Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बुजुर्ग पेंशन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बुजुर्ग पेंशन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बुजुर्ग पेंशन.

    PopularLatestVideo

DR. LAVKESH GANDHI

पेंशन # पेंशन -की -टेंशन # yqlifelessons yqjivan #

read more
पेंशन 

पेंशन आने वाली है 
अब खूब सजेगी थाली 
चार दिनों के बाद 
फिर आएगी अँधियाली 
यही तो है बुढ़ापे में 
पेंशन की कहानी 
 #पेंशन #
#पेंशन -की -टेंशन #
#yqlifelessons #yqjivan #

Dilip Kumar

पेंशन

read more
एक नहीं दो नहीं लाखों की पुकार है।
पुराना पेंशन हमारा अधिकार है।

अब चाहे चले डंडे चाहे लाख चलें गोलियां।
पीछे हम हटेंगे नहीं मानेंगे ना हार है।

चलो तुम लगा लो दम हम भी नहीं तुमसे कम।
हर परिस्थिति में लड़ मिटने को तैयार हैं।

सुन लो ऐ नेताजी लोग हम से चुने गए तुम।
मान लो बात वरना देंगे कुर्सी से उतार है।

चलो मानते हैं बात हम नहीं लेंगे पेंशन हम।
तुम भी लेना छोड़ दो बस इतनी दरकार है।

वरना कटा लेंगे शीश हम लड़ते रहेंगे आखिरी दम।
पुराना पेंशन हमारा अधिकार है।
@दिलीप✍ पेंशन

Seema Mahajan

पेंशन #विचार

read more
नेता दस पेंशन भी ले तो कम है 
कर्मचारी एक पुरानी पेंशन मांगे तो दंड है।

©Seema Mahajan पेंशन

Sarthak Karnatak

बुजुर्ग

read more
ज़मीर टटोलती बात थी, या रिश्तो मे वो मात थी 
दुनिया अपनों से अनजान थी ,क्या ये कलयुग की औकात थी ?
जिसने  ऊँगली थामी थी ,आज उन्हें बेसहारा कर दिया 
सुख दुःख मे जो साथ थे, उनसे क्यों रुख मोड़ दिया
 बेबस नीरस काया मेरी, धुंदली होती छाया मेरी 
रो  रो के चिलाया मेने, क्या बोया क्या पाया मेने 
दो वक़्त की रोटी मांगी थी ,पर मेरी दवाईआ आज तेरी जरूरतों से महंगी हो गयी ,  
मेरी कदर आज गेरो से भी कम हो गयी,
  खुशी के मोको पर मुझे भी शामिल कर लिया करो,
 समाज मे रहने की शर्म हममे आज भी है,
 परिवार  के प्रति वफादारी आज भी है ,
अपने बच्चो  के प्रति माँ की ममता आज भी है ,
परिवार  के अनुभव के लिए पिता का मार्गदर्शन आज भी है 
वो रात बड़ी असमंजस की रात थी 
जमीर टटोलती बात थी, या रिश्तो मे वो मात थी ,
दुनिया  अपनों से अनजान थी क्या ये कलयुग की औकात थी ?
 #NojotoQuote बुजुर्ग

पूर्वार्थ

अक्सर बुजुर्ग,जीके हाँथ में लोई 
तीको सब कोई,सुनाते थे 

मगर जब तब देखा तब ,तब कुछ और ही दिखा 
ये कुछ और कुछ और था जो,समय समय पर बदलता रहा 

ये कुछ सुहावना नहीं ,डरावना भी नहीं 
कुछ और ही था ,कुछ अजीब सा.

©पूर्वार्थ #बुजुर्ग

SG

बुजुर्ग #शायरी

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile