Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रत्युत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रत्युत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रत्युत.

    PopularLatestVideo

Anjali Raj

जीवन ने हर वाद विवाद में चुप रहना समझाया
प्रत्युत्तर से दोषों का आरोपण कब रुक पाया #अंजलिउवाच #YQdidi #वादविवाद #दोषारोपण #चुप #प्रत्युत्तर

Yogesh Khatodiyaa

- माधोवेणी नदी पर एक मित्रबंधु को दिया गया प्रत्युत्तर - योगेश खातोदिया #story

read more
बड़ा है ना तू ?
तू ही मुझे बतला,
यूँ बातों बातों में मेरा न मन सहला ,
क्या गंगा की धाराएं बेजान है ??
उनकी राह में न कोई मकान है ??
फिर क्यों ये माधोवेणी ही सहम सी जाती है , 
उद्गम तो होता है कहीं से लेकिन वही से क्यों न बह पाती है ? 
वो नदी नदी ही क्या जो बाधाओँ का सामना न करे 
लेकिन एक माँ करे भी क्या जब , 
बेटी का गला घोंटा जाता है और वो कह भी ना पाती है ।
                    😢योगेश खातोदिया - माधोवेणी नदी पर एक मित्रबंधु को दिया गया प्रत्युत्तर - योगेश खातोदिया

mummy_s_prince

नमस्कार, आज बहुत समय के बाद एक ऐसे विचार ने मुझे इस कद़र विचलित कर दिया है कि बस उसी विचार पर विचार कर रहता । हूं। मेरा सवाल आप सबसे है क्य #सत्य #कर्म #आदत #रास्ता #मंजिल #बदलाव #सोच #रास्तानहींमिलता

read more
आजकल मंजिले को अपना वह रास्ता मिल नहीं रहा,
क्या करे अब हर कोई अपनी मंजिले जो बदल है रहा।
बरसों पहले जो मंजिल सबने तय की थी वो नहीं रही,
शायद सबकी जरूरतें अब पहले जैसी निश्चिंत नहीं रही।
 नमस्कार,

आज बहुत समय के बाद एक ऐसे विचार ने मुझे इस कद़र विचलित कर दिया है कि बस उसी विचार पर विचार कर रहता ।
हूं। मेरा सवाल आप सबसे है क्य

Buddhi Prakash Jangid

* नैवाकृतिः फलति नैव कुलं न शीलं * * विद्यापि नैव न च यत्नकृतापि सेवा * * भाग्यानि पूर्वतपसा खलु संचितानि * *काले फलन्ति पुरुषस्य यथैव वृक् #ज़िन्दगी

read more
नैवाकृतिः फलति नैव कुलं न शीलं 
विद्यापि नैव न च यत्नकृतापि सेवा 
भाग्यानि पूर्वतपसा खलु संचितानि 
 काले फलन्ति पुरुषस्य यथैव वृक्षाः ।

©Buddhi Prakash Jangid * नैवाकृतिः फलति नैव कुलं न शीलं *
* विद्यापि नैव न च यत्नकृतापि सेवा *
* भाग्यानि पूर्वतपसा खलु संचितानि *
 *काले फलन्ति पुरुषस्य यथैव वृक्

Saket Ranjan Shukla

ईर्ष्या के वश में हो तुम..! कुछ कठिन शब्दार्थ 👇🏻 1) ईर्ष्यावश :— ईर्ष्या/जलन के वश में(out of jelousy) 2) बुद्धिहीन :— बेवकूफ, जिसमें बुद्धि #people #Challenge #hindipoetry #शायरी #jealousy #calmness #my_pen_my_strength #स्याहीकार

read more
ईर्ष्या के वश में हो तुम 

और अधिक ख़ून तो अपना जलाऊँगा नहीं,
तुम्हें तुम्हारी ही हदें फ़िर से समझाऊँगा नहीं,

तुम बस ईर्ष्यावश मुझसे उलझना चाह रहे हो,
तुम्हारी चुनौतियों पे मैं गौर भी फ़रमाऊँगा नहीं,

बुद्धिहीनों सा जो व्यवहार कर रहे हो तुम निरंतर,
माफ़ करना मगर अति, माफ़ भी कर पाऊँगा नहीं,

तुम खो चुके हो ख़ुद को भी, मुझ सा बनने के लिए,
तुम्हें कोई प्रत्योत्तर दे, मैं तुम्हारे हौसले बढ़ाऊँगा नहीं,

हज़ार उपाय हैं “साकेत" के पास तुमसे निपटने के लिए,
लेकिन कदाचित मैं मेरी दृष्टि में मेरा स्तर गिराऊँगा नहीं।

IG:— @my_pen_my_strength

©Saket Ranjan Shukla ईर्ष्या के वश में हो तुम..!
कुछ कठिन शब्दार्थ 👇🏻
1) ईर्ष्यावश :— ईर्ष्या/जलन के वश में(out of jelousy)
2) बुद्धिहीन :— बेवकूफ, जिसमें बुद्धि

Shree

.....शुभ प्रभात.... 🌼🌼🌼🌼🌼 उन्मुक्त मृगतृष्णा से, निर्मल चित्त लिए नयन ठसाठस स्नेह अविराम से, पसार आंचल नित अनुनय करें, #Conversation #Motivation #Morning #yqdidi #yqhindi #a_journey_of_thoughts #unboundeddesires

read more
उन्मुक्त मृगतृष्णा से,
निर्मल चित्त लिए 
नयन ठसाठस 
स्नेह अविराम से,
पसार आंचल 
नित अनुनय करें,
हृदय संधि रखें‌ 
स्वप्नों के प्रत्युत्तर को
अभिज्ञ अवनि
अनन्या बैठ वहीं
निहारे एकटक 
अब अंबर को,
समरस हो प्रश्न 
अभिव्यक्ति करें,
प्रखर संवाद करें 
रश्मिरथी से। .....शुभ प्रभात....
🌼🌼🌼🌼🌼
उन्मुक्त मृगतृष्णा से,
निर्मल चित्त लिए 
नयन ठसाठस 
स्नेह अविराम से,
पसार आंचल 
नित अनुनय करें,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile