Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अधिनियम प्रशिक्षु 1961 Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अधिनियम प्रशिक्षु 1961 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अधिनियम प्रशिक्षु 1961.

    PopularLatestVideo

Susheel Thakur

नया वाहन अधिनियम #विचार

read more
नया वाहन अधिनियम, जनता और  पुलिस... 

नए वाहन अधिनियम के आते ही पुलिस और लोगों के मध्य खराब रिश्तों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं। सरकार के इस फैसले से कुछ लोगों काफी खफा नजर आ रहे हैं।  कोई पुलिस वाला अगर कानून तोड़े तो भीड़ अति आक्रमकता दिखा रही है। ठीक इसी तरह जब पुलिस चालान काट रही है तो नौकरशाह उनकी बिजली और पानी के कनेक्शन काट रहे हैं। 
इस फैसले से जुर्माने की रकम कई गुना बढ़ गई है, जिसके चलते लोग सरकार को सड़कों की खस्ता हालत पर घेर रहे हैं। 
दुनिया के कई देशों में वाहन अधिनियम इससे भी सख्त हैं और ड्राइविंग लाइसेंस बनाना तो बहुत ही कठिन है।  बहुत से लोग कई तरह की अव्यवस्थाओं का हवाला देकर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं किन्तु यह भी सत्य है कि यह जनहित के लिए ही बनाया गया है। 
कई मौकों पर पुलिस की दादागिरी भी देखने को मिलती है, वहीं कई लोगों का मानना है कि इस अधिनियम से पुलिस का भ्रष्टाचार बढ़ेगा। 
शायद सरकारों ने जल्दी में ही इस फैसले को लागू कर दिया है।  
प्रशासन, पुलिस और जनता के मध्य सम्बाद स्थापित करने के प्रयास किये जाने चाहिए तभी वास्तविक लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। नया वाहन अधिनियम

Parasram Arora

प्रशिक्षण.......

read more
बेचारी  मनुष्यता  बड़ी दरिद्र है
जिसे  हंसी क़े प्रशिक्षण की  जरूरत है
वह दूरभाग्य का  दिन होगा  ज़ब पक्षी  पूछने
लगेंगे  क़ि  गीत  कैसे  गायें  पहले ट्रेनिंग. तो दीजिये
तब हम चहचहाएंगे
मोर  कहेंगे     आदलों बादलों  से हमें क्या मतलब
घिरने दो  घटाओं   को..... ज़ब तक  प्रशिक्षण न
मिलेगा हम पँख  नहीं फैलाएंगे
मगर  जैसे ही मेघ  उमड़ते हैँ  क़ि मोर  नाच
उठते हैँ  जबकि न मोरों क़े स्कूल है न कोई
नृत्य शिक्षणकेंद्र  हैँ ...... न पशुपक्षियों  की 
कोई पाठशाला है.... न ही  कही  फूलों को
खिलाने  वाली संस्थाएं  हैँ.
सिर्फ मनुष्य को  ही हर चीज  सिखाने की
जरूरत है  क़ि  कब और  कैसे  हँसा जाय
कब और कैसे  रोयाजाय

©Parasram Arora प्रशिक्षण.......

viraj gosavi

महिलांना प्रशिक्षण

read more
mute video

Parasram Arora

प्रतिक्षा.....

read more
तुम तट  पर खड़े हो  और सागर पर.
लहरे उद्वेलित  हैँ

तुम्हे  प्यास  लगी है... सागर  सामने है फ़िरभी
तुम प्यासे हो

क्योंकि तुम चातक हो  चकोर हो
सागर क़े  जल से तुम्हारी प्यास बुझेगी  नहीं

तुम्हे करनी होंगी प्रतिक्षा
'स्वाति नक्षत्र ' की
तुम्हे प्रतिक्षा करनी है
उस महत्त क्षण  की

©Parasram Arora प्रतिक्षा.....

ganesh suryavanshi

प्रतिक्षा

read more
मूझ से इतनी क्यू खफा हो
जो तूम इतनी नाराज हो
मेरी गलती तो बता दे ना,
शायद मे खूद को माफ ना कर सकू..
मूझे जल जाना पसंद है
पर कोई रूठ जाऐ
तो 
जिंदगी से रूठ जाऊंगा...

©ganesh mali प्रतिक्षा

ganesh suryavanshi

प्रतिक्षा

read more
मूझ से इतनी क्यू खफा हो
जो तूम इतनी नाराज हो
मेरी गलती तो बता दे ना,
शायद मे खूद को माफ ना कर सकू..
मूझे जल जाना पसंद है
पर कोई रूठ जाऐ
तो 
जिंदगी से रूठ जाऊंगा...

©ganesh mali
  प्रतिक्षा

Parasram Arora

प्रतिक्षा #कविता

read more
mute video

M R Mehata(रानिसीगं )

प्रतिक्षा #लव

read more
जय माता दी

©M R Mehata प्रतिक्षा

Shahaji Chandanshive

प्रतिक्षा

read more
प्रतिक्षा 

शब्दांवीना कळावी तुज भावना या मनाची 
माझे मला न कळते मी पाहते वाट कुणाची ...

हा शृ'गार यौवनाचा मी जपते तुझ्याचसाठी 
तू समजून घे मला रे हे सारे तुझ्याचसाठी 
तू येताच मला कळावी चाहूल ओळखीची ...

सांगू कसा तुला मी शब्दांत भाव माझा 
हळवी फुले जपावी हा छंद असे रे माझा 
मी ओळखून अाहे तुझी नजर पारखीची ....

होवून स्वप्न राजा माझा येशिल तू कधीरे 
गंधित त्या मिठित मज घेशील तू कधीरे 
जीवनात मी प्रतीक्षा करते रे त्या क्षणाची ....
****
शहाजीकुमार चंदनशिवे 
अकोला ता .सांगोला जि .सोलापूर

©Shahaji Chandanshive प्रतिक्षा

Parasram Arora

प्रतिक्षा....... #शायरी

read more
क्यो है मुझे  प्रतीक्षा तुम्हारी  इतनी शिद्दत से
आखिर ये बात मैं क्यों समझ नही पा रहा हूं

काश एक  बार  तुमदेख लेते मुझे पीछेमुड़कर
ये बात मैं बार बार अपने दिल में तुमसे कहता रहा हूं

तुम्हारे फैसलों से ही तो ये फ़ासले पैदा हुए है
ये  हालात कबतक रहेंगे   सुनने के लिये कान लगाए बैठा हूं

ज़ब भी तुम्हे देखा है हमेशा नाराज़ और उदास ही पाया है
ये नाराज़गी आखिर कब दूर होगी हमेशा इसी उधेड बुन में रहता हूं

आज मैं अकेला हूं  कोई साथ नही  साथ ह्सने के लिये
आंसू  ज़ब भी  बह उठते है  उन्ही से तसल्ली पालेता हूं

©Parasram Arora प्रतिक्षा.......
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile