्तो कि शर्त पर हमने स्कूल कि बेंच पर कुरेदे थे।
इन्ही बेंच से जमाने से हम वाकिफ़ हुए
कभी थाप तबले कि तो कभी गालिब हुए

वो खत पहले इश्क का तलाशता ही रहा जमाना
दोस्तो ने ही सिखाया था च्विंगम से बेंच के नीचे चिपकाना। #बैक #बेंचर्स

गुस्ताखियां

दिल बेंचा और ऐतबार खरीद लिया, चंद आंसूओ में हमने प्यार खरीद लिया। क्या-क्या न बेंचा हमने दिले आरज़ू के लिये, कि बेंच कर ज़िस्म,ज़िस्म का

read more
दिल  बेंचा  और  ऐतबार  खरीद   लिया,
चंद आंसूओ में हमने प्यार खरीद लिया।

क्या-क्या न बेंचा हमने दिले आरज़ू के लिये,
कि बेंच कर ज़िस्म,ज़िस्म का बाज़ार खरीद लिया। दिल  बेंचा  और  ऐतबार  खरीद   लिया,
चंद आंसूओ में हमने प्यार खरीद लिया।

क्या-क्या न बेंचा हमने दिले आरज़ू के लिये,
कि बेंच कर ज़िस्म,ज़िस्म का

Ajit Bhai Yadav

वतन क्यूँ बेंचते हो ?

read more
बड़े मगरुर हो तुम!सुना हैं सबकुछ बेंचते हो! 

रेलवे बेंचते हो,लालकिला बेंचते हो,

चाय वाले हो,चाय बेंचो ,वतन क्यूँ बेंचते हो ? वतन क्यूँ बेंचते हो ?

BIKASH RANJAN

बैक बेंचर #Friendship #story #microtale #Dosti

read more
बैक बेंचर

उस दिन जॉनी और अभिजीत घबराए हुए थे की कहीं मैथ के टीचर होमवर्क कॉपी न मांग ले। उनके साथ बैठा हुआ रोशन उस दिन सारा करदिया था । इसी बीच शिक्षक ने आते ही होमवर्क कॉपी मांगे और पहले से ही एक एक के कॉपी देखने लगे। आखिरकार जा पहुंचे जॉनी और अभिजीत के पास जो घबराए हुए रोशन के कॉपी खींच कर जितना जल्दी हो सके सारा का सारा खत्म कर रहे थे। सर् ने जॉनी और अभिजीत को गुस्से में क्लास से बाहर निकाल दिया। दोनो बाहर खड़े सोच रहे थे कि पूरा क्लास रोशन के बिना कैसे बितायेंगे। कागज की एक रॉकेट बनाकर जॉनी रोशन के उपर फेंकने जा रहा था । जब वह क्लास की तरफ झांका देखा कि उनके दोस्त रोशन भी भागे भागे आ रहा था। तब ही अभिजीत ने पूछा अरे तुने तो सारा खत्म करदिया था, फिर कैसे? रोशन ने जवाब दिया अरे यार हम तीनों पीछे वाले सीट में साथ बैठते हैं, साथ खाते हैं, साथ स्कूल आते हैं, आज मेरेको अकेला कैसे छोड़ देते ?
मैं भी सर को बोल दिया कि मेरा खत्म नहीं हुआ हे। 
 बैक बेंचर

#friendship  #story #microtale  #dosti

BIKASH RANJAN

बैक बेंचर #Friendship #story #microtale #Dosti

read more
बैक बेंचर

उस दिन जॉनी और अभिजीत घबराए हुए थे की कहीं मैथ के टीचर होमवर्क कॉपी न मांग ले। उनके साथ बैठा हुआ रोशन उस दिन सारा करदिया था । इसी बीच शिक्षक ने आते ही होमवर्क कॉपी मांगे और पहले से ही एक एक के कॉपी देखने लगे। आखिरकार जा पहुंचे जॉनी और अभिजीत के पास जो घबराए हुए रोशन के कॉपी खींच कर जितना जल्दी हो सके सारा का सारा खत्म कर रहे थे। सर् ने जॉनी और अभिजीत को गुस्से में क्लास से बाहर निकाल दिया। दोनो बाहर खड़े सोच रहे थे कि पूरा क्लास रोशन के बिना कैसे बितायेंगे। कागज की एक रॉकेट बनाकर जॉनी रोशन के उपर फेंकने जा रहा था । जब वह क्लास की तरफ झांका देखा कि उनके दोस्त रोशन भी भागे भागे आ रहा था। तब ही अभिजीत ने पूछा अरे तुने तो सारा खत्म करदिया था, फिर कैसे? रोशन ने जवाब दिया अरे यार हम तीनों पीछे वाले सीट में साथ बैठते हैं, साथ खाते हैं, साथ स्कूल आते हैं, आज मेरेको अकेला कैसे छोड़ देते ?
मैं भी सर को बोल दिया कि मेरा खत्म नहीं हुआ हे। 
 बैक बेंचर

#friendship  #story #microtale  #dosti

Ajay Chaurasiya

#2YearsOfNojoto कई किस्से है मेरे किसी जगह से,
कई यादे है,
 कहते है की वोह बेंच अब भी है,
बस लोग बदल जाते है..
-अजय चौरसिया #बेंच

Neil Sharma

फूल बेंचते देखा है l #Footpath

read more
        


                                किस्मत  ख़राब क्या होगी उनकी ,
                                      जिनके हाँथ में नहीं कोई रेखा है l
                                  फिर भी मैंने कई नन्ही कलियों को , 
                                                          फूल बेंचते देखा है l



                                                      एहसास, कुछ अनकहे फूल बेंचते देखा है l #footpath

Deep Shikha

स्कूल और बेंच स्कूल कि वो यादें 
बेंच पे बैठे-बैठे हो जाती थी 
अगामी दिनों के खेल कि योजनाओं कि बातें
टीचर रहते थे क्लास में 
और टाँफीयां बट जाती थी सबके हाथ में
जब-जब टीचर करते थे
प्रकाश की गति कि बात 
 हम कर जाते थे अपनी गतिविधि स्टार्ट
अब जब भी याद आती है वो बात
कमीं महसूस हो जाती है
वो दोस्तों के हाथों में  हाथ #स्कूल
#बेंच

Ashish

बेंच शायरी

read more
माना तेरी ताऱीफ के काबिल नहीं है हम ।
मगर ज़रा उनसे भी जा के पूछो जिन्हें हासिल नहीं है हम । बेंच शायरी

Sunil Kumar Maurya Bekhud

# खाली बेंच #कविता

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile