Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ठानना पड़ेगा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ठानना पड़ेगा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ठानना पड़ेगा.

    PopularLatestVideo

Rajat_Rashid R.R.Borkar

साहब "ठानना पडेगा"

read more
भीड़ साहब
भीड से दूर रहना चाहते हैं
तो भीड से अलग सोचना होगा
  

rajat_rashid
r.r.borkar साहब 
"ठानना पडेगा"

Hasanand Chhatwani

*होती तो हैं ख़ताएँ,हर एक से मगर*

*कुछ जानते नहीं हैं,कुछ मानते नहीं* #खता#जानना #मानना #

Parasram Arora

जानना और मानना..... #समाज

read more
वही  हैँ.... पांच बार  की नमाज़  पड़ने  वाले
और  वही है  सुबह शाम मंदिर में  जाने वाले
जिन्हे  नमाज़ पडने  नही आती... और  ज़ो
मंदिरों में भी  दुकान  साथ  लेकर  जाते है
जिन्हे  नमाज़ पडने  आती है  वो चौबीस  घंटे  नमाज़ में ही  होते है  और   मंदिरो में वे  लोग  नही  दिखते  ज़ो
चौबीसों घंटे ह्रदय के मंदिर में  प्रार्थनाओं में  डूबे  होते है
ये पृत्वी अंधविश्वासों के  अंधेरों से भरी है
कभी कभी लगता है  अंधविश्वास ही जीवन है अगर  आप ईश्वर को  मानते है तो निश्चित ही  आप
अंधविश्वासी है.... क्योंकि  मानना बड़ी सस्ती  बात है
मानना बिलकुल ढो कौड़ी की बात है   और  जॉनने के
लिये  जिंदगी  दांव पर लगानी पड़ती है 
और  जानने के बाद  मानने की  उपादेयता है

©Parasram Arora जानना  और  मानना.....

CalmKrishna

........................!?!

©CalmKrishna #मानना #जानना #पहचान #नाम #4liner

Vijay Prakash Vijay 'Nisarg'

#mountain परमात्मा: मानना या जानना #Thoughts

read more
क्या सब लोग परमात्मा को मानते हैं या जानते हैं ?

✍🏽 जो लोग परमात्मा को मानते हैं, वे उसे जानते नहीं।

और जो लोग परमात्मा को जानते हैं, उन्हें उसे मानने की आवश्यकता नहीं।

जब अपनी आंखें खुली हों, तो सूर्य प्रत्यक्ष जानने में आता है। उसे मानना नहीं पड़ता।

जब आंखें बन्द हों, तो सूर्य की उपस्थिति मानने पर भी हमें रोशनी का अनुभव नहीं होगा।

इसलिए मानने के स्थान पर जानने का प्रयास कीजिएगा। परमात्मा को जानने का एक ही उपाय है:

स्वयं को जानना !

क्यों कि- वह हमारे ही अन्तर्मन में प्रतिष्ठित हैं।

ध्यान और सजगता इसके मार्ग हैं।

हां, यदि परमात्मा को मानने के साथ जानने की यात्रा पर निकले, तो मंजिल पर जल्दी पहुंचेंगे।

यह भक्ति का मार्ग है।

केवल मान कर ही बैठे रहे, तो इस जीवन में भी परमात्मा से चूक जाएंगे।

©Vijay Prakash Vijay 'Nisarg' #mountain परमात्मा: मानना या जानना

CalmKrishna

mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile