Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सर्फ बनाने की सामग्री Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सर्फ बनाने की सामग्री from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सर्फ बनाने की सामग्री.

    PopularLatestVideo

zईशान जब्बार

#वर्तमान में नेता बनने की सामग्री #कविता

read more
नेता बनाने की पंक्ति ।
तुम भी देखो ज़रा , क्या हवा चल रही ।
है धुंआ तो कहि , आग भी जल रही ।
दुश्मनो से ये कह दो , की ठहरे ज़रा ।
इंसा मुझमे अभी ,जी रहा है कहि ।

हद को टुडू मरोडू , इंसान की ।
मुझमे राछस अभी जन ,रहा है कोई ।
फिर दिखाऊँगा ,धर्मो की पैरवी । 
फिर चलूँगा डगर , राछसो के तभी ।

मुझको उत्पात में , फिर मज़ा आएगा ।
हर ज्ञानी भी ,तलवो पे झुक जाएगा ।
ठोकरों पर रहेगी , अदालत सभी ।
तब कहि नेता , मैं कहलाऊँगा । #वर्तमान में नेता बनने की सामग्री

Sachin Pathak

शायरी की सामग्री और विधि। #story

read more
शायरी बनाने की विधी।

पतीले में थोड़ा सा ग़ालिब लें,
अब उसमें मीर और गुलज़ार क पेस्ट डालें,
दो -दो चम्मच आशिक़ी, और दर्द मिलाएं,
अब थोड़ी देर तक शौहरत की आग पर रखें,
और तब तक भूने, जब तक गुलाबी मोहब्बत भूरी न हो जाये।
अब उसे तब तक ठंडा होने दे, जब तक गरीबी और लाचारी की खुशबु आने लगे।
अब एक पैन में बेवफाई के तेल डालके गर्म करें,
उसमे एक एक चम्मच राजा, रंक, फ़क़ीर, डालें।
अब उसमें आंसुओं क छौंक दें।
अब ये मिश्रण उपर की गरीबी के साथ मिलाएं,


 ली जिए आपकी ताजा ताजा शायरी तैयार है। शायरी की सामग्री और विधि।

Digvijay Singh

बहाने बनाना #विचार

read more
mute video

Nitesh Jawa

राहत सामग्री

read more
पके पकाएं भोजन की लागत ज्यादा और उस 
भोजन के ताजा रहने की अवधि कम होती हैं ! 
राहत में भोजन बांटने से अच्छा होगा कि आप 
लोग एक छोटा राशन सामग्री का किट बांटे ! 
जो पके भोजन के मुकाबले ज्यादा अवधि तक 
चल सके व भोजन से कम लागत का होगा ! 
जिसमे करीब 10 से 15 दिन की जरूरी सामग्री 
आ जाएं और आपको रोज रोज बांटने की भी जरूरत नही होगी !
जनहित में जारी
नितेश जावा राहत सामग्री

Anjali Sharma

बस तुझे सिर्फ तुझे अपना बनाने की चाहत है 😍 #Shayari

read more
mute video

Gree Meena

जो मजा खुद की पहचान बनाने में है, वो किसी की परछाई बनने में नहीं ! #nojotophoto #विचार

read more
 जो मजा खुद की पहचान बनाने में है, वो किसी की परछाई बनने में नहीं !
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile