Nojoto: Largest Storytelling Platform

New antarvasna ki kahani hindi me Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about antarvasna ki kahani hindi me from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

    PopularLatestVideo

JACK की कहानियां

jalpari ki kahani #kahaani Love #लव

read more
mute video

KARAN G

mute video

Rahul Raj

jindi ki kahani .... #boundary_man

read more
#boundary_man

मैं हूँ बाउंडरी मैन..!!

कहने को तो प्रतियोगी छात्र हूँ, 
पर किस्मत से बेरोजगार हूँ..

साली किस्मत ना तो अच्छी है ना ही बुरी,
नंबर न इतने खराब आते कि तैयारी छोड़ दूं,
ना इतने अच्छे आते की नौकरी लग जाये।

ये साली 1, 2 नंबर से किस्मत 4 साल से मज़े ले रही है,
दोस्तो के नौकरी पत्र देखकर अच्छा तो लगता है, 
पर दिल ही दिल जो चुभन है वो बयां भी ना कर सकता..

हर साल पिछले कटऑफ से ज्यादा लाता हूँ,
3 चरणों को पास कर लेता हूँ,
पर ये दशमलव के नंबर ही कम रह जाते हैं,
और नौकरी फिर सालों दूर चली जाती है। 

दोष भी किसे दुँ,
घटती वेकैंसी को,
निजीकरण को,
आरक्षण को,
वेटिंग लिस्ट की कमी को,
3 साल लंबी परीक्षा प्रक्रिया को,
या चीटिंग माफिया को,
ये साले कोचिंग वाले भी तो कम नहीं..

थक भी नहीं सकता,
रुक भी नहीं सकता,
न आरक्षण है, 
ना ही bussiness के पैसे,
प्राइवेट जॉब के लिये पैरवी भी नहीं,
जब BA से नौकरी देने ही नहीं,
तो बंद करवा दो ना ऐसे एडमिशन..

दिल पत्थर से हो गया है,
या मन ही तानों से पथरा गया है,
कोई भी चमन चू**या घर ज्ञान पेल के जाता है,
चाहे रिश्तेदार हो, 
या दोस्त यार हीं...
शायद उनको पता ही नहीं चलता,
अपने गुणगान के बखान में,
दोस्त के जज़्बात नहीं समझ पाते..

खैर समझना तो घरवालों ने भी छोड़ दिया है,
और छोड़ें भी क्यों नहीं,
हर बार दशमलव से रह जाता हूँ..
पता है कटऑफ नहीं फुल मार्क्स chase करना है,
पर पढ़ाई मैं भी तो पूरे मार्क्स के लिए करता हूँ।

हंसती मौज करती पार्टी करती दुनियां के बीच
गणित और ग्रामर में उलझा रहता हूँ..
ना कोई गलत लत है, न शराब सुट्टा,
अब तो चाय की टपरी भी कम ही जाता हूँ
ना कोई लड़की दोस्त ही बनती है,
और बने भी क्यों, जब इतने सक्सेसफुल ऑप्शन्स हैं..

खैर जिंदगी जंग है,
हार मानना सीखा ही कब है,
आज नही तो कल,
ये नहीं तो कुछ और,
करूँगा जरूर कुछ ना कुछ,
कुछ ऐसा, कुछ बेहतर,
कि बाबा को नाज़ हो, फक्र हो।

सही रास्ते कब तक तकलीफ दे सकते,
इसकी लिमिट देखने के लिए,
बनाये गए हैं हम जैसे बाउंडरी मैन..!!

©Rahul Raj jindi ki kahani ....

Arpit Mishra

Hindi diwas par Hindi Ki kahani

read more
अवहट्ट से है रूप पाया ,
पं. कामता ने जिसे निखारा,
हिन्दी ही हमारी पहचान,
हिन्दी हिन्दु हिन्दुस्तान ।।

जिसकी जननी है संस्कृत,
भारतेन्दु ने किया परिष्कृत ,
पाया विश्व भाषा मे ऊँचा स्थान,
हिन्दी हिन्दु हिन्दुस्तान ।।

प्रसाद पंत ने किया साहित्य विस्तार,
सन संतावन मे दिया देश को एकताकार,
सुभद्रा दिनकर ने किया ओजवान,
हिन्दी हिन्दु हिन्दुस्तान ।।

महादेवी ने वेदना से संवारा ,
प्रेमचंद ने दिया सहारा,
हिन्दी बनी देश की शान,
हिन्दी हिन्दु हिन्दुस्तान ।।

14 सितंबर हिन्दी दिवस हैआया,
विदेशी भाषा से निदान है पाया,
 मिला राजभाषा का सम्मान,
हिन्दी हिन्दु हिन्दुस्तान ।।

©Arpit Mishra Hindi diwas par Hindi Ki kahani

jayprakash kumar nirala

#Hindi ki kahani# #reading Anjali #कहानी

read more
*हिंदी की दर्द भरी कहानी*

मैं हिन्दी हूँ मुझसे ज्यादा अभागा कोई नहीं होगा जानते हो क्यों कि मेरा हाल उसके जैसा हो गया जो घर का मालिक तो है पर घर पर उसका कोई राज नहीं । मैं भी भाषाओं का तो राजा हूँ , पर मेरा कोई अधिकार नहीं सिर्फ नाम का रह गया हूँ राष्ट्र भाषा हिंदी खाने के कोई और दांत और दिखावे कोई और दांत लोग सिर्फ झूठ में मुझे राष्ट्र भाषा का दर्जा दे रखें हैं । हर स्कूल कॉलेजों से मुझे ऐसे बाहर निकाला जा रहा है जैसे कि मैं कोई भूत हूँ।  हर बच्चा  अंग्रेजी में बोले  लोगों की ये सपना होती है। अगर कोई मुझे बोल लेता है तो उसका अपमान हो जाता है। हर कोई मुझे साधारण भाष समझ कर मुझसे दूर ही होते चले जा रहें हैं। अब हर किसी को तो अंग्रेजी चाहिए । तो फिर मुझे क्यों राष्ट्रीय भाषा बना के रखे हो मैं कोई घंटा हूँ जो मुझे बजाने के लिए रखे हो या फिर मूर्ख समझकर मुझे मूर्ख बना रहे हो । तुमलोगों को इतना मेरा अपमान करने के बावजूद भी कलेजा को ठंडक नहीं मिला जो मेरा विश्व  हिंदी दिवस बनाकर मेरी जख्मों पे नमक छिड़कते हो । जिसे अपने ही घर में इज्जत न मिले उसे दूसरे भला क्या इज्जत देंगे। मेरा अपमान करना बंद करो पूरे राष्ट्र में हिंदी का प्रचलन करो नहीं तो मुझे राष्ट्र भाषा की कुर्सी से उत्तार दो मैं तंग आ गया हूँ इस कुर्सी पर बैठकर मेरी दर्द को समझों ।



             *पूरे भारत में हो हिंदी का सम्मान  है, हमारी पुकार*
              हर गली हर राज्य में हो हिंदी का गुणगान है, हमारी पुकार
              और न होने देंगे हिंदी का अपमान हमने लिया है ठान।।
                                *जय हिंदी राष्ट्र भारत*

                         ✍️ जयप्रकाश कुमार निराला #hindi ki kahani# 

#reading  Anjali

nilkant Pathak

aage ki kahani live me #ज़िन्दगी

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile