Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अरिपन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अरिपन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अरिपन.

Related Stories

    PopularLatestVideo

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

विषय उपहार विधा कुण्ड़लिया :- देती रहती है हमें , सुनों प्रकृति उपहार । रहे सुरक्षित यह प्रकृति , आओ करे विचार ।। आओ करे विचार , नही हो द #कविता

read more
विधा   कुण्ड़लिया :-

देती रहती है हमें , सुनों प्रकृति उपहार ।
रहे सुरक्षित यह प्रकृति , आओ करे विचार ।।
आओ करे विचार , नही हो दोहन इसका ।
इसमें अपने प्राण , यही वर है हम सबका ।
ले लो हाथ कुदार , और छोड़ो यह रेती ।
जीवन निशिदिन दान , प्रकृति हमको है देती ।। १

जीवन साथी को सभी , खुशियां दो उपहार ।
त्याग यहाँ मदपान को , सुखमय कर संसार ।।
सुखमय कर संसार , बनाकर उन्हें सुहागिन ।
कर लो आज सुधार , नही जी पाये तुम बिन ।।
घर में हो सुख शान्ति , मिले खुशियों का सीजन ।
कष्ट न आए द्वार , मिले सबको नवजीवन ।।२

विरहन के हर दर्द का , पिया तुम्हीं उपहार ।
आओ अपने देश में , व्याकुल नैन हमार ।।
व्याकुल नैन हमार , आप दो आकर दर्शन ।
मिले जिया को चैन , करूँ तुम पर सब अर्पन ।।
बीते सावन मास ,  छोड दो अब यह अनबन ।
समझो मेरी प्रीत , बावली फिरती विरहन ।।३

बचपन के वह दिन हमें , आ जाते हैं याद ।
कागज की कश्ती बना , रहते थे आजाद ।।
रहते थे आजाद , खेलते निशिदिन पानी ।
कश्ती घर में आज , हमारे देख निशानी ।
भूला आखिर कौन , सुनो उस पल की अनबन ।
कितना था नादान , दिखाऊँ तुमको बचपन ।।४
२८/०७/२०२३      -     महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR विषय  उपहार
विधा   कुण्ड़लिया :-

देती रहती है हमें , सुनों प्रकृति उपहार ।
रहे सुरक्षित यह प्रकृति , आओ करे विचार ।।
आओ करे विचार , नही हो द

Nadbrahm

मिथिला इतिहास के एक बड़े हिंस्से में अपने उत्कर्ष पतन के अनगिनत किस्सों को समेटे है। वैदिक काल मे जो क्षेत्र मानव विकाश के लिए विमर्श , संवाद #untoldstory #अनुभव #root #culture_and_civilisation

read more
मिथिला इतिहास के एक बड़े हिंस्से में अपने उत्कर्ष पतन के अनगिनत किस्सों को समेटे है। वैदिक काल मे जो क्षेत्र मानव विकाश के लिए विमर्श , संवाद व विद्या साधना की भूमि रही है। ज्ञान का प्रभाव ऐसा की दुनियां के समस्त विद्वान अपने ज्ञानी होने के सामाजिक प्रमाण हेतु जनक सभा मे आकर अपनी विद्वता सिद्ध  करते थे। वैदिक उपनिषद के तत्व ज्ञान का प्रवाह ऐसा की वहाँ का राजा स्वयं को राज पद , संपदा व सामाजिक मान अपमान से मुक्त यहाँ तक कि इस भौतिक देह की सीमाओं से भी मुक्त था। इसी ज्ञान के आधार पर मिथिला के सभी सम्राट विदेह कहलाते थे बिना देह अर्थात भौतिक सीमाओं से परे ज्ञान पुंज। उसी धरती पर कणाद, गौतम,अष्टावक्र जैसे तत्व ज्ञानी का ज्योति फैला। संख्या, मीमांसा के सिद्धि की ये धरती भी काल क्रम में अपने पराभव को नही रोक पाई। काल चक्र में माता जानकी की ये भूमि विप्पनता, अशिक्षा व दरिद्रता का दंश झेलने लगी। राजनीतिक वेदी पर इस क्षेत्र का विखंडन भी भारत व नेपाल के हिस्से में हो गया। इस अंतहीन यात्रा में ज्ञान भले लोप हुआ पर लोक कलाएं आज भी अपने मिथिला के अस्तित्व का गीत सब को सुनाती है। भित्ति चित्र व अहिपन ( अल्पना ) से बढ़ते हुए आज मिथिला पैंटिग उसी मिथिला की खास संस्कृति के  किस्से सुनाती है। 
यह पैंटिग हर पर्व त्योहारों में मिट्टी पर बनी, आँगन में बनी, मिट्टी के घर को लेब कर उस के दीवारों को सजाया नव जीव आवाहन की प्रक्रिया में भी तांत्रिक पैंटिग बन कोहबर( नव विवाहिता के लिए विशेष कमरा) में नव दंपति में लिए उत्तम ऊर्जा का संवाहक बानी । आज मिथिला से बाहर फैसन का भी रूप ले चुकी हमारी संस्कृति की ये अंतहीन कहानी है। 
हाँ मिथिला की बाते युगों से पुरानी है। 
#मिथिला #root #culture_and_civilisation #untoldstory

©BK Mishra मिथिला इतिहास के एक बड़े हिंस्से में अपने उत्कर्ष पतन के अनगिनत किस्सों को समेटे है। वैदिक काल मे जो क्षेत्र मानव विकाश के लिए विमर्श , संवाद

Asha Giri

#cinemagraphबात उन दिनों की है,जब बुआ की शादी के लिए हम अपने गाँव आए थे। मेरे पापा का गाँव। "कर्नाटक" के बीदर जिल्हा के निकट स्थित है "तोरण #yqbaba #yqdidi

read more
भूतों का बसेरा....👻👹☠️




Full story in caption.  #cinemagraphबात उन दिनों की है,जब बुआ की शादी के लिए हम अपने गाँव आए थे। मेरे पापा का गाँव। "कर्नाटक" के बीदर जिल्हा के निकट स्थित है "तोरण
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile