Nojoto: Largest Storytelling Platform

New थारी ऊंची हवेली मारा घटक Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about थारी ऊंची हवेली मारा घटक from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, थारी ऊंची हवेली मारा घटक.

    PopularLatestVideo

Shailendra Lunia

तुम हो नई नवेली 
आ जाओ मेरी हवेली

©Shailendra Lunia #नवेली #हवेली

ur.kishu

"ऊंचे इरादे, ऊंची उड़ान" #IndianAirforceday #Knowledge

read more
mute video

praveen

आज भी याद आता है याराना
जब सब अपना करामात सुनाया करते थे
कोई हँसा करता था और कोई हसने की वजह खुद बनता था
और फिर एक दुसरे का what लगाया जाता था
अपने हवेली की बात ही निराली थी 
वो यादे आज भी पुरानी को भी ताजी थी 
वो यारी हमारी जो पुरानी थीम #यारी 
#याराना
#हवेली 
#यरियाँ 

#citysunset

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

ऊंची-ऊंची इमारते #City #कविता

read more
"ये ऊंची-ऊंची इमारतें"
ये शहरों की ऊंची-ऊंची,इमारतें
बता रही जनसंख्या के आंकड़े
गर अब भी हम लोग न सम्भले
बहुत जल्द होंगे बड़े-बड़े हादसे

कम चीजों से ज्यादा की चाहते
इससे हो रही,हादसों की आहटें
बढ़ रहा,भूमि पर अतिरिक्त बोझ
कत्ल हो रहे,नित ही,भू कालजे

बिगड़ रहा,पारिस्थिकी संतुलन
मनुष्य का बहुत बिगड़ गया,मन
बहुत बढ़े,प्रकृति छेड़छाड़ मामले
कुल्हाड़ी,पांवों पर खुद ही मार रहे

ये शहरों की ऊंची-ऊंची,इमारतें
मिटा रही गांवों की मासूमियतें
फूल दब रहे है,पत्थरो के तले
बहुत बिगड़ गई,हमारी आदतें

गर वक्त रहते हम लोग न सुधरे
बढ़ी जनसंख्या,पार करेंगी हदें
भुखमरी से बढ़ेगी,इतनी मौतें
एक आम खाने,मरेंगे सो-सो जने

प्रकृति से जो गर छोड़ेंगे जड़ें
फिर तो हम सूखकर ऐसे मरेंगे,
जैसे जेठ दुपहरी में बदन जले
व्यर्थ की आधुनिकता छोड़ चले

जो भी कार्य प्रकृति को हानि दे
वो कार्य हम लोग कभी न करे
जितना हम प्रकृति से जुड़ सके,
वो कार्य हम लोग अवश्य ही करे

प्रकृति मां की गोद मे सोने चले
ओर अपने सारे ही गम भूल चले
ये ज़माने की ऊंची-ऊंची इमारतें
आज तक कोई संग लेकर न चले

जिओ-जीने दो,सिद्धांत पर चले
ओर निःस्वार्थ कर्म करते हुए चले
जिसने जिंदादिली के जलाये दीये
उस रोशनी से,तम जगमगाने लगे
दिल से विजय
विजय कुमार पाराशर-"साखी"

©Vijay Kumar उपनाम-"साखी" ऊंची-ऊंची इमारते

#City

@thewriterVDS

एक दिल की तलाश है
मैं दर बदर भटक रहा हूं
तुम मिल भी जाओ कहीं
मैं लावे की तरह फटक रहा हूं
उम्मीद की किरण दिखी
फिर भी मैं क्यों अटक रहा हूं
हे भगवान मुझे उठा ले
मै अटक रहा हूं, फटक रहा हूं
क्योंकि फिर से मैं भटक रहा हूं। #cinemagraph #NaPoWriMo #Day6 #दिल #भटक #फटक #अटक #भगवान
YourQuote Didi 
Vaibhav Dev Singh

Ravi S. Singh 'चंचल'(Hindian)

दिल में छिपा है जो तूफ़ान अभी बाक़ी है
मत देखो कद आसमां का, ऊंची उड़ान अभी बाक़ी है।

✍️"चंचल" #ऊंची
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile