Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उपलब्धि परीक्षण के चरण Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उपलब्धि परीक्षण के चरण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उपलब्धि परीक्षण के चरण.

    PopularLatestVideo

نمیش

करण करना तरण उबरना वरण चयन करना हरण छीनना धरण धरना

read more
सजन वे करण वरण हरण 
न ते पर शरण तरण धरण करण करना
तरण उबरना
वरण चयन करना
हरण छीनना
धरण धरना

श्री सबरी भजन मंडल

🙏🌹मन रे परसि हरिके चरण। सुभग सीतल कंवल कोमलत्रिविध ज्वाला हरण। जिण चरण प्रहलाद परसे इंद्र पदवी धरण॥ जिण चरण ध्रुव अटल कीन्हे राख अपनी सरण।

read more
मन रे परसि हरिके चरण।

सुभग सीतल कंवल कोमलत्रिविध ज्वाला हरण।
जिण चरण प्रहलाद परसे इंद्र पदवी धरण॥

जिण चरण ध्रुव अटल कीन्हे राख अपनी सरण।
जिण चरण ब्रह्मांड भेटयो नखसिखां सिर धरण॥

जिण चरण प्रभु परसि लीने तेरी गोतम घरण।
जिण चरण कालीनाग नाथ्यो गोप लीला-करण॥

जिण चरण गोबरधन धार।ह्‌यो गर्व मघवा हरण।
दासि मीरा लाल गिरधर अगम तारण तरण॥

©श्री सबरी भजन मंडल 🙏🌹मन रे परसि हरिके चरण।

सुभग सीतल कंवल कोमलत्रिविध ज्वाला हरण।
जिण चरण प्रहलाद परसे इंद्र पदवी धरण॥

जिण चरण ध्रुव अटल कीन्हे राख अपनी सरण।

Vishal Singh Rajput

चरण उन्ही के पूजो जिनका आचरण पूजने योग्य हो #विचार

read more
चरण उन्ही के पूजो 
जिनका आचरण पूजने योग्य हो चरण उन्ही के पूजो जिनका आचरण पूजने योग्य हो

Lalit Bhasod

कोरोना कोवैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण के वालियंटर के साथ खिलवाड़ करतें एम्स टीम के डाक्टर #OneSeason

read more
सेवा में 

श्री मान स्वास्थ्य मंत्री महोदय

भारत सरकार 

भारत 

विषय :-एम्स कोरोनाकोवैक्सीन तीसरे चरण के ट्रायल के वालियंटर के साथ खिलवाड़ करतें एम्स के डाक्टर.

महोदय जी 

                  सविनय निवेदन यह है कि मैं ललित कुमार निवासी.नबी करीम.गली गुरुद्वारा. पहाड़ गंज.नई दिल्ली निवासी हूँ व अपने विगत के जीवनकाल में अभी तक दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में चौदह बार स्वैच्छिक रक्तदान कर चुका हूँ ( पहली बार मैनें 29 सितंबर 1997 को रक्तदान किया था  उस समय सिस्टर सुशीला जी थी राम मनोहर लोहिया अस्पताल के ब्लड बैंक में ) व मरणोपरांत देहदान का भी संकल्प लिया हुआ है अभी वैश्विक महामारी कोरोना काल में कोरोना कौवेक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए आवेदन लियें जा रहें थें मैं भी अपने ऊपर मानवता के नातें वैक्सीन का परीक्षण कराने के लिए 1जनवरी 2021 को दिल्ली के एम्स में गया था व पहली परीक्षण की डोज़ मुझें 1जनवरी 2021 को व दूसरी डोज़ 29 जनवरी 2021 को लगीं थी इस बीच एम्स से मेरे स्वास्थ्य को लेकर डाक्टरों के फोन आतें थें व वह स्वास्थ्य के विषय में जानकारी लेतें थे व परेशानी होने पर दवाएं बता देतें थें इस तरहा से फरवरी मार्च बीत गयें पर अप्रैल में मुझे परेशानी होने लगी व बहुत ज्यादा थकान के साथ साथ बुखार व वजन भी घटने लगा तो एम्स में संपर्क करने पर उन्होंने मुझे एम्स बुलाया व मेरा कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई पर बुखार थकान व चलने मे तकलीफ बढ़ती गई फिर से एम्स में संपर्क करनें पर उन्होंने मुझे फिर से एम्स बुलाया व इस बार मेरी कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आई कोरोना कौवेक्सीन का वालियंटर होने के नातें मैने एम्स के डाक्टरों से पूछा कि क्या वह मेरी कोई सहायता कर सकतें हैं इस बिमारी के दौरान कही जरूरत पड़ने पर अस्पताल में दिखाने की व्यवस्था हो सकती हैं तो वहा से मुझें स्पष्ट इंकार कर दिया गया इस दौरान में अपने परिवार के साथ एक 8×10 के मकान में ही रहा यह लोग फालोअप लेतें रहें बस, उसके बाद 15-20 दिन बीत जानें के मैनें एम्स के की डाक्टर श्रैया जी से पूछा कि क्या मुझे कोरोना टैस्ट करवाने की फिर से आवश्यकता है तो उन्होंने इंकार कर दिया कि नहीं अब टैस्ट की जरूरत नहीं है इसके बाद एम्स में मुझे 18 मई 2021 को बुलाया गया व उस दिन फिर से मुझें एक बार वैक्सीन दी गई व दूसरी वैक्सीन 15- जून 2021 को दी गई इसके बाद कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद जब मैं बाजार गया तो मेरी सांस चलने पर बहुत फूल रहीं थीं व छाती में लेफ्ट साइड बहुत जोर से दर्द होने लगा इसकी जानकारी मेरे द्वारा फिर से एम्स टीम को दी ( यहा पर इस बात का उल्लेख करना अतिआवश्यक हो जाता हैं कि एम्स टीम ने ही मुझें कहा था कि अगर मैं कोई भी स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी होती हैं तो उनसे तुरंत संपर्क करु इसलिए मैं एम्स टीम से संपर्क करता रहा ) पर इस बार भी विगत की भांति उन्होंने मेरी कोई भी सहायता करने में असर्मथता जता दी मैं खुद ही डा राम मनोहर लोहिया अस्पताल गया व अपना चैकअप करवा कर एम्स टीम को उसकी रिपोर्ट भेजी आज अभी तक की मेरे स्वास्थ्य की स्तिथि यह है कि चलने में मेरी सांस फूलती है छाती में लेफ्ट साइड में कभी हलका तो कभी बहुत तेज दर्द होने के बाद एक वाइवैरेशन सी होती हैं एम्स टीम को इसकी जानकारी दी पर हर बार वह कोई भी सहायता करने में अपनी असर्मथता जताते रहें तो अभी विगत दिनों मेरे द्वारा एम्स टीम से यह पूछे जाने पर की जब आप लोग जब कोई सहायता नहीं कर सकतें हो तो फिर फालोअप किस बात का लेतें हो ..? अगर फालोअप के बाद कोई सहायता नहीं कर सकते हो तो इसका क्या औचित्य रह जाता हैं.? उसके बाद से ही एम्स टीम की डा श्रैया व डा.कीर्ति का व्यवहार बदल गया व कल प्रशन पूछने के कारण से उन्होंने मुझें कोरोना कोवैक्सीन के ट्रायल से ही हटाने का मैसेज कर दिया  जो कि मेरी भावनाओं व मेरी मानवीय संवेदनाओं पर कुठाराघात हैं क्या यह पूछना कि फालोअप के बाद कोई सहायता नहीं कर सकते हो तो फिर फालोअप क्यों.? क्या कोई गुनाह है मेरें स्वास्थ्य के साथ जो भी घटित हो रहा है उसके लिए मैं स्वयं जिम्मेदार हूँ पर क्या इस देश के इन डाक्टरों की कोई जवाबदेही नहीं है.? मेरा माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी से विनम्र अनुरोध है कि कृपया मेरे साथ हुए इस अन्याय का संज्ञान लिया जायें व मुझे न्याय दिलवाया जायें 

धन्यवाद सहित 

      प्रार्थीं

©Lalit  Bhasod कोरोना कोवैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण के वालियंटर के साथ खिलवाड़ करतें एम्स टीम के डाक्टर 

#OneSeason

Sharda Girhe

#GoldenHour चरण मंदिर तक पहुंचाते हैं #मंदिर #विचार #आचरण #चरण #मत #मराठीविचार

read more
mute video

HARSH369

#मां के चरण #कविता

read more
mute video

Anjali Raj

कृष्ण मेरे
दर्श तेरे
पाना चाहूँ
सांझ सवेरे

ना मैं गोपी
मीरा राधा
फिर भी चाहूँ
चरण तेरे

शरण में ले
स्मरण में ले
या दे मुरली
में बसेरे

Anjali राज





 #YQdidi #अंजलिउवाच #collab #कृष्णमेरे #मेरेप्रभु #चरण #शरण

Gyanesh Tiwari KAVI

भारत मां के चरण #कविता #nojotophoto

read more
 भारत मां के चरण

satyam mishra

#धर्म के चार चरण #समाज

read more
mute video

ravi ranjan

##प्रेम के दो चरण## Photo #nojotophoto

read more
 ##प्रेम के दो चरण## #NojotoPhoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile