Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लक्षणा शब्द शक्ति मराठी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लक्षणा शब्द शक्ति मराठी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लक्षणा शब्द शक्ति मराठी.

    PopularLatestVideo

Tara Chandra

रात की तन्हाई  रात काली ही ठीक है
.
.
वरना लोग बहुत
दूर-2 तक की सोचते हैं।


.

©Tara Chandra Kandpal #लक्षणा

अविरल अनुभूति

शब्द शक्ति #कविता

read more
पहचान विकारों को अपने, नित सहज मै खुद को करता हूं।
क्रोध लोभ अहम ना आए ईश्वर से विनती करता हूं।।
शब्द ही धन शब्द ही वैभव शब्दों का सम्मान है ये।
ये शब्द ही मेरी पूंजी है, इनकी ही नुमाइश करता हूं।।

अविरल विपिन शब्द शक्ति

Kunal Salve

शब्द बोलून दाखवले पाहिजेत 
म्हणूनच ती बोलून गेली मला शेवटचं 
तुझ्यासाठी मी ऊन,वारा,पाऊस असेल 😶 ! #शब्द #अस्तित्व1 
#मराठी

balaji boinwad

मराठी राजभाषा दिवस दोन शब्द मराठी भाषेविषयी

read more
भाषा 

देह हाची मार्ग! कार्य सिद्धीचे!!
हत्यार बुद्धीचे! या जीवनी!!
भाषा ही पद्धती! वैचारिक वैकुंठाचा!!
ज्ञाती अज्ञात व्रण! ब्रम्हांडाचे!!

©अवधूत बालाजी मराठी राजभाषा दिवस
दोन शब्द मराठी भाषेविषयी

Aditya Kumar Bharti

#power_of_words #शब्द शक्ति

read more
शब्दों से घाव है शब्दों से ही है मरहम।
शब्द से तुम और मैं बनें और शब्द बनाये तुम और मैं को हम।।

आदित्य कुमार भारती #power_of_words #शब्द शक्ति

Ek villain

#शब्द की शक्ति #ditch

read more
शब्द में आमोद शक्ति छिपी होती है ऐसी शक्ति जो वर्ष तक हृदय पटल पर प्रभाव छोड़ सकती है शब्द शास्त्र भी है और शादी भी इसके गुण दोष प्रयोग करने वाले पर निर्भर करते हैं शब्द उत्सव और आलस्य का परिवेश बन सकता है वही शब्दों द्वारा परिस्थितियों को बिगाड़ना भी जा सकता है शब्दों का विवेकपूर्ण प्रयोग व्यक्ति को लोकप्रिय बनाता है साथ ही शब्दों पर नियंत्रित और लोकप्रियता का आधार बनता है वास्तव में किसी भी व्यक्ति का व्यक्तित्व उसके शब्द से ही निर्मित होता है शब्द की सत्ता अनोखी है यदि शब्द महल जाए तो लगाओ पैदा करते हैं वहीं अगर यह फेक जाए तो गहरे घाव दे जाते हैं इसलिए विवेकपूर्ण संवाद हर स्थिति को सुखद बनाते हैं शब्द की अपनी महिमा है इसकी महिमा बनी रहे इसके लिए हमें सदैव प्रयास करना चाहिए शब्द ही विवाद की जड़ कर सकता है उसे समाप्त करने की सामर्थ्य रखते हैं वही कटु शब्द विवाद को बढ़ाते हैं उसी विकराल रूप प्रदान करते हैं जो शब्द हृदय से प्रोफिट होते हैं वह आनंद प्रदान करते हैं लोग कल्याणकारी होते हैं यह शब्द ऐसे होते हैं जिसकी अपेक्षा हम सामने वाले से भी करते हैं हम भी वही शब्द प्रयोग करें शब्द ब्रम्ह है दिसावर है अनंत काल तक ब्राह्मण में घूमते रहते हैं उनका प्रभाव गहरा हो सकता है शब्द शक्ति के जीवन के साथ भी है जीवन यात्रा पूर्ण होने के बाद शब्द ही हमारी वाणी को मीठा अथवा कैसे ला बनाता है वाणी मीटिंग होने पर हम समाज में सम्मान प्राप्त करते हैं कि शिवानी वाले व्यक्ति से सभी दूर बना कर चलते हैं अच्छे शब्द का समुच्चय आपकी वाणी को दिव्य स्वरूप देता है आपके भीतर वर्क सिद्धि का गुण उत्पन्न होने लगता है कभी-कभी शब्द ही शराब बन जाते हैं और कभी-कभी यह शब्द वरदान बनकर सामने वाले को आह्लादित करते हैं ऐसे में सदैव अपने संवाद में सिर्फ शब्द का चयन करना चाहिए जिससे हमारा व्यक्तित्व एवं चरित्र महक उठे

©Ek villain #शब्द की शक्ति

#ditch

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

कागज तो होता बस बेजान सा ,
जान तो उसमें शब्द डालते हैं ,

शब्दों के लिखते ही , बिखर जाती हैं एक खुशबू ,
यादों की , वादों की , अहसासों की ,

पढते ही शब्द सब कुछ चलचित्र सा चलने लगता हैं ,
आँखों के सामने एक अहसास सा ,

शब्दों से बनती जाती रचनाएं ,
हर एक के मन की उथल - पुथल की ,

वो बातें जो हम कहने मे होते हैं असर्मथ ,
पुर जाती हैं माला सी वो शब्दों के जरिए ,

भावों को वय्क्त करते शब्द ,
कोरे कागज पर रंग बिखरते शब्द ।

©Ankur Raaz #शब्दो #की #शक्ति

#शब्द

Pranali Wankhade

अपेक्षांचे भार स्वतःचे स्वतः 
उचलावे...
इतरांकडून अपेक्षा करून ते भंग कशाला करावे...

©Pranali Wankhade #शब्द #maharashtra 
#मराठी #marthiqoutes 
#sunrays

Kunal Salve

तु अशी जवळी रहा
जिवलगा होऊनि मला पाहा
फुलपाखरू होईल मी,
तु साजणा प्रेमाचं
सुगंधित फुल राहा  !  #मराठी 
#जिवलगा 
#शब्द 
#प्रेम 
#फुलपाखरू

Vinod Umratkar

एकलाच असताना मी
माझे मला करमेना ।
शब्द येऊन बोलले तेव्हा
काळजी नको, में हूं ना । #शब्द #मराठी#मराठीनोजोटो
#नोजोटो #marathi #nojotomarathi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile