Nojoto: Largest Storytelling Platform

New 'असली आजादी' Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about 'असली आजादी' from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, 'असली आजादी'.

    PopularLatestVideo

Anjali Jain

#असली आजादी18.08.20 #flyhigh

read more
जब बचपन में मुझे ढ़ेर सारी पत्रिकाएं पढ़ने को मिलती थी, तब लगती थी असली आजादी!
जब पिताजी ने ,दादी और ताऊजी के मना करते रहने पर भी मेरी पढ़ाई नहीं रुकने दी थी, तब लगी असली आजादी!
जब मेरे पिता ने  मनपसन्द जीवन-साथी चुनने की मेरी इच्छा को नहीं दबाया था, तब लगी थी असली आजादी!
हर निर्णय लेते समय, जब मेरी सहमति भी ली जाती थी, तब लगती थी असली आजादी!
मैंने हर दफ़े मिलने वाली आजादी का अच्छे से उपयोग किया, तब हुई असली आजादी!
मेरे पिता को कभी मुझ पर पछतावा नहीं हुआ, तब लगी थी असली आजादी!
मैंने ख़ुद को मिली आज़ादी को अपनी बेटी तक पहुँचाया, तब हुई 
असली आजादी!
मेरी बेटी पर मुझे नाज है,ये है मेरी असली आजादी!! #असली आजादी#18.08.20

#flyhigh

शिवानी -आपकी दोस्त

#असली आजादी #bharat

read more
mute video

kanchan Yadav

AsaliAazadi ##मेरे बचपन के दिन असली आजादी के दिन

read more
mute video

रामकंवार पारासरिया

*देश की असली आजादी तो क्रांति के आई थी* तेरी दर्द भरी कहानी में मैं कैसे शामिल हो जाऊं, बहरूपिए हो तुम मैं कैसे शामिल हो जाउ, मैं कैसे भूल #Poetry #shahiddiwas

read more
*देश की असली आजादी तो क्रांति के आई थी* 

तेरी दर्द भरी कहानी में मैं कैसे शामिल हो जाऊं, 
बहरूपिए हो तुम मैं कैसे शामिल हो जाउ,
मैं कैसे भूलूं शहीदों की चीखों को,
मैं कैसे भूलूं 23 साल के नौजवानों को,
सूली आज भी मुझे वह दिख रही है,
मेरी आंखो के सामने वह टिक रही है,
अरे क्या करते हो तुम भारत पाकिस्तान का बंटवारा,
जरा उन जवानों को भी याद कर लो जिन्होंने अपना जीवन इन दोनों मुल्कों पर वारा।
मैं गांधी जी का बन जाऊं पुजारी,
लेकिन बंटवारे के वक्त क्या उन्हें याद नहीं आई हमारी,
वतन बंट रहा था तुम मौन थे,
अब पूछ रहे हो कि नाथूराम गोडसे कौन थे,
बंग भंग हुआ तब भी तुम ना समझे,
दिल का टुकड़ा छीन ले गया जिन्ना तब भी तुम ना संभले,
अच्छा हुआ गांधीजी तुम को गोडसे ने मार दिया,
जब जिन्ना की बातों में आकर हिंदुस्तान और पाकिस्तान को अलग किया,
मेरी नजर में हिंदुस्तान का आज हर एक युवा मौन है,
जरा पूछो उन फांसी पर लटके हुए जवानों से कि वह कौन है,
मुझे आज भी याद है जो कत्लेआम हुआ,
हिंदुस्तान जब पाकिस्तान के रूप में बर्बाद हुआ,
हां तुम थे अहिंसा के पुजारी मैं भी बन जाऊं,
पर मैं उस आजाद को कैसे भूल जाऊं,
आजाद था, आजाद है,आजाद रहेगा,इस वचन को मैं कैसे झुटलाऊँ,
जलियां की वह आग आज भी सीने में चिंगारी बन कर बैठी है,
सभी अपनी अपनी राजनीति में लगे हुए हैं कौन कहता है कि देश मेरी माटी,
अरे पूछो उन माताओं को जिन्होंने अपने सीने पर पत्थर रख दिया,
अपने आंख के तारे को देश के लिए न्योछावर कर दिया,
पूछो उस पिता से जिसके सामने भगत सिंह ने बंदूक के बोई थी,
क्या उस रात उस पिता की आंखें चैन से सोई थी,
इंकलाब की वह बोली घर-घर में गूंज उठी थी,
तुम्हारी अहिंसा की उस टोली में कितनी चीखें रोज उठी,
तुम सही हो यह "पारासरिया" मानता है,
व्यक्तिगत तौर पर नहीं पर इतिहास के जरिये उनको जानता है,
तुमने अपने तरीके में शांति अपनाई थी,
लेकिन देश की असली आजादी तो क्रांति से आई थी,
देश की असली आजादी तो क्रांति के आई थी। *देश की असली आजादी तो क्रांति के आई थी* 

तेरी दर्द भरी कहानी में मैं कैसे शामिल हो जाऊं, बहरूपिए हो तुम मैं कैसे शामिल हो जाउ,
मैं कैसे भूल

writer Mahesh Bhadana

दूध का का कर्ज तुम इस तरह चुकाते हो भारत माता के लिए तुम सीमा पर अपना लहू बहाते हो। घर को भूल कर तुम बॉर्डर पर गस्त लगाते हो पर्स में फ़ोटो #Quote #Indian #army #poem #nojotohindi #salute #kalakash #TST #solder

read more
दूध का का कर्ज तुम इस तरह चुकाते हो
भारत माता के लिए तुम सीमा पर अपना लहू बहाते हो।

घर को भूल कर तुम बॉर्डर पर गस्त लगाते हो
पर्स में फ़ोटो

Priya Gour

#आजादी के असली मायने

read more
mute video

Priya Gour

#आजादी की असली मायने #nojotovideo

read more
mute video

Praveen Jain "पल्लव"

आजादी की असली सुबह मिले #Freedom

read more
पल्लव की डायरी
जिंदगी घुटन से  कम नही रही
बोझ से दबी जिंदगी रही
आँखों मे चुभती दो रँगी जिंदगी मिली
जज्बातों में दबी सौगाते मिली
खुली सांसे लेने में जकड़ी जिंदगी मिली
जब जब सम्हाला अपने को
कैद में जिंदगी मिली
चैन की जिंदगी गुजारने में
उम्रों की तंग हाली मिली
लगता है मरने के बाद ही
सकून की जिंदगी मिले
तोड़े झूठे रिश्तो की रस्म
तब ही आजादी की
असली सुबह मिले
                     प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" आजादी की असली सुबह मिले

#Freedom

vikash kumar Upadhaya

#kavypathik आजादी का असली नेता कौन जरा तुम बतला दो #कविता

read more
mute video

Janmeda Rahul

आजादी के असली हीरो भगत सिंह थे गांधी नेहरू नहीं #Tranding #bhagatsingh #short

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile