Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भालचन्द्र नेमाड़े Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भालचन्द्र नेमाड़े from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भालचन्द्र नेमाड़े.

    PopularLatestVideo

Shravan Goud

वन्‍दहुं विनायक, विधि-विधायक, ऋद्धि-सिद्धि प्रदायकम्। गजकर्ण, लम्बोदर, गजानन, वक्रतुण्ड, सुनायकम्॥ श्री एकदन्त, विकट, उमासुत, भालचन्द्र भजाम

read more
गजाननं भूत गणादि सेवितं,
कपित्थ जम्बू फल चारू भक्षणम्।
उमासुतं शोक विनाशकारकम्
नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम्॥
ॐ गंग गणपतेय नम:
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
सर्व विघ्नविनाशाय सर्वकल्याण हेतु।
पार्वती प्रिय पुत्राय गणेशाय नमो नमः
🙏 वन्‍दहुं विनायक, विधि-विधायक, ऋद्धि-सिद्धि प्रदायकम्। गजकर्ण, लम्बोदर, गजानन, वक्रतुण्ड, सुनायकम्॥ श्री एकदन्त, विकट, उमासुत, भालचन्द्र भजाम

Poetry with Avdhesh Kanojia

गणपति वन्दन ------------------ जय गजबदन जय गौरीनन्दन शंकर सुत जय विघ्नहरण। जय जय असुरारी जय भयहारी जय मंगलमय कल्याणकरण।। जय ओजस्वी अद्विती #कविता

read more
गणपति वन्दन
------------------
जय गजबदन जय गौरीनन्दन
शंकर सुत जय विघ्नहरण।
जय जय असुरारी जय भयहारी 
जय मंगलमय कल्याणकरण।।

जय ओजस्वी अद्वितीय तेजस्वी
परम शांत जय गणनायक।
अतुलनीय छवि भालचन्द्र जय
स्कलपूज्य जय वरदायक।।

अभय प्रदाता जय सुख दाता
जय परब्रह्म जय अविनाशी ।
परम शान्त सुखराशि गजानन
एकदंत सब घट वासी।।

जय चर्चित चंदन प्रभु तव वन्दन
धूम्रवर्ण जय पाप शमन।
सकल जीव तव सुत शिवनंदन
चरण कमल शत कोटि नमन।।

✍️अवधेश कनौजिया© गणपति वन्दन
------------------
जय गजबदन जय गौरीनन्दन
शंकर सुत जय विघ्नहरण।
जय जय असुरारी जय भयहारी 
जय मंगलमय कल्याणकरण।।

जय ओजस्वी अद्विती

Poetry with Avdhesh Kanojia

#GaneshChaturthi #ganpati #गणेशचतुर्थी #धर्म #आस्था #dharm poetry गणपति वन्दन ------------------ जय गजबदन जय गौरीनन्दन शंकर सुत जय विघ्नहर

read more
गणपति वन्दन
------------------
जय गजबदन जय गौरीनन्दन
शंकर सुत जय विघ्नहरण।
जय जय असुरारी जय भयहारी 
जय मंगलमय कल्याणकरण।।

जय ओजस्वी अद्वितीय तेजस्वी
परम शांत जय गणनायक।
अतुलनीय छवि भालचन्द्र जय
स्कलपूज्य जय वरदायक।।

अभय प्रदाता जय सुख दाता
जय परब्रह्म जय अविनाशी ।
परम शान्त सुखराशि गजानन
एकदंत सब घट वासी।।

जय चर्चित चंदन प्रभु तव वन्दन
धूम्रवर्ण जय पाप शमन।
सकल जीव तव सुत शिवनंदन
चरण कमल शत कोटि नमन।।
 #ganeshchaturthi #ganpati #गणेशचतुर्थी #धर्म #आस्था #dharm #poetry 
गणपति वन्दन
------------------
जय गजबदन जय गौरीनन्दन
शंकर सुत जय विघ्नहर

Vikas Sharma Shivaaya'

🇨🇮आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇨🇮 🇨🇮भगवान गणेश को प्रथमपूज्य देवता माना गया है- उनके नाम के स्मरण मात्र से ही वे जीवन के सभी #समाज

read more
🇨🇮आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇨🇮
🇨🇮भगवान गणेश को प्रथमपूज्य देवता माना गया है- उनके नाम के स्मरण मात्र से ही वे जीवन के सभी कार्य बिना किसी विघ्न-बाधा के संपन्न करते है...
🇨🇮गणेशजी के अनेक नाम हैं लेकिन ये 12 नाम प्रमुख हैं🇨🇮
विद्यारम्भ तथा विवाह के पूजन के प्रथम में इन नामो से गणपति की अराधना का विधान है
1- सुमुख-अर्थात सुन्दर मुख वाले।
2- एकदन्त-अर्थात एक दांत वाले।
3- कपिल-अर्थात कपिल वर्ण के।
4- गजकर्ण-अर्थात हाथी के कान वाले।
5- लम्बोदर-अर्थात लम्बे पेट वाले।
6- विकट-अर्थात विपत्ति का नाश करने वाले।
7- विनायक-अर्थात न्याय करने वाले।
8- धूम्रकेतु-अर्थात धुये के रंग वाली पताका वाले।
9- गणाध्यक्ष-अर्थात गुणों के अध्यक्ष।
10- भालचन्द्र-अर्थात मस्तक में चन्द्रमा धारण करने वाले।
11- गजानन-अर्थात हाथी के समान मुख वाले।
12- विघ्ननाशन-अर्थात विघ्नों को हरने वाले🇨🇮

🇨🇮विष्णु सहस्रनाम(एक हजार नाम) आज 431 से 441 नाम
431 अनर्थः जिनका कोई प्रयोजन नहीं है
432 महाकोशः जिन्हे महान कोष ढकने वाले हैं
433 महाभोगः जिनका सुखरूप महान भोग है
434 महाधनः जिनका भोगसाधनरूप महान धन है
435 अनिर्विण्णः जिन्हे कोई निर्वेद (उदासीनता) नहीं है
436 स्थविष्ठः वैराजरूप से स्थित होने वाले हैं
437 अभूः अजन्मा
438 धर्मयूपः धर्म स्वरुप यूप में जिन्हे बाँधा जाता है
439 महामखः जिनको अर्पित किये हुए मख (यज्ञ) महान हो जाते हैं
440 नक्षत्रनेमिः सम्पूर्ण नक्षत्रमण्डल के केंद्र हैं
441 नक्षत्री चन्द्ररूप🇨🇮

🇨🇮🙏बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय🌹🇨🇮

©Vikas Sharma Shivaaya' 🇨🇮आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇨🇮
🇨🇮भगवान गणेश को प्रथमपूज्य देवता माना गया है- उनके नाम के स्मरण मात्र से ही वे जीवन के सभी

Vikas Sharma Shivaaya'

✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️ श्री गणेश जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई ,भगवान श्री गणेश जी के आशीर्वाद आप की सभी मनोकामना पूर्ण हों,श्री गणेश जी सभी वि #समाज

read more
✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️

श्री गणेश जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई ,भगवान श्री गणेश जी के आशीर्वाद आप की सभी मनोकामना पूर्ण हों,श्री गणेश जी सभी विघ्न हरे, आपको एवं आप के परिवार को मंगलमय हों -जय गणेश श्री गणेश! 


भालचन्द्र-भगवान गणेश का मस्तक बड़ा है-यह बताता है कि इंसान को अपनी सोच को हमेशा बड़ा रखना चाहिए, तभी वह अपना मुकाम हासिल कर सकता है,छोटी सोच इंसान को आगे बढ़ने नहीं देती...,

कपिल-गणपति बप्पा की आंखें छोटी है-छोटी आंख का मतलब होता है कि हर चीज का गहराई से अध्यन करें और उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाए, ऐसा व्यक्ति जीवन में कभी धोखा नहीं खाता और फैसला बिल्कुल सही फैसला लेता है...,

गजकर्ण-भगवान गणेश के कान सूप की तरह बड़े हैं-बड़े कान चौकन्ना रहने का संकेत देते हैं तथा यह भी शिक्षा देते हैं कि आप वही सुनें जो आपको ज्ञान देता हो, बेकार और बुरी बातों को कान तक पहुंचते ही बाहर कर दें...,

लंबोदर-भगवान गणपति की सूंड हमेशा हिलती रहती है। इसका मतलब होता है कि जीवन में हमेशा एक्टिव रहना चाहिए,जो व्यक्ति जीवन में एक्टिव नहीं रहता, सफलता उसे हमेशा देरी से मिलती है। एक्टिव रहने से कभी भी गरीबी और दुखों का सामना नहीं करना पड़ता...,

विकट-भगवान गणेश का पेट बहुत बड़ा है और यह खुशहाली का प्रतीक माना जाता है,बड़े पेट का मतलब है कि अच्छी और बुरी बातों का समझें अर्थात उनको सही पचा लें और फिर अपना निर्णय दें। जो व्यक्ति भोजन के साथ सभी बातों को पचा लेता है वह हमेशा खुशहाल रहता है...,

विघ्नविनाशक-(एकदंत गणपति बप्पा)-एक बार परशुराम और भगवान गणेश की लड़ाई हुई ,इस लड़ाई में परशुराम ने अपने फरसे से भगवान गणेशा का एक दांत काट दिया और उन्होंने उसी टूटे दांत से पूरा महाभारत ग्रंथ लिख दिया। एक दांत होने की वजह से भगवान गणेश का नाम एकदंत भी है। एकदंत से यह शिक्षा मिलती है कि हमको हर चीज का सदुपयोग करना चाहिए, जीवन में हर चीज आपके काम आ सकती है...,

विनायक-(बप्पा का प्रिय मोदक)-भगवान गणपति का प्रिय भोग मोदक है। मोदक का अर्थ है कि आनंद देने वाला, जिसमें आनंद मिलता हो। साथ ही मोदक मान का प्रतीक है, इसलिए उसे ज्ञानमोदक भी कहते हैं। मोदक को ज्ञान का प्रतीक माना गया है। जिसका अर्थ है कि हमेशा सात्विक और शुद्ध होना चाहिए, जिससे वह जीवन का आनंद ले सके।

धूम्रकेतु-भगवान का के शस्त्र का नाम कुल्हाडी है,कुल्हाड़ी से गणपति ने कई राक्षसों का अंत किया है। हाथों में कुल्हाड़ी दर्शाती है कि वह सभी बंधनों से मुक्त हैं,अगर मनुष्य चाहे तो वह भी ऐसा कर सकता है, वह क्रोध, लालच और बुराइयों को काट सकता है...,

गणाध्यक्ष-(भगवान गणपति का मूषक)-भगवान गणेश का वाहन मूषक अर्थात चूहा है, गणेशजी ने चूहे को अपना वाहन बनाया है इसका अर्थ यह है कि मनुष्य को अपनी इच्छाओं पर सवारी करनी चाहिए। तभी जीवन में उसको सफलता मिलती है और चूहे की तरह अपना रास्ते पर आगे बढ़ते रहते हैं, ना कि उसके विपरित। चूहे की सवारी दर्शाती है कि वह अपनी सभी इच्छाओं में निपुण है...,

सुमुख -भगवान गणेश अपने एक हाथ से सभी को आशीर्वाद देते हैं,वह प्रथम पूजनीय हैं और ज्योतिष में इनको केतु का देवता माना जाता है और जो भी संसार के साधन हैं, उनके स्वामी श्री गणेशजी हैं। वह हमेशा ज्ञान और सुख व शांति का आशीर्वाद सभी को देते हैं। वह जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं और सभी की मनोकामना पूरी होने का आशीर्वाद भी देते हैं।

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!
🌹सुप्रभात🙏 
"🔱विकास शर्मा'शिवाया '"🔱
जयपुर-राजस्थान

©Vikas Sharma Shivaaya' ✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️

श्री गणेश जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई ,भगवान श्री गणेश जी के आशीर्वाद आप की सभी मनोकामना पूर्ण हों,श्री गणेश जी सभी वि
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile