Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ईर्ष्या means Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ईर्ष्या means from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ईर्ष्या means.

    PopularLatestVideo
525e0feed70c57b478bb5400bdb2a226

Sajjad Rajput

love means No mean...!

love means No mean...!

69 Views

a1a517e47f00d7e543c1ea0a739d786b

Aaradhya Sharma

#tmkosh #meams #mean
47aa618680585db526ce75dbab4b2385

Shalini Sinha

I don't know what I mean to you,
But I am not mean that's very true. Mean means mean!
#yourstoryyourwaysandmine #lifelessons #lifequotesforever #beyou #meaningoflife #yqdidiquotes
a8b16c7be1d622d1fd76561569152922

Dr.Laxmi Kant trivedi (lucky)

मेरी शौहरत से सनम तुमको जलन होती हैं
मैं क्या करूं ,ये तो रब की मर्जी है,
होता कुछ भी नही है गधों के रेहकने से, 
खुन बढ़ता है मेरा तेरे सुलगने से , ईर्ष्या

ईर्ष्या

6 Love

15e73e498efcdbac87745c3e64bb2519

jyoti gurjar

कुछ ज्ञानी ज्ञान देते हैं,
मीठे मुंह से कड़वी बात कहते है।
कि तुम भी वक़्त रहते शादी कर लो,
मेरी सलाह को जिंदगी में भर लो।
 
हमारे जैसा महान काम कर लो,
लाईफ में मस्ती  के पल भर लो।
 
साला हम कुछ बन नहीं पाए,
तो भला तुमको क्यू सही राह बताए।

पर! तुम्हे देख ये बात रब ने भी तुम्हारे लिए 
सोची होगी.....!!

कि भला तू दूसरो को सही राह ना बताए,
तो भला कामयाबी तेरे पास केसे आए।
                      _ज्योति गुर्जर #ईर्ष्या
a16ce4344177202a1ca28691c0e55957

Ganesh Din Pal

तबस्सुम ईर्ष्या का तो देखिए खुद को जलाकर राख कर देता है।

©Ganesh Din Pal #ईर्ष्या
b628bbf9612bbfe1062ab1deef439b7e

डाॅ राजेश हालुवासिया

तेरे शानों से इतरा कर फिसलना।
फिर लहरा कर तेरे बदन से चिपकना।
स॔भाल अपने सरकश आंचल को।
इस अल्हड़ को
हम से ज्यादा आजादी क्यों?? ईर्ष्या

ईर्ष्या

0 Love

a8f91d700540c0649c6546263fe2c997

बी एल सोनी

#ईर्ष्या
15e73e498efcdbac87745c3e64bb2519

jyoti gurjar

हमने तो सभी में दोस्त ढूंढना चाहा,
पर हर एक इंसान हमारी अच्छाई पर दुश्मन 
बनता चला गया,
लगा जैसे में सही होकर भी छला गया,
पर इन रुकावटों से डरकर में रुकने वाला कहां,
किसी की झूठी फबकी, और क्रोध से भरी
 लाल आंखो से झुकने वाला कहां,
मै बुद्धू साला उनकी तारीफ जताता रहा,
वो निडर होकर मुझे ही पागल , बेवकूफ बताता रहा।
इतना भी पागल नहीं, ए समझ दारो,
यूं किसी को पागल बोलने का तंज ना मारों,
क्योंकी ऐसे लोगो के रिश्ते भी पागलों से जुड़ते हैं,

जो पागलों से अंदर ही अंदर  चिढ़ते हैं।

बेवजह ही आकर भिड़ते हैं।

©jyoti gurjar
  #ईर्ष्या
a45ab33b983594c5a3a22c0cc9a46c5d

Bishwa Bijay Sharma

ईर्ष्या 
आज रामानंद सागर कृत रामायण देखा, मंथरा की ईर्ष्या और अंतर क्लेश से व्यथित कुटिल सोच और उसका परिणाम देखकर पता  चलता है कि एक मानव का दूसरे मानव के प्रति ईर्ष्या और नकारात्मक सोच व्यक्ति, परिवार, समाज, और यहाँ तक कि  चक्रवर्ती साम्राज्य को पतन के गर्त मे ले जाता है l

आज का मानव भी सबसे ज्यादा इसी मनोरोग से ग्रसित है और परिणाम 
सबके सामने है l
🙏

                                    ✍️ विश्व विजय ईर्ष्या

ईर्ष्या

6 Love

a16ce4344177202a1ca28691c0e55957

Ganesh Din Pal

ईर्ष्या एक अत्यंत विनाशक मनोविकार है जो किसी परमाणु बम से कम नहीं है। ईर्ष्यालु व्यक्ति अंधकार के गह्वर में फंसा हुआ वह व्यक्ति होता है, जिसकी बुद्धि में  सद्विचार ना आकर कुविचारों का भंडार हो जाता है। अंदर से अपने और पराए का भेद मिटाकर अभेद रूप में ईर्ष्या घर कर जाती है। ईर्ष्या का अंत ईर्ष्या से नहीं होता बल्कि ईर्ष्या का अंत प्रेम से होता है। प्रेम पाना भी कला है। एक बार भगवान प्रेम का दान कर रहे थे। बहुत सारे लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। भगवान भी बहुत खुश हुए उन्होंने सोचा प्रेम में कितनी ताकत है कि ऐसा लगता है पूरी दुनिया इस प्रसाद को पाने के लिए आज उमड़ पड़ी है । भगवान तो प्रेम को बराबर बांट रहे थे , तभी एक व्यक्ति उसमें से उठा और उसने कहा हमें तो प्रेम का प्रसाद अत्यल्प मिला और आपने सामने वाले को प्रेम से ओतप्रोत कर दिया। भगवान ने सोचा इतने प्रेम के बाद भी इस व्यक्ति में ईर्ष्या का संचार अभी भी है । मैंने तो अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं की। सच बताएं दोस्तों जब इंसान को भगवान से ईर्ष्या होने लगी तो इंसान को इंसान से ईर्ष्या होना सामान्य बात है। प्रेम एक तपस्या है। यह धैर्यशील , कर्मशील ,सुशील, रसील, दयालु, कृपालु, मर्यादित, अहिंसक, पक्ष विपक्ष रहित, सुमेधित प्राणी को मिलता है। ईर्ष्या जिस व्यक्ति में होती है सबसे पहले वह उसे खोखला कर देते हैं और उसके सारे प्रज्ञान को नष्ट कर देती हैं और फिर हावी होकर अपने को अजेय मानने लगती है। धीरे धीरे सभी रिश्तों को वह दीमक की तरह कुतरती है। अंततः उसे अपने आगोश में ले कर समाप्त कर देती है । यहीं पर जीवन का अंत हो जाता है। यदि आपमें भी ईर्ष्या रूपी दुर्गुण का तनिक भी मनोविकार है तो आज ही निकाल फेकिए आप भी खुश रहेंगे, आपके सगे संबंधी भी खुश रहेंगे और आपका जीवन आनंद में बीतेगा।
🌹🌹जी डी पाल- हिंदी शिक्षक🌹🌹

©Ganesh Din Pal #ईर्ष्या
c5e182290283e1a8ae01fca15e17b045

Kavita Ghosh

ईर्ष्या

ईर्ष्या

57 Views

b5b053b9b9e0118c9f51720fa4334044

Lavi Chauhan

मेरा तो जैसे 
सारा शहर वीरान हो गया
एक तेरे बिना।
 और एक तू है
जिसको सांस भी नही आती है
 उसके बिना।।

©Lavi Chauhan #ईर्ष्या
c6c732e3967d00579476725284396403

Ritika Singh

ईर्ष्या

कटी पतंग पर खूब मौज किया करते है लोग।
जब अपनी कटती है तब खुद ही जलते हैं लोग।
 
ऋतिका सूर्यवंशी_ #ईर्ष्या
5b5579299e9daa6e5d79e7f186803d53

Poonam Mehta

ईर्ष्या....

ईर्ष्या....

33 Views

bbd8e823bf80715bde80764dc2606a02

Rahil Saini'Sadhak'

ईर्ष्या एक बड़ी बीमारी।
पोषित होती पड़ती भारी।
खोखला कर देती मन को  
खा जाती मानवता सारी।

बुद्धि का विनाश करे ये।
मिटाती ये समझदारी।
मन को 'साधक' मैला करती।
ना होने देती ईश से यारी।

सर्व हित की भावना,
ख़त्म करती ये बीमारी 
मन को शांत करती ये
मिटाती ये बेचैनी सारी। #ईर्ष्या
54c88e1218e9a244c44bdd703aefc383

Balwant Mehta

 ईर्ष्या करने वालों से
तरक्की का रंग देख
अक्सर कहते सुना मैंने-
गलत रास्ता चुना मैंने!

©Balwant Mehta
  #ईर्ष्या
15e73e498efcdbac87745c3e64bb2519

jyoti gurjar

हम ज़रा से सीधे क्या बन गए,
दुश्मन जमाना हो गया..
लगता है उसका ईमान खो गया
ना जाने कौन सी बात से वो जल गया,
की देखो तो जरा हर एक अपनों के वेश में भी वो परायो में बदल गया...
लगता है कामयाबी करीब है अपने,
तभी तो दुश्मन भी देखने लग गए अपनी कामयाबी के सपने...
 वक़्त अपना सुनहरा आएगा,
बस कामयाबी से ही मिलाएगा..।

©jyoti gurjar #ईर्ष्या

#droplets
15e73e498efcdbac87745c3e64bb2519

jyoti gurjar

लोगों का तो काम ही, हैं ताना देना,
हर राह में रोड़े बन कर रहना।

©jyoti gurjar #ईर्ष्या

#jail
bb650d77fba8585ab47757a03da65d58

Amir 'Ek Anjaan Shayar'

ईर्ष्या हमारी भलाईयों को ऐसे खा जाती है जैसे आग लकड़ी को।

©Amir 'Ek Anjaan Shayar'
  ईर्ष्या #amirpoetry

ईर्ष्या #amirpoetry #विचार

67 Views

15e73e498efcdbac87745c3e64bb2519

jyoti gurjar

जो लोग दूसरों पर ऊंगली उठाते हैं,
वो ऐसा साहस कहा से लाते हैं।
किसी बेगुनाह को बदनाम किया जाता हैं,
यहां ये बदनामियों का काम सरे आम किया जाता हैं।
लोग अपने गिरेबान में नहीं झांकते,
बस दूसरो में कमी निकालने के मकसद से हर वक़्त ताकते।
अरे! भई सच को झूट से डरने की जरूरत ही नहीं,
और ये तो वक्त ही बताएगा क्या झूट क्या सही।

ऐसी राहें चमक जाएंगी,खुशियां मेरे दर पर आएंगी चमचमाती कार में,मैं जब जाऊंगी, सरकारी विद्यालय की अध्यापिका कहलाऊंगी।

कर लो बदनाम जितना करना है,पर मैने भी ठान लिया मुझे भी इक दिन संवरना हैं।
में वो ही कमल बनूंगी जो सच में कीचड़ में खिलता हैं,
और अपनी खुस्बू को लेकर ही खुशनुमा महौल में डलता हैं।

©jyoti gurjar #ईर्ष्या

#Flower
0f1a8f10c51f5b4d6cf0a9214bebe222

Poetry with Avdhesh Kanojia

ZIndagi quotes in hindi जो न देख सकें कीसी अन्य को बढ़ता
कैसे हो सकते सुखी हैं?
आजकल लोग अपने दुख से नहीं
दूरसों के सुख से दुखी हैं।।

जबतक है ईर्ष्या किसी के मन में
प्रगति नहीं कर सकता।
न तो सुख से वह जी सकता है
न सुख से मर सकता।।

✍️अवधेश कनौजिया© #NojotoQuote ईर्ष्या दमन

ईर्ष्या दमन

32 Love

15e73e498efcdbac87745c3e64bb2519

jyoti gurjar

उसको ईर्ष्या कुछ इस कदर होने लगी,
की उसकी ईर्ष्या से बेबस होकर उसकी किस्मत भी रोने लगी।
जो जिस के भाग्य में लिखा हैं वो उसे मिलेगा ही,
और जलने वालो का तो जी जलेगा ही।

©jyoti gurjar #ईर्ष्या

#SunSet
0cc7dd380404914286332ff58a99cc0f

CalmKrishna

..................

©CalmKrishna ईर्ष्या।

#आग #जलन #तपन #ईर्ष्या #चाह #पैदा #lifequote
d784ba57f1b330fc56e55537e446e9af

Lokesh Mishra


ईर्ष्या,द्वेष,पाप,और क्रोध।
इन सबमें है दोष।
मन को कर शीतल नीर सा।
प्रेम से बड़ा ना कोय।
ना भटकाओ इनको जग में।
भटके हैं लाखों,रहें है हरदम रोए।
 ईर्ष्या।।पाप # क्रोध##

ईर्ष्या।।पाप # क्रोध##

0 Love

15e73e498efcdbac87745c3e64bb2519

jyoti gurjar

"ईर्ष्या"अगर तुमको हो रहीं हैं,
तो समझ लो "बुद्धि"तुम्हारी खो रही हैं।

©jyoti gurjar #ईर्ष्या
#Nojoto 

#Stars
de7cd0205efa4ed030554927b56b4c65

Rakesh Kumar Das

ईर्ष्या  एक बीमारी

ईर्ष्या एक बीमारी #nojotovideo

145 Views

b0edf3a1c16d0a62ace6bbb5dc6dea8d

Rishi Kushwaha

मुस्कुराहटें छीन ली जाती हैं,ईर्ष्या के इस दौर में।
खुशियाँ दबा सी दी जाती हैं मक्कारी के शोर में।
तुम देख लेना अपनों को जरा करीब से और गौर से।
तुम्हें गिराने में भी किसी अपने का ही लगा जोर है। दौर ए ईर्ष्या

दौर ए ईर्ष्या

5 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile