Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ईश्वर ध्यान Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ईश्वर ध्यान from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ईश्वर ध्यान.

    PopularLatestVideo

Motivational indar jeet group

# आखिर क्यों !! हमें सुनने व कहते हुए देखने में आता है कि शास्त्र सुनने व पढ़ने में या यूं कहलें की सत्संग सुनने में मन नहीं लगता । मुझे स #जानकारी

read more
आखिर क्यों !!
हमें सुनने व कहते हुए देखने में आता है कि  शास्त्र सुनने व पढ़ने में या यूं कहलें की सत्संग सुनने में मन नहीं लगता । 
मुझे समय नहीं मिलता मैं घर के काम में व्यस्त रहता हूँ , मुझे कहते तो सभी भाई अपने लिए भी जरा वक्त निकाला करो । लेकिन आखिर एैसा क्यों होता है ?
👉 भाई सिधी बात है मन के कहे अनुसार चलने वाले का यही हाल होता है , वो अपने जीवन में कोई भी काम सही तरीके से समय पर नहीं करपाते  ,  इस प्रकार के व्यक्ति को मन के गुलाम कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी । जब तक आप मन के कहे अनुसार चलोगे तो यही हश्र होगा आप अपने अच्छे जीवन को अंधेरे की ओर धकेलने में स्वयं जवाबदार हो । यह तो संसार सागर है यहाँ हर जीव किसी न किसी कारण से दु:खी है इस लिए यहां दूसरों की चिंता करने से अच्छा है अपने स्वयं को पहचानलें वर्णा रोते हुए आए हो रोते हुए इस संसार से चले जाओगे ।
👉 आपको अपना जीवन सुखी करना है मन में शांति लानी है संसार का आवागमन खत्म करना है तो आपको सुखी होने का सबसे बड़ा जर्या है आप गुरुमुख बन जाए ।
गुरूमुखी कभी भी अपने जीवन में डगमगाते नहीं वो हमेशा सत्संग सुनना , सुमिरन में बैठना ,  शास्रों को पढ़ने में रूची रखना अपनी ड्यूटी समझते हैं ।
👉 काम , क्रोध  , मोह , लोभ , लालच , आपके लिए ये मछली के जाल की तरह है इसमें आना याने अपने आपका जीवन को नष्ट करना है । अत: इन पांच इन्द्रियों से बचने का सही तरीका है ईश्वर ध्यान करें  , मन के कहे अनुसार न चलें क्योंकि मन इन इन्द्रियों का गुलाम है ओर आपको नाना प्रकार के व्यसन  , कुकर्मों में उलझाए रखेगा यह आपको अच्छे काम की तरफ जाने नहीं देगा, आप अपना ज्यादा तर समय सत्संग ( शास्रों  ) में बीताएं ।
👉 अगर आपकी संगती मनमुखी से है तो स्वभाविक है वह आपको भी अपने जैसा बनाए रखेगा ।
अत: अपनी संगती गुरूमुखी से बनाए रखे ।
आप चाहे जीतनी कोशिश करलें मक्खी चंदन या खुशबू वाली जगह पर नहीं बैठेगी क्योंकि उसको वहाँ का पता ही नहीं है और उसको गंदगी पर बैठना उसका अपना स्वभाव है , अत: इस प्रकार के व्यक्ति आपको भी अपने साथ रखने का प्रयास करेगें  । 

           राधास्वामी जी ।👏👏

©motivationl indar jeet guru # आखिर क्यों !!
हमें सुनने व कहते हुए देखने में आता है कि  शास्त्र सुनने व पढ़ने में या यूं कहलें की सत्संग सुनने में मन नहीं लगता । 
मुझे स

Shiv Kishore

ईश्वर का ध्यान #Motivational

read more
mute video

CalmKrishna

mute video

Arvind Dubey

ईश्वर मनुष्य ही ईश्वर है।

read more
God in 5 words 
मनुष्य यदि अपनी पशुत्व ख़त्म कर दे तो वह ईश्वर है। ईश्वर
मनुष्य ही ईश्वर है।

Nigam jatav

ईश्वर

read more
आपकी जो चाहत हो 
ईश्वर

उसे पूरी करे,,,, ईश्वर

N.S. RATHOR

ईश्वर

read more
जो सपने हकिकत नहीं हो सकते

 उन्हें दिखाता हि क्यों है ।

जो लोग किस्मत में नहीं है 

उनसे मिलवाता हि क्यों है ।।


हें ईश्वर.....।। ईश्वर

SHUBHAM SAHU

हम सब तेरी संतान हैं
अर्थात हर किसी के ह्रदय में सिर्फ तुम्हारा ही निवास है,,
यदि हम किसी से ईर्ष्या, द्वेष, छल, कपट, या हिंसा की भावना रखते हैं,,,
तो हम यह किसी और के लिए नहीं परमपिता परमेश्वर के लिए ऐसी भावना रखते हैं.
                                      sandyyy... #ईश्वर

N.S. RATHOR

ईश्वर

read more
May God ईश्वर वों नहीं देता जो आपको अच्छा लगता है 
ओर आप प्रसन्न हो।
अपितु ईश्वर वों सबकुछ देता हैं 
जो आपके भविष्य के लिये अच्छा हो
 ओर आप सदैव प्रसन्न रहो।।








शुभ प्रभात ईश्वर

AMIT

तेरे नाम पे क्या झगड़ा.. बेकार के दंगें हैं..!
जो तेरे बंदे हैं.. सब के सब चंगें हैं..!

एक तुझे रिझाने को पहनें चोले रंग-बिरंगें हैं..!
वहीं तुझ तक पहुंचें हैं.. जो बिल्कुल नंगें हैं..!
-------अमित! #ईश्वर

AMIT

ढूंढते हो जिसे..वो हैं तुममें बसा..नेक कर्मों से उसको संवारा करो..!
दोनों आंखों से तुमको दिखेगा नहीं..मन के नैनो से उसको निहारा करो..!

सब के सब ही तुम्हारे ख़रीदार हैं..मूर्ख़ कीमत लगाने को तैयार है.
शब़री के बेर सा ख़ुद को मीठा करो..भाव निश्चल सुदामा सा प्यारा करो..!

व्यर्थ की उलझनों से परेशान हैं..जबकि सारे यहां मात्र मेहमान हैं,
सार गीता का किसने समझा यहां.. दूसरा और कोई इशारा करो..!
-------अमित #ईश्वर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile