Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गौरतलब है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गौरतलब है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गौरतलब है.

    PopularLatestVideo

Akshit Ojha

#cinemagraph #लिखने वाले पर गौर नही करता, लिखा कैसा है वो गौरतलब है #yourquote #yourquotebaba #yourquotedidi #aksh thoughts minequo #minequote

read more
लगाव है मुझको भी बहुत ,मगर सिर्फ और सिर्फ डायरी से 

मोहब्बत आज भी करता हूं बेशक ,लेकिन शायर से नहीं शायरी से  #cinemagraph 
#लिखने वाले पर गौर नही करता, लिखा कैसा है वो गौरतलब है 
#yourquote 
#yourquotebaba 
#yourquotedidi 
#aksh 
#thoughts 
#minequo

BASANT SHARMA

📢 📢 गौरतलब है 📢 📢 परीक्षा के नतीजे महज अंको का खेल हैं, मेहनत और जुनून से कोई भी अपने अंक बदल सकता है,10 वी /12 वी में वे कैंडिडेट जो पास न #शायरी #मेरे_अनकहे_अल्फाज़

read more
mute video

vishnu prabhakar singh

नैतिकता के मानव कण से निकल कर वापस आओ ऐसा करने से कुछ को ज्यादा विस्मय नहीं होगा। क्या होना चाहिए ये नहीं आता है कवि लायक तो बनो अपने पे भरो #Inspiration #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #मतहोनेदो #विप्रणु

read more
आप मन के विरुद्ध भी व्यवहारिक रहिये
कविता आपके हृदय में रहेगी
कहानी जुबान पर
शब्द रक्त में बहेगा
भाषा आँखों की होगी
कलम हाँथ होगा
रचना आत्मा होगी।
आप सत्य के ऊँचे कगार से पहरा लगाइये
मौकापरस्त झूठ निवेदन नहीं जानता
असत्य, सत्य का हत्यारा है....
एक रूप रखिये सरलता होगी
परिणाम क्या होगा?
यह प्रश्न एक दृष्टिकोण है
आपका हर आचरण 
जो दूसरों को आपके प्रतिकूल अवसर देता है
उसे परिणाम समझ कर करें,
इससे आपकी दुनियां की समझ बनेगी,
यह जो दुनियां की समझ है ना इसके बहुत रंग हैं
कुछ मानवीयता के आधार पर कच्चे हैं
अब पेट के बीच यह मानवता कहाँ से आ गई
तो भाई ऐसा करो,
एक क्षण के लिए,
(पूरी रचना अनुशीर्षक में है) नैतिकता के मानव कण से निकल कर वापस आओ
ऐसा करने से कुछ को ज्यादा विस्मय नहीं होगा।
क्या होना चाहिए ये नहीं आता है
कवि लायक तो बनो
अपने पे भरो

Upendra Dubey

एनसीएल महिला कर्मियों ने कोल इंडिया अंतर कंपनी प्रतियोगिता में लहराया परचम इंटरकंपनी भारोत्तोलन एवम शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता 2022 में गोल्ड #ज़िन्दगी

read more
एनसीएल महिला कर्मियों ने कोल इंडिया अंतर कंपनी प्रतियोगिता में लहराया परचम

इंटरकंपनी भारोत्तोलन एवम शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता 2022 में गोल्ड सहित जीते कई मेडल

भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की महिला कर्मियों ने कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित अंतर कंपनी भारोत्तोलन एवम शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता 2022 में अपना परचम लहराया है |

इस प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 27 अप्रैल तक कोलकाता में किया जा रहा जिसमें कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों एवं सिंगरेनी कोलफील्ड्स लिमिटेड में कार्यरत महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं |

प्रतियोगिता के दौरान एनसीएल से डॉ. नाहिद नसीम, श्रीमती इन्दु बाला एवं श्रीमती ममिता सिंह ने पॉवरलिफ्टिंग में अपनी अपनी श्रेणी में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक तथा याशिका कुजूर ने कांस्य पदक जीता | प्रतियोगिता अभी भी चल रही है जिसमें पुरुष खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे |

गौरतलब है कि एनसीएल में खेलों के प्रति कर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेल संबंधी मजबूत आधारभूत ढांचे को तैयार किया गया है | इसके साथ ही वर्ष भर अनेक खेल प्रतियोगिताओं जैसे क्रिकेट, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, कैरम, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, भारोत्तोलन एवम शरीर सौष्ठव इत्यादि का आयोजन किया जाता है जिसकी चलते एनसीएल कर्मी अंतर कंपनी व अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं |

©Upendra Dubey एनसीएल महिला कर्मियों ने कोल इंडिया अंतर कंपनी प्रतियोगिता में लहराया परचम

इंटरकंपनी भारोत्तोलन एवम शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता 2022 में गोल्ड

#maxicandragon

#हर_घर_अफगान जब अफगानिस्तान के एक सांसद नरेंद्र सिंह खालसा भारत एअरलिफ्ट होकर आए, तो फूट फूट कर रो पडे, कहा सब खत्म हो गया, सब कुछ, जो भी 2 #Help #Sadharanmanushya

read more
No one helped me at the time  #हर_घर_अफगान

जब अफगानिस्तान के एक सांसद नरेंद्र सिंह खालसा भारत एअरलिफ्ट होकर आए, तो फूट फूट कर रो पडे, कहा सब खत्म हो गया, सब कुछ, जो भी 20साल मे बनाया सबकुछ, जीरो हो गया 

वो तो मन ही मन शुक्र गुजर है भारत सरकार के, और भारतीय फौज के कि दूसरी जिंदगी एअरलिफ्ट कर के ही सही पर मिली तो 
जीरो को फिर लाख बना दूंगा

लेकिन गौरतलब है क्या हर किसी को ऐसा मौका मिलता हैं या मिलेगा? 
आज बात वो नहीं के ये किस्सा अफगानिस्तान का है या कोई बडी घटना है
ऐसी लाचारी एक न एक दिन हमारे समाज पडोस या हर घर में है, जब कोई एक परिवार या कोई व्यक्ति असहायता का शिकार न होता हो

तब कोई सरकार या विमान उसे एअरलिफ्ट नहीं करती 
वो देखता है ताकता है,  इंतजार करता है कुढता है और हारता हैं 
क्योंकि एक हारा व्यक्ति हारता नहीं बस नष्ट होता है 
उसकी आखिरी चाहत बस वो एअरलिफ्ट ही होती है
ताकि वो शून्य को असंख्य बना सके

समाज में हर घर अफगान है, और हर उस अफगानी को एअरलिफ्ट करना होगा वरना वो मारा जाएगा 
और ये लोभी लालची निर्दयी समाज अपनी असंवेदनशीलता  
के कारण उस व्यक्ति का खूनी कहलाएगा
खूनी दो है, एक जिसने मारा और दूसरा जिसने नही बचाया

#Sadharanmanushya

©#maxicandragon #हर_घर_अफगान

जब अफगानिस्तान के एक सांसद नरेंद्र सिंह खालसा भारत एअरलिफ्ट होकर आए, तो फूट फूट कर रो पडे, कहा सब खत्म हो गया, सब कुछ, जो भी 2

KP EDUCATION HD

आवेदन पत्र को सबमिट करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आने वाली 23 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट - rpsc.rajasthan.gov.in #न्यूज़

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile