Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ज्ञानमंदिरा सत्यम शिवम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ज्ञानमंदिरा सत्यम शिवम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ज्ञानमंदिरा सत्यम शिवम.

    PopularLatestVideo

Jaya Prakash

ईश्वर सत्य हैं सत्य ही शिव हैं शिव ही सुंदर हैं जागो उठकर देखो, जीवन ज्योत उजागर हैं सत्यम शिवम सुंदरम, सत्यम शिवम सुंदरम सत्यम शिवम सुंदरम #Google #Shiva #MorningThoughts #GoodMorning #yqbaba #yqdidi #yqdada #lyrics

read more
सत्यम शिवम सुंदरम

 ईश्वर सत्य हैं
सत्य ही शिव हैं
शिव ही सुंदर हैं
जागो उठकर देखो, जीवन ज्योत उजागर हैं

सत्यम शिवम सुंदरम, सत्यम शिवम सुंदरम
सत्यम शिवम सुंदरम

सत्यम Gang's of Hitler

सत्यम शिवम

read more
बीते यूं दिन  कि जल्दी शाम हो जाए
तेरे लबों को छूके शर्बत शराब हो जाए
यू ना देखो तुम अपनी नशीली आंखों से
कहीं मेरी नियत न खराब हो जाए

satyam shivam सत्यम शिवम

सत्यम Gang's of Hitler

सत्यम शिवम

read more
कागज पे आज हमने उतारी है जिंदगी
गजलों के रंग से सजाई है जिंदगी
तुलसी सा वो महान हो या कालीदास हो
नारी ने आज सब की संवारी है जिंदगी सत्यम शिवम

सत्यम Gang's of Hitler

सत्यम शिवम

read more
है तुझको जो गर मिलन की चाहत तो आस मुझको भी लग रही है
ये आग जितनी उधर लगी है इधर भी उतनी ही लग रही है
तू मेरी धड़कन में यूं समाई कि सांस तेरा ही नाम लेकर
जो चांद तारों को देखता हूं तुम्हारी सूरत सी लग रही है
 है तुझको जो गर मिलन की चाहत तो आस मुझको भी लग रही है 

ऐ दुनिया वालों जरा बताओ खता ये मुझसे हुई है कैसी
मेरी मोहब्बत को देखे ऐसे कि जैसे दुश्मन सी लग रही है
है तुझको जितनी प्यास मिलन की मुझको भी उतनी लग रही है
दिल तो जितनी उधर जली है इधर भी उतनी ही जल रही है

है तुझको जो गर मिलन की चाहत तो  आस मुझको भी लग रही है
आग जितनी उधर लगी है इधर भी उतनी ही लग रही है
तू मेरे दिल में यूं समाई कि दिल से तेरा ही नाम लेकर
जो ताज की सूरत को देखता हूं तुम्हारी सूरत सी लग रही

है तुझको जो गर मिलन की चाहत तो आस मुझको भी लग रही है
ये आग जितनी उधर लगी है इधर भी उतनी ही लग रही है सत्यम शिवम

सत्यम Gang's of Hitler

सत्यम शिवम

read more
बाबूजी से अच्छा कोई है यार नहीं हो सकता है
भाई बहन से अच्छा रिश्तेदार नहीं हो सकता है
मां से बढ़कर इस दुनिया में केवल मां ही होती है
मां से बढ़कर एक लड़की का प्यार नहीं हो सकता है सत्यम शिवम

सत्यम Gang's of Hitler

सत्यम शिवम

read more
कोई मुड़ मुड़ के तकता है 
कोई रुक रुक के चलता है
वो जब सड़कों पे चलती है तमाशा खूब होता है
किसी के होश उड़ते हैं
  किसी का दिल धड़कता है

satyam shivam सत्यम शिवम

सत्यम Gang's of Hitler

सत्यम शिवम

read more
हम नीलाम हुए घर को ठिकाना नहीं बनाते
साफ साफ कहते हैं बहाना नहीं बनाते
बिजलियां भी गिरकर जहां शर्मसार होती है
हम ऐसे खंडहर को निशाना नहीं बनाते

satyam shivam सत्यम शिवम

सत्यम Gang's of Hitler

सत्यम शिवम

read more
मेरी भी चाहत थी कोई तो आए मेरे भी जीवन में
उसने आकर मेरे जीवन को रंगीन कर डाला
एक रात सजी थी मेरी महफिल उसके शहर में
उसने आकर पूरी महफिल हसीन कर डाला सत्यम शिवम

pramod malakar

सत्यम शिवम सुंदरम

read more
Nidhi Gupta को मेरा जवाब
++++++++++++++++++++++
ईश्वर  सिर्फ  एक है और  भाषा के अनूरूप  नाम  तथा रुप  अनेक है। सत्यम
शिवम सुंदरम  यानी शिव हीं सत्य है और शिव हीं सुन्दर है । शिव  यानी शिव
लिंग निराकार  का प्रतीरुप है।निराकार हीं पार ब्रह्म परमेश्वर  है।सभी इंसान
शिव लिंग  पर , यानी निराकार , यानी  पारब्रह्म पर जल चढ़ा  कर दुनिया के
सभी दैविक  शक्तियों एवं आत्माऐ जो ब्रह्माण्ड में विचलन कर रहे हैं , उनकी
पूजा  करते हैं उन्हें खुश करते  हैं ।  इससे सभी  दैविक  शक्तियां खुश  हो कर
इंसानों का मनोकामना पूर्ण‌  करते हैं । लेकिन शिवलिंग पर यानी ब्रह्माण्ड पर
जल  चढ़ाने  वाले व्यक्ति  का  मन  दिमाग और  दिल  जल चढ़ाते  वक्त एकाग्र
होना  अनिवार्य है। दुनिया में बहुत  से  लोग खुद को गुरु बताकर अपने मन में
उपजे परमात्मा के स्वरुप  को नए-नए तरीके से सीधे साधे हिन्दुओं के सामने
परोस कर  उन्हें अपने धर्म के प्रति  भ्रमित करने का  काम करते हैं। सच  यह
है कि  लोग ग्रंथों  के शब्दों के  मायने  को  ही नहीं  समझ  पा रहे हैं । इसलिए
कुछ लोग  भगवान को  पैसा कमाने का  साधन बना रखा है । यही कारण है ,
आज  हिन्दुओं  का अंत हो  रहा  है । कारण  लोग  हिन्दू  संस्कृति  के  बारे  में
समझाने  के बजाय उसे  भ्रमित करने लग  जाते हैं।अभी भी समय है हिन्दुओं
को  भ्रमित नहीं  करें । उसे  सही  रास्ता  दिखाएं ।  हिन्दुओं  का अन्य धर्मों में
विलय होने का मुख्य कारण  हमारे पूर्वज एवं हमारेआज  के धर्म गूरु हैं । धर्म
गुरु अपने धर्म  के प्रति सजग हीं नहीं रहे हैं। अगर सजग रहते तो आज हिन्दू 
यानी दुनिया का सत्य  जानने वाला सनातनियों का विलय अधर्म प्रेमी धर्मों में
कदापि  नहीं होता। हम हिन्दू अपने  धर्मों  से प्रेम नहीं करके  नकली  धर्म  से
ज्यादा  लगाव  रखते  हैं । जबकि  दूसरे  धर्म के  लोग सिर्फ अपने धर्म से प्रेम
करते  हैं। यही सत्य  है  और  सिर्फ  सनातन हीं सत्य है और सब मित्थया है।

######################
आप का प्रमोद मालाकार।

©pramod malakar #सत्यम शिवम सुंदरम

Vivek

# सत्यम शिवम सुंदरम #कविता

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile