Nojoto: Largest Storytelling Platform

New इडियट Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about इडियट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, इडियट.

    PopularLatestVideo

santosh bhatt sonu

इडियट

read more
उससे सवाल करना, और फिर सोचना की वो क्या जवाब देगी।
 उसके जवाब आने से पहले सोचे गए हर जवाब का गलत होना,
उसके बाद भी कहना कि हमारे विचार कितने मिलते है।
ऐसी ही कुछ गलतियां, सिर्फ उसकी खुशी के लिए बहुत बार करता था मैं? 
उसको हँसाने की कोशिश में बाते अजीब करना
खुद की पागलपंती को एक हद तक बढ़ा देना
और जब कहे वो की तुम इडियट हो, पागल हो क्या?
उसकी इस बात का मजाक भी पागलों की तरह बना देना
इस कदर उसपर ,जाने क्यों मरता था मैं?
वो हर बात बेझिझक कह देती, 
मुझे बुरा या अच्छा, और गुस्सा भी बिना सोचे कर लेती
गलती किसी की हो चाहे, 
और वो जताती की तुम नही खास, मेरे पीछे बहुत पागल है। 
सहकर असहनीय दर्द बहुत सारे, 
उसे कुछ नही कहता, कभी उसकी बुराई नही करता।
शायद उसके रूठने और दूर जाने से बहुत डरता था मैं इडियट

Pakka Idiot

mute video

Anamika

सोचना बुरी बात .. #इडियट कमबख्त दिल

read more
इडियट से उठते
 इन यादों का 
धुंधलापन 
सांझ की फुरसत 
मिलते ही
 अधरो पे 
तीक्ष्ण मुस्कुराहट
 फैला ही जाते है ..  सोचना बुरी बात ..
#इडियट कमबख्त दिल

Pakka Idiot

mute video

JALAJ KUMAR RATHOUR

आत्महत्या भी हत्या होती है। ये मैने आमिर खान की फिल्म "3 इडियट " में जाना था। पर ये बात सत्य है और आज मैं कह सकता हूँ हर आत्महत्या एक हत्या #अनुभव #जलज

read more
आत्महत्या भी हत्या होती है। ये मैने आमिर खान की फिल्म "3 इडियट " में जाना था। पर ये बात सत्य है और आज मैं कह सकता हूँ हर आत्महत्या एक हत्या होती है। जिसके जिम्मेदार उस शक्स के आसपास के लोग और ये समाज होता है,.......बात एक सुशांत की नही बल्कि उन हज़ारो सुशांतो की है जो जीवन से हार जाते है। चाहे वो "कोटा"  में फांसी लगाने वाले विध्यार्थी के रूप में हो या  IIT जैसे उच्च संस्थानो में, प्रवेश पाने वाले कई सुशांत भी इस हत्या के शिकार हो जाते है, वरना आप ही बताओ कोई दसवी के या 12 वी के रिजल्ट के बाद आत्महत्या नही करता, हम इस समाज के उन लोगो में शामिल होते जा रहे है जो किसी बच्चे को अपने पडोसी या किसी रिश्तेदार के बच्चों सा बनाना चाहते है। पर हम क्यूँ नही जानना चाहते,अपने बच्चे की प्रतिभा को और क्यूँ सहारा नही देते उसके सपनो को, हम जाने और अंजाने में हत्यारे बन रहे है। 
ये साल बहुत ही अच्छा है और बहुत ही बुरा है, अच्छा की हम अपने अपनो के साथ है, और बुरा होने के कारण बहुत है। मगर ये साल हमे सिखा रहा है। कि हम ख्याल रखे अपने करीबियों का और समझे उनकी बातों को, ये समाज बेहतर हो जायेगा, अगर हम अपने आसपास के लोगो के किसी कार्य में असफल होने के बाद उसे विश्वास दिलाये कि उसने मेहनत पूर्ण की, एक बार और कोशिश करे, 
बस यही कहूंगा,कि खुद खुशी, सिर्फ खुद को ही खुशी देती है। आपके अपनो को नही, 
.....#जलज आत्महत्या भी हत्या होती है। ये मैने आमिर खान की फिल्म "3 इडियट " में जाना था। पर ये बात सत्य है और आज मैं कह सकता हूँ हर आत्महत्या एक हत्या

Mahima Jain

•| संक्षिप्त निबन्ध |• विषय - जिन स्थानों पर आप जाना चाहते हैं। इस कोरोना काल में जहां घर से निकलना लगभग बंद हो गया, वहां आज मुझे उन जगहों #day4 #DreamDestination #YourQuoteAndMine #kedarnath #Laddakh #ssqmqessay #ssqmqessay4

read more
इस कोरोना काल में जहां घर से निकलना लगभग बंद हो गया, वहां आज मुझे उन जगहों के बारे में लिखना हैं, जहां मैं जाना चाहती हूं। एक सच बात बताऊं मैं आज तक ट्रेन में नहीं बैठी। दिल्ली से बाहर 2-3 बार जाना हुआ और हर बार कैब से। बचपन से स्कूल में जब सब छुट्टियों में अपनी घूमने की कहानियां बताते थे, मैं बस चुपचाप सुनती थी। ऐसे तो मेरी कोई बहुत बड़ी लिस्ट नहीं है पर हां बचपन से सिर्फ़ एक जगह है जहां मुझे हर हाल में जाना ही है।
जब पहली बार *3 इडियट्स* में उस जगह को देखा था, उसकी सुन्दरता की मैं कायल हो गई थी। फिर *जब तक है जान* तो पूरी फ़िल्म ही वहां दर्शाई गई है। जी हां वो है "लद्दाख"। नीला पानी, आकाश को चूमते पर्वत और सीधा एवं सरल जीवन, कितनी शांति है ना वहां। पहले लद्दाख जाना आसान लगता था, लगता था एक दिन अपना ये सपना ज़रूर पूरा करूंगी। मैंने तो बुलेट चलानी भी सीखी थी। पर पिछले साल उसके केंद्र शासित प्रदेश बनने और उसके बाद हो रहे निरंतर हो रही जंग के बाद पर्यटकों का वहां जाना थोड़ा नामुमकिन सा ही है। इसके अलावा मुझे मौका मिला तो केरल और केदारनाथ भी जाना चाहती हूं। पर वहां भी कुछ सालों पहले कुदरत अपना कहर दिखा चुकी है, जिसकी वजह से वहां भी काफ़ी कुछ नष्ट हो चुका है। अब देखतें है भविष्य में क्या होता है। पहले तो कोरोना कहीं जाए, तब ही हम कहीं जा पाएंगे।। •| संक्षिप्त निबन्ध |•
विषय - जिन स्थानों पर आप जाना चाहते हैं।

इस कोरोना काल में जहां घर से निकलना लगभग बंद हो गया, वहां आज मुझे उन जगहों
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile