Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कलिकाल सर्वज्ञ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कलिकाल सर्वज्ञ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कलिकाल सर्वज्ञ.

    PopularLatestVideo

Abhi

ज्ञान सर्वज्ञ

read more
ज्ञानी की विद्वंता उसके विचारों और संस्कारों से होती है। ज्ञान सर्वज्ञ

Parasram Arora

सर्वज्ञ सर्वशक्तिशाली........

read more
ज़ब भी तुम  दुनिया मे आते  हो
तुम्हारा  पूरा  मनोविज्ञान  मांगता है
कोई तुम्हे बचाने वाला भी हो
तुम  भेड  बनने  को तैयार हो
जरूरत है तो किसी  कुशल चरवाहे  की  जो
तुम्हे  सांत्वना दे "डरो मत... सिर्फ  मुझ पर
भरोसा करो  और मै तुम्हे बचा लूँगा
मै तुम्हारा पूरा  ध्यान भी  रखूंगा "
शायद  इसीलिए हमें  किसी परमात्मा कीजरूरत
पड़ती है  जो सर्वशक्तिमान हो.. उसे  होना ही
पड़ेगा सर्वशक्तशाली  सर्वज्ञ  सब कुछ जानने वाला
सर्वत्र  अस्तित्वमय .... सब जगह उपलब्ध

©Parasram Arora सर्वज्ञ  सर्वशक्तिशाली........

Rajesh rajak

नारी तुम सर्वज्ञ हो,,

read more
नारी तू ही वन उपवन है,
तू वसुधा है,
करती अंकुरित नवजीवन है,
सब मर्मों की मर्मज्ञ है,
वेदों का सार तुम्ही हो,
राजसूर्य का यज्ञ है,
तुम सम्पूर्ण ब्रम्ह हो,
तुम सर्वज्ञ हो,

©Rajesh rajak नारी तुम सर्वज्ञ हो,,

Author Harsh Ranjan

कलिकाल Amazon.com/author/harshranjan #yqbaba #yqhindi #yqdidi #yqchallenge #yqquotes #Collab

read more
वो बारह सूरजों का सवेरा
मेरी बाट जोह रहा है....
मुझे पता है कि गंगा को सूख जाना है,
मुझे पता है कि धर्म को मिट जाना है,
मुझे पता है कि आकाश काला होगा,
मुझे पता है योजनों रक्त का नाला होगा,
मुझे पता है अच्छाइयों को गुमना है,
ये सच है आगे बुराइयों को जमना है,
मैं देखूंगा देवताओं को लोक की
सीमा से परे जाते हुए,
सभ्यता के कमल को कुम्भलाते हुए,
पाप को सहते,
अभिशाप को कहते,
वासना के साथ रहते,
मैं बौने होते इंसानों को देखूंगा।
मैं दस वर्षीया का गर्भ और
तीस वर्षीय को मौत तक लाता मर्ज,
जिंदगी पर कालिख का वर्क देखूंगा
और मैं किसी अंत में या नए आरम्भ में
हिमगिरि के उत्तुंग शिखर पर
किसी शिला की शीतल छाँव बैठ
जल का प्रवाह देख ये सोचूंगा,
हाँ सत से लेकर कलि
कली के खिलकर, मिट्टी में मिलने
की कहानी है,
ये बस इतनी ही जिंदगानी है।
सूर्य उदय होता है, अस्त होता है,
पर जब अंधेरा गिरता है,
सृष्टि को बड़ा कष्ट होता है। कलिकाल
Amazon.com/author/harshranjan
#yqbaba #yqhindi #yqdidi #yqchallenge #yqquotes #collab

Author Harsh Ranjan

कलिकाल Amazon.com/author/harshranjan #yqbaba #yqhindi #yqdidi #yqchallenge #yqquotes #Collab

read more
वो बारह सूरजों का सवेरा
मेरी बाट जोह रहा है....
मुझे पता है कि गंगा को सूख जाना है,
मुझे पता है कि धर्म को मिट जाना है,
मुझे पता है कि आकाश काला होगा,
मुझे पता है योजनों रक्त का नाला होगा,
मुझे पता है अच्छाइयों को गुमना है,
ये सच है आगे बुराइयों को जमना है,
मैं देखूंगा देवताओं को लोक की
सीमा से परे जाते हुए,
सभ्यता के कमल को कुम्भलाते हुए,
पाप को सहते,
अभिशाप को कहते,
वासना के साथ रहते,
मैं बौने होते इंसानों को देखूंगा।
मैं दस वर्षीया का गर्भ और
तीस वर्षीय को मौत तक लाता मर्ज,
जिंदगी पर कालिख का वर्क देखूंगा
और मैं किसी अंत में या नए आरम्भ में
हिमगिरि के उत्तुंग शिखर पर
किसी शिला की शीतल छाँव बैठ
जल का प्रवाह देख ये सोचूंगा,
हाँ सत से लेकर कलि
कली के खिलकर, मिट्टी में मिलने
की कहानी है,
ये बस इतनी ही जिंदगानी है।
सूर्य उदय होता है, अस्त होता है,
पर जब अंधेरा गिरता है,
सृष्टि को बड़ा कष्ट होता है। कलिकाल
Amazon.com/author/harshranjan
#yqbaba #yqhindi #yqdidi #yqchallenge #yqquotes #collab

Nojoto Hindi (नोजोटो हिंदी)

आज का शब्द है- 'कलम' अक्षरों को जोड़ कर तकदीरें लिखती है 'कलम' दुनिया में सर्वज्ञ पहचानी जाती है 'कलम' #wod

read more
 आज का शब्द है- 'कलम'
अक्षरों को जोड़ कर तकदीरें लिखती है 'कलम'
दुनिया में सर्वज्ञ पहचानी जाती है 'कलम'  
#WOD

Himanshu Rai #h_R

ज्ञनियों का ज्ञान है हर भक्त का अभिमान है सर्वज्ञ है वो सर्वव्यापी वो सर्वशक्तिमान है #mahakal #harharmahadev #yqdidi #yqquotes #h_Rquotes

read more
भू से वो आकाश तक तिमिर से वो प्रकाश तक
कण कण में है निहित वही विनाश से विकास तक

है आरम्भ,खुद ही अन्त भी,क्षणिक वही अनंत भी
हर जीव में है वो बसा मृतक वही जीवंत भी 

वो आंधियों के वेग में वो सुर्य के भी तेज में
वही गंगा के प्रवाह में वही लहरों के प्रवेग में

पुरुषो का पुरुषार्थ वो तो स्त्री का श्रृंगार भी
शीतल कभी है चंद्र सा कभी प्रज्वलित अंगार भी

दृष्टी कभी जो डाल दे वो काल को भी टाल दे
वो काल से भला क्या डरे शरण जिसे महाकाल दे ज्ञनियों का ज्ञान है हर भक्त का अभिमान है
सर्वज्ञ है वो सर्वव्यापी वो सर्वशक्तिमान है

#mahakal #harharmahadev #yqdidi #yqquotes #h_rquotes

निशांत आर्य

आत्मा अल्पज्ञ है इसी लिए स्वयं की मान्यता भी अल्पज्ञ है, इसी लिए जो सर्वज्ञ है उसको आधार बना कर किसी चीज़ का निर्णय आदि करना चाहिए । #Quotes

read more
कोई व्यक्ति स्वयं की मान्यता के अनुसार ही कुछ विसवास करे क्यो की ये उनकी स्वयं की मान्यता है , तो निश्चित वो अंधकार मे है । और ये पैमाना उसको प्रकाश की ओर ले जाने से सर्वथा रोकता रहेगा । आत्मा अल्पज्ञ है इसी लिए स्वयं की मान्यता भी अल्पज्ञ है, इसी लिए जो सर्वज्ञ है उसको आधार बना कर किसी चीज़ का निर्णय आदि करना चाहिए ।

N S Yadav GoldMine

#SAD {Bolo Ji Radhey Radhey} प्रत्येक आत्मा स्वयं में सर्वज्ञ और आनंदमय है. आनंद बाहर से नहीं आता, आनन्द ही भगवान श्री कृष्ण जी का पर्य #भक्ति

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile