Nojoto: Largest Storytelling Platform

New छांव Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about छांव from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, छांव.

    PopularLatestVideo

Vijender Mev

#मांवां ठंडीयां छांवां #कविता

read more
mute video

Poonam Mehta

मावां ठंडियां छांवां

read more
mute video

Poonam Mehta

मांवाँ ठंडियाँ छांवाँ....🌺🌷🌺🌷🌺

read more
मां है ठंडी छांव रे
इस बिन सुना गांव रे
मां जैसा ना प्यारा कोई 
ना इसके जैसा सहारा कोई
मां का सब सत्कार करो 
मां से तुम प्यार करो

बच्चे को सुला सूखे पर 
खुद गीले में सो जाती है
बच्चे की वह खड़़ी राह निहारे 
 देहरी पर रात बिताती हैं
अपने रोते बच्चे को
मीठे बोलों से बहलाती हैं

उसको ना तुम तड़पाओ रे
ममता का उसकी रख लो मान
दुख देकर उसको ना तुम
कोई ऐसा कहर कमाओ रे

मां के पैरों में जन्नतें
एक जन्म में फिर ना मिलती
चाहे कर लेना लाख तुम मन्नतें
आओ करें सत्कार जननी का
पालें बस प्यार जननी का

सेवा सत्कार समर्पण से 
खुश रखने अपनी मांओं को
मां के संग सदा हम रह लें
ना तरसाए ठंडी छांव को मांवाँ ठंडियाँ छांवाँ....🌺🌷🌺🌷🌺

Nilam Agarwalla

तेरी नेह की छांव में, बैठे रहें यूं ही उम्र भर।
तेरे जुल्फ के गांव में,खोए रहें यूं ही उम्र भर।
तेरी बेतुकी बातों को,बस बैठे बैठे सुनते रहें
तेरी आंखों की झील में, डूबे रहें यूंही उम्र भर।।

©Nilam Agarwalla #छांव

Raviraaj

पिता की हो, पेड़ की हो
पति की हो, पत्नी को हो,
या प्रेमिका की जुल्फों की हो।
छांव में रहने की तमन्ना मत रखो।।

©Raviraaj #छांव

Manmohan Dheer

छांव

read more
इम्तिहानों भरी मेहनकश ज़िंदगी में
तू घनी शीतल मीठी सी छांव है
ये दुनिया के दावे और हक़ीक़तें
सिमट के तुझमें जैसे बड़ा गाँव है
.
शुभकामनाओं सहित 🙏 छांव

Deep Patel

@छांव

read more
ये घनी छांव भी शज़िश है किसी दुश्मन की,

मुझको मालूम था तुम लोग ठहर जाओगे! @छांव

तृप्ति

#छांव

read more
मैं वो छांव हूं  जो अक़्सर 
धूप में याद आ जाया करती हूं..
ये आदत में शुमार है मेरे
 मैं साया बन साथ देती हूं !!
ये मायने नहीं रखता कि 
मैं पास हूं या दूर उस से...
मैं ये सोच कर खुश हूं कि 
उसके जहन में रहा करती हूं !!

©तृप्ति #छांव

Neophyte

छांव!

read more
अपनी कीमतों से नीचे गिर कर बिका
तू मुझपे वक़्त न लगा,तू मुझपे दांव न लगा

अब तो दिल पर ज़ख्म की जगह नही बची
मेरे क़ातिल तू कही और घाव न लगा

इस दरिया का हौसला देख के डर
इस तूफान के बीच अपनी नाव न लगा

धूप ऐसी की बदन पर दरारे पड़ जाए
सफ़र ऐसा की नसीब छांव न लगा

 -(क्षत्रियंकेश) छांव!

Chanchal Hriday Pathak

देखिए शहरों  में  अब वो  ठहराव  कहां है?
है  धूप  बहुत  तेज़ अब वो छांव  कहां   है?

फूलों  को  भी  तो  रौंदते  हैं  लोग  देखिए,
अब  देखते  नहीं  हैं  कि वो  पांव  कहां  हैं?

अब पूछता  है कौन यहां हाल किसी  का,
इंसानियत  की बात  अब वो भाव कहां है?

अपने ही  अब  लगे हैं  अपनों  को  मारने,
अब इससे बड़ा तुम कहो वो घाव कहां है?

सब आ गए हैं जद में सब हो गए फरेबी,
चंचल* शराफतों के अब वो गांव कहा हैं?

©Chanchal Hriday Pathak #छांव
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile