Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दस्तूर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दस्तूर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दस्तूर.

    PopularLatestVideo

Nakul Paul

   "जमाने का दस्तूर"

सुखी धरती ने अंबर की ओर हाथ बढ़ाया था।
उम्मीद लिए एक बादल भी छाया था।
सुरज की लो को अपने पीछे छिपाया था।
पेड़ों ने भी मधुर संगीत बजाया  था।
बहती हवा ने धूल की चादर को उठाया था।
बेहोश पड़ी धरती को नींद से जगाया था।
धरती की प्यास को थोड़ा और बढाया था।
बादल से बूंद बरसने को ही थी पर....,

गिरना किसे भाता है हर कोई उड़ना चाहता है।

जिस हवा ने धरती को नींद से जगाया था,
उसी हवा ने बादल को अपने साथ उड़ाया था।
बादल ने भी जमाने का दस्तूर निभाया था।
.
.
उड़ने वालों के साथ हो लिया ,
अपना आप ही खो लिया ।




     #दस्तूर_है_जिंदगी_का #दस्तूर_ए_दुनिया #सम्पूर्ण #yqbabaquotes #yqdidiquotes #दिल_की_बात #दिलसेदिलतक #नजरिया

Amannn

अजीब हो गई है ज़िन्दगी, अब ये बस यूंही कट रही है...
दस्तूर कुछ ऐसा है,
के मेरी चीज भी गैरों में बट रही है #दस्तूर_ऐ_ज़िन्दगी

हिमांशु पसबोला

गैरों को  बुलाकर अपनी 
शाम - ऐ - महफ़िल तो सजा लोगे 
लेकिन जनाज़े में  अपनों के 
दो आँसू और चार कांधे कहाँ से लाओगे!! 
- हिमांशु पसबोला - #दस्तूर_ऐ_जिंदगी

abhisri095

अजब दस्तूर है ज़माने का
कही करता ही नही दिल लगाने का
औरों को खुद से फ़ुर्सत ही नही मिलती
करते है वादा उम्र-भर साथ निभाने का

©abhisri095 #दस्तूर_ज़माने_का

Anjali Nigam

जान लेकर कोई जान देने की बात करता है
ये कैसा दस्तूर है उसका गले लगाकर कत्ल करता है

दफ़न भी नहीं करता हमको खुला छोड़ देता है
रूह को मारकर जिस्म को तड़पने को छोड़ देता है

मरते हुए को सांस लेना सिखाकर मार देता है
कैसा बेमुरव्वत है वो जो चलना सिखाकर गिरा देता है

कैसा यकीं था मेरा जो मुझको ही दगा देता रहा
अपना बनाकर मुझको मेरे ही जज्बातों से खेलता रह

©Anjali Nigam #दस्तूर_ज़माने_का

Rajesh Kumar

वक्त नही है आजमाने के लिए
रख दो सर कंधे पर साथ निभाने के लिए।
बहुत शोर है, अजब दस्तूर है
भूल जाओ हर एक चीज़;तुम एक खिलौना हो
जमाने के लिए। #दस्तूर_है_ये_जीवन_का

Prem Narayan Shrivastava

न सही कुछ मगर इतना तो रहम मुझ पे किया करते थे जब कभी मिले राह में तो मुस्करा दिया करते थे

आखिर हम उनके मर्ज़ी के खिलाफ जाएं तो कैसे बाद मुद्दत मिलने पे भी वो पहचान लिया करते थे

हम हमेशा से तेरी गली में इज्जत पाए हैं लोग हमें तेरी वज़ह  से इक ज़माने से पहचान लिया करते थे

मिल कर बिछड़ने का मौका नहीं कभी दिया था तुमने हम भी हजार लेकर तुझ पे जान दिया करते थे

वफा के नाम पे लोगों का चलन है धोखा देना मगर तुम तो हमें वफाई के नाम पे इनाम दिया करते थे

🙏🙏मेरी स्वरचित ग़ज़ल दस्तूर ए वफा🙏🙏

©Prem Narayan Shrivastava #दस्तूर_ए_इश्क़ 

#Nightlight

vinay vishwasi

कभी सुख साथ चलता है, कभी दुख साथ चलता है।

कभी  हमको  हँसी आती, कभी  आँसू  निकलता है।

अनोखी   जिंदगी   का   तो,  यही   दस्तूर   है   प्यारे-

कभी हासिल नहीं कुछ हो,कभी मिलती सफलता है।
 #मुक्तक #दस्तूर_ए_जिंदगी #विश्वासी

Ravishing Roshan

#OpenPoetry दस्तूर है ये जीवन का...!
ज़िन्दगी की कसौटी से गुजरेंगे जब सारे रिश्ते,
कुछ निकलेंगे ख़रा सोना, कुछ का पानी उतरेगा
रहेंगे कुछ साथ खड़े, कुछेक का साथ छूटेगा
कुछ चलेंगे हमराही बनकर, कुछ साथ रहकर छलेंगे
कुछ चाहेंगे बँधन में बंधना, कुछेक बेड़िया तोड़ेंगे
दस्तूर है ये जीवन का...!
कुछ थे जो अपने साथ छोड़ गए, कुछ रूठे रह गए
बातों ही बातों में बातें कम हो गए
हरेक पल साथ निभाने वाले इक पल में दूर हो गए
दस्तूर है ये जीवन का...!
थे कभी हम भी शान-ए-महफ़िल अब जीवन की राह में भटके हुए पथिक हैं
थे कभी हम खुशमिजाज अब तन्हा अकेले रोते हैं
ख़ता तो न हुई हमसे फिर भी अकेला रहने को मजबूर हो गए
दस्तूर है ये जीवन का...!
रुलायेगो ये दुनिया रोने का नहीं, ज्यादा सोंचने का नहीं
सब्र रख, बदलेगी क़िस्मत हिम्मत खोने का नहीं
वक़्त है, बेशक़ बदलेगा, इक दिन होंगे सितारे बुलंद
दुनिया सर झुकायेगी, वक्त भी कदम चूमेगा 
दस्तूर है ये जीवन का...!

@Ravishing_Roshan #My_Quites
#दस्तूर_है_ये_जीवन_का
#MyBest@1

Author kunal

कैसे मिटा देता वो तस्वीर जो जिंदगी थी हमारी
खैर वो अलग बात है कि छीन ली वो जिंदगी हमारी  #दस्तूर_ए_इश्क़ 
#painoflove 
#myfeelings 
#yqdidi 
#kunu
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile