Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दीप जलाओ कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दीप जलाओ कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दीप जलाओ कविता.

    PopularLatestVideo

Yogesh Jat

दीप जलाओ #कविता

read more
आओ दीप जलायें आया दीपो का त्यौहार 
भारती के दीप दीप प्रज्वलित करो
जिन्होंने खुद की आहुति से तुम्हें हर कष्ट से बचाया
 एक दीप में बात उनके नाम से धरो
कुछ माताओं ने अपने लाडलो के रक्त की वक्त पर आहुति दी
 स्ने स्ने हर शत्रु से तुम्हें बचाया था
 एक दीप उन माताओं  के नाम करो
जिन्होंने इन तेजस्वी वीरों को जाया था
की भारती का दीप बंद पड़ा तो 
जिन्होंने अपना सिंदूर दिया 
एक दीप उनके नाम से रोशन करो
 जिन्होंने मां भारती के लिए अपने जीवन के एक पहिए को मृत्यु पथ पर अग्रसर किया दीप जलाओ

मोहम्मद मुमताज़ हसन

#दीप एक जलाओ #nojotophoto

read more
 #दीप एक जलाओ

karthikey poems

दीप जलाओ तुम #कविता

read more
मिटा  कर सारा अंधकार 
आत्मदीप जलाओ तुम
 ग्रहण लगा है जहां कई
 वहां अंधकार मिटाओ दीप जलाओ तुम

Deepesh Kumar

सुंदर दीप जलाओ # Deep

read more
सुंदर दीप जलाओ साथियों....02
तम हर लो एक दूसरे का, मन की आस जगाओ।

पीड़ा की यह अविरल बीड़ा, मानो जीवन हो एक क्रिड़ा ।
हार नही तुम जाओ साथियों, फिर से होश मे आओ ।

ले लो तुम एक छोटा पटका, ढक लो मुहँ थोड़े अच्छे ढंग का ।
ऐसे विनोद न मनाओ साथियों, दूरी थोड़ी बनाओ ।

सुंदर दीप जलाओ साथियों...02

राजनीति का समय नही, फिर क्यों टांग खैचिई है ।
बचा लो थोड़ी जिन्दगी, मानवता की यही भलाई है ।

देखो ये कैसी काला बाजारी, कुबेर बने बड़े भिखारी ।
अध्ययन नही नवयुवकों में, PUB -G ने आफत लाई है ।

सुंदर दीप जलाओ साथियों...02

योद्धाओं ने इस समर भूमि में, देखो शत्रु को कैसे पसीजा है ।
नमन उन योद्धाओं को, जो हम सब अभी तक जिंदा है ।

धार्मिक आडम्बरों कुबुद्धियो की, देखो ये कैसी हार है ।
जीति देखो बाजि फिर से, मानवता की हर एक साँस है ।

सुंदर दीप जलाओ साथियों...02
तम हर लो एक-दूसरे का, मन की आस जगाओ ।

@-D@ सुंदर दीप जलाओ
# Deep

स्मृति.... Monika

कहा गया दीप जलाओ एक #घर घर दीप जले अनेक

read more
एक सफल प्रयास और सब एक साथ? 
काश सब आगे आते थामने गरीबों का हाथ 
दीये जलाकर हमने देशभक्ति दिखा दी
क्या इससे वाकई हमने महामारी भगा दी  
 जिनके घर कल चूल्हें नहीं जले उनका क्या? 
 जो फुटपॉथ पर पड़े उनका क्या? 
देश का आधा भाग गरीबी में जूझता 
शून्य में निहारता असहाय ईश्वर से पूछता 
काश कोई ऐसा दीया जलाता 
जो तिमिर के साथ हमारी भूख मिटाता 
कहा गया दीप जलाओ एक 
घर घर दीप जले अनेक, मखौल उड़ाते  हमारा ये दीपक 
जरा से तेल में हमारी ही तरह जलता हमारा यह दीपक |
उत्सव का प्रसंग नहीं था, एक ही दीपक एकता को दर्शाता
पर हर व्यक्ति दिखा मानो उत्सव मनाता || कहा गया दीप जलाओ एक #घर घर दीप जले अनेक

डॉ. शिवानी सिंह मुस्कान

हे सखी दीप जलाओ ©डॉ.शिवानी सिंह

read more
mute video

Amit Saini

#Diwali #दिवाली मनाओ दीप जलाओ खुशी से गाओ

read more
दीप जलाना इस बार तुम
  न करना किसी का इंतजार तुम 
बिछा देना राहों में उनके फूल
 जिनके लिए हो बेकरार तुम #Diwali  #दिवाली मनाओ दीप जलाओ खुशी से गाओ

Priyanka P

5th April 2020 #मोदी जी
#दीप जलाओ
#मोमबत्ती 
#दीपक 
#yqdidi
#yourquotedidi

Er.Mahesh

#घरों में दीप जलाओ सब संग दीपावली मनाओ #Diwali #कविता

read more
mute video

Anita Sudhir

ज्ञानदीपकविता

read more
दोहा गजल
***

सत्य वचन ये मानिये ,असली धन है ज्ञान।
लिप्त हुआ अभिमान जो,होये गरल समान ।।

दीप जला जो ज्ञान का,रोशन सब जग होय।
जन जन का कल्याण हो,रखिये इसका ध्यान ।। 

दूषित मन की स्वच्छता, करती दूर विकार।
मर्म समझ त्यौहार का,रखना होगा  मान।।

श्रेष्ठ दान है ज्ञान का ,कहते वेद पुराण ।
करिये जीवन में सदा ,असली धन का दान।।

अंतस की बाती बना ,तेल समर्पण डाल।
दीप अवलि बन कर जलें,ऐसा हो अभियान।। #ज्ञान#दीप#कविता
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile