Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उज्जवल का शुद्ध रूप Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उज्जवल का शुद्ध रूप from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उज्जवल का शुद्ध रूप.

    PopularLatestVideo

Amit Singhal "Aseemit"

mute video

डॉ वीणा कपूर "वेणु"...

विश्व रूप भारत के लाल उज्जवल मैडल #neerajchopra #कविता

read more
लाल हैं आप भारत के राणा से वीर के हैं
सपनों में आप पलें हैं यथार्थ में जीते हैं। 
 विश्व में उज्ज्वल करें निज देश का नाम,
इसी लिए तो आपने मैडल जीते हैं।

©Veena Kapoor विश्व रूप
भारत के लाल
उज्जवल
मैडल

#neerajchopra

pramod malakar

उज्जवल भविष्य का लौ हूं मैं।

read more
उज्जवल भविष्य का लौ हूं में
!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

मंथन हो रही सोच की ,
फिक्र नहीं तनिक भी खरोच की ।
मैं प्रमोद हूं झारखंड का ,
मैं जलता ज्वाला हूं राजनीतिक पाखंड का ।
उज्जवल भविष्य का लौ हूं मैं ,
तुम हो हजार , अकेला सौ हूं मैं ।
इंसानी दुश्मन का प्रहरी हूं मैं ,
भ्रष्टाचारियों का कचहरी हूं मैं ।
फिक्र नहीं किसी भी अवरोध की ,
फिक्र नहीं तनिक भी खरोच की ।
मन खाली , पांव खाली , खाली पूरा गगन ,
हेमंत सरकार क्या , झुकेगी एक दिन चमन ।
दृढ़ संकल्पित मेरा तन है ,
साथ मेरे झारखंडी जन-जन है ।
चाहिए खुशहाल वातावरण ,
और खुशहाल मजदूर किसान ।
मैं प्रमोद हूं मेरी है यही पहचान ,
मैं झारखंडी हूं , झारखंड है मेरी जान ।
फिक्र नहीं मुझे किसी की क्रोध की ,
फिक्र नहीं तनिक भी खरोच की ।।
####################
प्रमोद मालाकार की कलम से

©pramod malakar #उज्जवल भविष्य का लौ हूं मैं।

Babli BhatiBaisla

शुद्ध हवा का राज #शायरी

read more
mute video

Ujjwal

दिल परेशान रहता है उनके लिए,

हम कुछ भी नही है जिनके लिए..!! 💔😒😒

©Ujjwal #उज्जवल

Ek villain

#शुद्ध स्वास्थ्य शिक्षा का ढांचा #MusicLove #Society

read more
शुक्रवार के संस्करण में प्रकाशित अजय खेमरिया लिखित आलेख मेडिकल शिक्षा का कमजोर ढांचा एक प्रकार से आंखें खोलने वाला है यह दिखाता है कि स्वतंत्र के इतने दशक बीत जाने के बावजूद भारत की किस प्रकार चला गया उसमें भी देश की एक बड़ी आबादी की सहमति करने वाले उत्तर भारत के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव या अन्याय हुआ आखिर क्या कारण है कि उत्तर प्रदेश बिहार हिमाचल हरियाणा और तमाम भारतीय राज्यों के छात्रों को सुदूर देशों में शिक्षण के लिए जाना पड़ा इससे कई तरह के नुकसान नहीं है इससे जहां में हमारी पूंजी का लाभ दूसरे देशों को मिलता है वही प्रतिभा पलायन के साथ मानव संसाधन की क्षमताओं से भी देश को हाथ धोना पड़ता है ऊपर से जिस प्रकार की परिस्थितियां इस समय यूक्रेन में निर्मित हुई है उसी उससे सरकार की उर्जा और संसाधनों को भी दूसरे देशों में मोड़ दिया है साथ ही घर वालों के लिए अलग से ही चेतना और चेतावनी का कारण बन गया जिस प्रकार देश के कॉमेडी के दौरान कई वस्तुओं के उत्पादन में आत्मनिर्भर की थी उसी प्रकार की आपदा को भी स्वास्थ्य शिक्षा के ढांचे में सुधार का अवसर बना लिया है

©Ek villain #शुद्ध स्वास्थ्य शिक्षा का ढांचा

#MusicLove

Nidhi''नन्ही क़लम''

नहीं मलाल, क्यूँ देखे वो सपने !
उज्ज्वल थे क़ुछ, खैराती, क़ुछ अपने ।
क़ोशिशे जी भरकी, बिक्री बेमिसाल,Nidhi
किस्मत, सर आँखों पर, कुबुल हर सौग़ात । #उज्जवल #nanhikalam

Prashant Mishra

#"माँ" का रूप

read more
निश्छलता का प्रारूप है  'माँ' इस धरती पे
स्नेह का सच्चा स्वरूप है 'माँ' इस धरती पे
दुनिया में 'माँ' के जैसा नहीं  कोई दूजा है
भगवान का सच्चा रूप है 'माँ' इस धरती पे

--प्रशान्त मिश्रा #"माँ" का रूप

अर्पिता

#माँ का रूप #Thoughts

read more
आज माँ का एक रुप देखा ,
दिनभर बच्चों के काम किये जा रही थीं,
अपनी उलझने भुलाकर उन्हें सुलझाना सीखा रही थी,
अपने खट्टे मीठे अनुभवों से उन्हें जीना सीखा रही थी,
अपनी सहनशीलता का परिचय जता रही थी,
नामचिन चाय की चुस्कियों के साथ दिन बनाये जा रही थी,
उनके हर एक पल को तराशती जा रही थी,
नाजुक सी कलियों को फूल बनना सीखा रही थी,
अपनी सतयुग की कहानियां इस कलयुग में सुनाए जा रही थी,
अपने भोलेपन से सभी के दिलों को जीतना सिखाए जा रही थी,
सिर्फ वो ही ये सब करे जा रही थीं,
अपने बच्चों को प्रत्यक्षता का ज्ञान कराए जा रही थी,
अपनी ही ममता को लुटाये जा रही थी,
बहुत प्यार दुलार से बात किये जा रही थी,
और इन्ही बातो के जरिये सब कुछ सिखाये जा रही थी,
ज़िन्दगी का मतलब बताये जा रही थी,
इस संसार मे अपनी महत्वता को बनाये जा रही थी,
थोड़ा ध्यान से देखा तो साक्षात देवी सी प्रतीत हो रही थी।।

©अर्पिता #माँ का रूप

Ashish Singh

लक्ष्मी का रूप #Quotes

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile