Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चापलूसी का अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चापलूसी का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चापलूसी का अर्थ.

    PopularLatestVideo
6542b155a393a02023839a86d1b8838e

Mokshada mishra

mohabbat ki ahat ko
aur ishq ki likhawat ko
badal pana aasan nahi hai ae dost

ज़रा सी समझ की फेर में
अर्थ का अनर्थ कर देती हैं ।

कलम 
with mishraji

©Mokshada mishra अर्थ का अनर्थ

#Morning

अर्थ का अनर्थ #Morning #विचार

9 Love

94b1ad20923219ccdb95131b120aa52f

kriti

चापलूसी का शौक हमें कभी रहा नहीं
क्योंकि दुश्मन तो हमारे भी बहुत हैं।

©kriti चापलूसी का शौक😌

#चापलूसी #खिसियानी
#शर्मीदगी #हाजरी #जीहूजरी
#उध्दरणउल्लेख #कविताप्रेमी
72d336b2b480730297f33a7a18979d14

Raman Dixit

मेरे लहजे में जी हुजूर न था,
इससे ज्यादा मेरा कुसूर न था.!! #चापलूसी
6c8aef78f209a2263a1dcbe033e6abc0

डॉ. प्रदीप सुमनाक्षर

 चापलूसी

चापलूसी

3 Love

1efae3ba8f9f4679669083f7aac5cf88

avinash gupta

करके चेहरे की झूठी तारीफ़ें ,
वो साहब के सिपहसालार हो गये,
हमने ज़रा सा आईना क्या दिखाया,
हम तो सबसे बड़े गुनाहगार हो गए।। चापलूसी

चापलूसी

3 Love

a8b16c7be1d622d1fd76561569152922

Dr.Laxmi Kant trivedi (lucky)

Can you just talk , ऐसा क्या था कि जो शेर बन के रहते थे,
 उन्होंने ज़मीर बेच दिया चापलूसी  के लिए, चापलूसी #

चापलूसी #

6 Love

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

परमात्मा  क़े  सामने  ज़ब  हाथ फैलाते है
तो हम मांगते  क्या है?
संसार ही मांगते है  और हमारी  प्रार्थना 
खुशामद जैसी होती है
इसीलिए तो  प्रार्थना को स्तुति. कहा जाता है    कि तू महानहै  कि  तू पतित पावन  है
यहहम किस  पर  मखन  लगा रहे है?
इस संसार मे ही  हमने  सीखा है मखन  लगाना
जिनके  अहंकार को हम जरा सा  फुसलाते है
उनसे फिर जो भी हम काम   करवाना चाहे  करवा
सकते हैँ......
गधों को  घोड़ा कहो  वे प्रसन्न हो जाते हैँ
रास्ते मेहमारा  बिना बत्ती का  स्कूटर पकड़ा जाए तो
संत्री को इंस्पेक्टर  कह दो  तो  वो भी  तुरंत
छोड़  देता है

©Parasram Arora चापलूसी.......

चापलूसी.......

10 Love

b8568266c0b66caff46427d5fcd880ac

KAKE KA RADIO

हर किसी की चापलूसी
का कोई मतलब नहीं,
सड़ी ब्रेड पर मक्खन लगा कर 
ज़ाया नहीं करते. चापलूसी

चापलूसी

39 Love

c70f2924980f99c66f71aa62cde05ef5

Asha...#anu

"बुरे इसलिए है,पोपट पंछी सी बाते नही आती,
चापलूसी के नुमाइंदों को सच्चाई रास नही आती!" चापलूसी

चापलूसी #विचार

68 Love

710ffcfdb616dae13954ed86eda6db55

Raj Chandan

चापलूसी

'हाँ' और 'न' बहुत ही महत्वपूर्ण शब्द है,मेरा मानना है कि इन दोनों शब्दों का प्रयोग करना जिस भी व्यक्ति को अच्छे तरीके से आ गया तो समझो वो ज्यादातर लोगों को अपनी ओर कर सकता है,इसका छोटा सा उदाहरण ये है कि,"आप जिस भी व्यक्ति के हां में हां भरेंगे,तो आप पायेंगे की वह व्यक्ति आपसे खुश है और वो आपके लिए तारीफ के पुल बांधते नहीं थकेंगे.और न कहने का परिणाम तो आपको भलीभाँति मालूम ही होगा.🙏🙏

©Raj Chandan
  #Women चापलूसी

#Women चापलूसी #शायरी

27 Views

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

इस  संसार मे. हमने मखन  लगाना सीखा. है
हमने  देखा लोगों को
जिनके अहंकार को ज़रा  फुसलाओ  मखन  लगाओ
मालिश करो
फिर ज़ो भी हमेँ करवाना है  करवा सकते हैँ
गधे को  घोड़ा कहो तो वे प्रसन्न हों जाते हैँ. 
एक साधारण पुलिस वाले को बस इंस्पेक्टर कहदो
आपको   गुनहगार  होते हुए  भी वो
आपको  छोड़ देगा

©Parasram Arora बटरिंग..चापलूसी

बटरिंग..चापलूसी

13 Love

be170fa2c2bf72e21caf8eeb4aecfca0

Manav

भारत का सबसे बड़ा रोग है - चाटुकारिता
अर्थात्
(FLATTERY)
 #Nojotohindi#चापलूसी
79ea2d0fecd7b200629d66e3a5ce84ec

Kuldeep Shrivastava

चापलूसी कितनी भी कर लो ,
डंका सामर्थ्य का ही बजेगा !!

©Kuldeep Shrivastava #Likho #चापलूसी
51e2bf5517ebe7e212e3ebaa6f508c26

J P Lodhi.

सच कहता हूं साहेब मुझे थोड़ी भी,चापलूसी
 करनी नही आती।
मैं आजाद हूं आजाद रहूंगा,किसीकी गुलामी
 करनी नही आती।
JP lodhi 29/07/2023

©J P Lodhi.
  #चापलूसी 
#गुलामी
80592d3e6a783d49ecf7b21149f4b4ce

Sri batsa Meher

तारीफ या चापलूसी
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
काम करते चलो रुकना मत
ये मत सोचो की लोक देख रह है
या नहीं ।
जब से करो काम वो छुप छुप कर देखेंगे।
अच्छा काम कर रहे हो तो ठीक है।
नहीं तो पीछे चापलूसी करेंगे।
तारीफ के बदले
पिट के पीछे बार करेंगे।
सबसे अच्छा किया तो  ठीक है।
नहीं तो जीते वक्त बातों से मार देंगे।

©Sri batsa Meher
  तारीफ या चापलूसी

तारीफ या चापलूसी #कविता

147 Views

e31fdc369bae85a0929a165e3ecebe3d

Anjali Jain

छोटों को तो अक्सर देखा है
 बड़ों की चापलूसी करते हुए,
पर कभी कभी बड़े भी
 नज़र आ जाते हैं
 छोटों की चापलूसी करते हुए!!

© Anjali Jain चापलूसी २२.०९.२१

#sunrays

चापलूसी २२.०९.२१ #sunrays

13 Love

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

तुम कहते हो..... सब कुछ मैंने किया है
नहीं मैंने ती कुछ भी नहीं किया है
ये तों न जाने कैसे हुआ है
मैंने तों सर्फ़ सिगड़ी सुलगाई  थी
हा धुँवा उठा था क्योंकि लकड़ी गीली थी
फिर खोलते पानी मे दांल क़ो डाला था 
और मसाले डाल  कर कड़छी  क़ो घुमाया था
कुछ ही पलो मे दाल  स्वत् अस्तित्वगत हो चुकी थी
मैंने कुछ भी तों नहीं किया था
अब तुम कहते हो  दाल अच्छी बनी थी और तुम्हे
स्वादिष्ट  भी लगी थी  अथवा यू कहे तुम्हारी. जीभ क़ो वो दाल भा गई थी
अब भला इसमें मेरा क्या था योगदान 
सब अपने आप ही तों हुआ था
तुम प्रशांसा करना चाहतें हो फिर भी.. मै रोकूंगी नहीं
पर मुझे ऐसा क्यो लगता है  कि
इसमें प्रशांसा कम  चापलूसी ज्यादा है

©Parasram Arora चापलूसी या प्रशांसा

चापलूसी या प्रशांसा #कविता

10 Love

3a794bd5fedd3e58e407c4507a255906

vs dixit

चापलूस जी भी महान हैं
सारी मर्यादायें तोड़ देते हैं।
उनकी घूरती और ढूँढ़ती आँखें
पैरों पर!!!
ऐसा लगता है जैसे
पैर चुरा रहा हो उनसे आँखें।
चापलूस जी को कम मत समझो
वो जगह ढूँढ़ ही लेते हैं 
कभी कसमसाकर
कभी पैरों की भीड़ में धुसकर
उन पैरों में से 
जो पैर उपयुक्त हो उनके।
पैर भी बिचारा सोचता हैं
उसके छुआने के दिन कम ही हैं
क्या पता कब उससे बड़ा पैर आ जाये
और चापलूस जी के मन को भा जाये।
भाई चापलूस जी तो 
ठहरे चापलूस जी
क्योंकि वह ब्यक्ति और पैर निरपेक्ष हैं
हमेशा अपने कामों के सापेक्ष हैं
चाहे कोई भी हो 
बस उनके काम का हो
या लगता हो कि
कभी उनके काम आ जाये।
चापलूस जी ने सुना है
तरक्की काफी कर ली है
अभी कुछ और पैरों को
छूने के लिये तरस रही हैं
उनकी आँखें।
आखिर अभी और भी
तरक्की का सवाल है!!!
चापलूस जी तो
महान हैं।

©vs dixit
  #चापलूसजी
c39d85103032d11c483fb202c6bf9a88

BABA

एक चापलूसों की गुट होती है,
वह मति मारि के बीच में होती है।
जब कभी बात किसी से किसी की होती है,
तब चापलूसों की फौज वहां बत्ती सी होती है।
कुछ लोग चापलूस होते हैं,
जो बीच में आकर बैठते हैं।
खामखां नहीं ऐसा हो कहते हैं,
जैसे वही ज्ञान पुरुष सब करते हैं।
चापलूस सरकारी मोहर क्या लगवायेंगे,
खुद तबलमंज जलील हया हो जायेंगे।
यहां वहां की रंगत से,
क्या वीर वो कहलायेंगे।
चापलूस और चाटूकार ही,
दुनिया भर में कहलायेंगे।
बाबा


इसीलिये उनसे सम्बंध नहीं होते हैं। #चापलूस
d9747a57e82be4e597f75e34dd9af129

M R Mehata(रानिसीगं )

जय माता दी

©M R Mehata चापलूस

चापलूस #ज़िन्दगी

21 Love

79ea2d0fecd7b200629d66e3a5ce84ec

Kuldeep Shrivastava

चापलूसी की "कला" में 
निपुण "लोग" नदी के
पार होते
ही..
नदी पार करने वाले 
"नाविक" को लात मारने
की "कला" में भी 
निपुण होते 
हैं!

©Kuldeep Shrivastava #चापलूस
ef04af96688d5410b3efe5318832a734

Rahul Shastri worldcitizens2121

Safar                                 July 10,2019

सत्संग का अर्थ होता है गुरु की मौजूदगी! गुरु कुछ करता नहीं हैं, मौजूदगी ही पर्याप्त है। 
ओशो सत्संग का अर्थ

सत्संग का अर्थ

3 Love

bf6343869bf7b54baa146b804263c0c6

RAVI KUMAR

#झुकने का अर्थ#

#झुकने का अर्थ# #Motivational

81 Views

aef3e35e6013e6b79ee01fa11f5e9742

Aman Baranwal

मिट्टी का जिस्म और आग सी ख्वाहिशें,
खाक होना लाजमी है,
क्योंकि आदमी आखिर आदमी है! जीवन का अर्थ

जीवन का अर्थ

9 Love

48b17ba214b15e64523fd8451f806144

Kuldip Sawalkar

p का अर्थ

p का अर्थ

133 Views

e11e1a3efdaaacd2bf71bf32290d4c0d

Satish Suman(रवि)

जीवन का अर्थ।।

जीवन का अर्थ।।

81 Views

493213d7e5b0de42eab1796de8442ef7

नागेंद्र किशोर सिंह ( मोतिहारी, बिहार।)

जीवन का अर्थ
..........…...........
इस पृथ्वी पर मानव आता है, जीता है,चला जाता है। लेकिन जीने का अर्थ कम ही लोग समझ पाते हैं। जिस
जीवन में दया,क्षमा,परोपकार न हो उसका कोई अर्थ नहीं होता।त्याग भी जीवन का एक अभिन्न अंग है। लेकिन समय, काल और परिस्थिति के अनुसार कब
किसका त्याग करना उचित होगा इसका भी ज्ञान होना
बहुत जरूरी है। सुमार्ग पर चलना,कल्याणकारी काम
करना ही जीवन का अर्थ होता है।

©नागेंद्र किशोर सिंह ( मोतिहारी, बिहार।)
  # जीवन का अर्थ।

# जीवन का अर्थ। #विचार

520 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile