Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हमारा घर हमारा विद्यालय Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हमारा घर हमारा विद्यालय from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हमारा घर हमारा विद्यालय.

    PopularLatestVideo

Dipti Singh Diya

विद्यालय शिक्षा का घर है
शिक्षा का देती अवसर है
बच्चों को शिक्षा मिलती है 
गुरूजन को मिलता आदर है

होते हैं अनगढ़ मिट्टी से
बच्चे जब विद्यालय आते
निर्माण गुणों का होता है 
पढ़ते जब ज्ञान का अक्षर हैं 

सदभावपूर्ण परिवेश मिले
तो प्रतिभा पुष्पित होती है 
इस उपवन का हर पुष्प खिले
ये जिम्मेवारी इन पर है

शिक्षा आवश्यक होती है 
जीवन पथ सुगम बनाने को
उर आलोकित है ज्ञान 'दिया'
गुरूओं का ये ॠण हम पर है
-Dipti #विद्यालय #शिक्षा का #घर है 
#nojoto 
#nojotohindi

Vaibhav Kandpal

हमारा घर... #Quote

read more
पहाड़ भी हमारे अब परेशान से हैं,

कुछ हैं खण्डहर, कुछ मकान से हैं...

वैभव काण्डपाल... हमारा घर...

Rupam singh

हमारा घर

read more
एक घर बनाना चाहती हूं 🏠
जिसके दरवाजे पर
आपका नाम हो ❤️

©Rupam singh हमारा घर

Manya Parmar

हमारा घर। #Poetry

read more
Manya Parmar ✨

©Manya Parmar हमारा घर।

Rakhi Raj

#हमारा पुराना घर

read more
पापा, चाचा, भैया  हम सबका बचपन बीता जहाँ पर 
प्यारी प्यारी यादों का केंद्र" हमारा पुराना घर "
बचपन में चढ़ के घर की छत पर 
आसमान में उड़ते जहाज को हाथ हिलाते थे 
छम छम बरसते बारिश के पानी में 
कागज की नांव चलाते थे 
होता था खजाना बाबा के थैले में वो ज़ब भी घर को आते थे 
खिला पिला के बाबा हमको, बैठा कर कंधे पर अपने 
दुनियां भर की सैर कराते थे 
स्कूल जाने के नाम पर मैं मुँह बनाता था 
बाकी बच्चों की तरह स्कूल मुझे भी कम ही भाता था 
रोज बना कर नया बहाना मैं घर को भाग आता था 
हुए परेशान मुझसे पापा.. 
फिर हुआ एडमिन दूर स्कूल में, 
तब कोइ बहाना काम नी आते थे 
क्योंकि रोज अपनी साइकल पर बैठा 
पापा मुझे स्कूल छोड़ कर आते थे 
वो सुकून कहाँ अब नींद में 
जो खुले आसमान के नीचे सोने में पाते थे 
कभी छेड़ते, कभी डांटते, कभी चाचा मुझे लाड लड़ाते थे 
जुगनुओं से चमकते तारों की छाँव में हम 
बतियाते बतियाते सो जाते थे 
सुबह बड़े से पतीले में माँ ओर चाची चाय बनाती 
एक साथ बैठा कर सबको चाय पिलाती 
अब जो हम बड़े हो गये, बाबा का कंधा, पापा की साइकल, कागज की नाव, सब पीछे रह गये 
सबके बन गये नए नए घर अकेला रहा गया "हमारा पुराना घर " #हमारा पुराना घर

Dalveer Singh

#हमारा घर Lohit Tamta #कविता

read more
हमारा घर छोडकर जाना  
पराए शहर में बस जाना 

अंजान लोगों के बीच रहना 
अपनो को याद करते रहना 

चाह कर भी अपने दोस्तों से बात ना कर पाना 
हमारा दिल करता है अपने गांव में फिर से जाकर बस जाना 

मगर भविष्य की चिंता आगे बढ़ते जाना 
फिर से लौट कर वापस गांव आना 

वही प्यार वही मस्ती दुबारा दोस्तों के साथ करना 
कुछ दिन बाद छुट्टी के दिन ख़त्म हो जाना   

फिर से पराए शहर वापस लौट जाना 
हमारा घर छोडकर जाना 

पराए शहर में बस जाना
पराए शहर में बस जाना।

©Dalveer Singh #हमारा घर 
  Lohit Tamta

Alok Kumar

विद्यालय #Poetry

read more
mute video

Writer Ganpat Singh

@विद्यालय #विचार

read more
mute video

vijay Avsm Poetry

विद्यालय #जानकारी

read more
विद्यालय ऐसा जिसमे खिल रही ज्ञान और संस्कारो की फुलवारी है।
अनुभवी अध्यापको और नयी टेक्नोलोजि द्वारा मिल रही बच्चो को शिक्षा सारी है।

©vijay Avsm Poetry विद्यालय

ranjit Kumar rathour

कहा गया हमारा घर #मेरा और हमारा घर #आज मेरी कल तेरी बारी #कविता

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile