Nojoto: Largest Storytelling Platform

New खचाखच Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about खचाखच from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खचाखच.

Related Stories

    PopularLatestVideo

R.S. Meena

बस और होली होली से एक दिन पहले हुए सवार बस में जालोर से। थी सवारियाँ भरी हुई बस में खचाखच दोनो ओर से।। कर्मभूमि से जन्मभूमि जाने का उत्साह #yqdidi #rsmalwar

read more
बस और होली
होली से एक दिन पहले हुए सवार बस में जालोर से।
थी सवारियाँ भरी हुई बस में खचाखच दोनो ओर से।।

कर्मभूमि से जन्मभूमि जाने का उत्साह कम ना था,
भरी हुई थी बस, मगर रंग खून का कम ना था ।
सफर तय करते हुए, आ पहुँचे गुलाबी शहर,
लिया ऑटो का सहारा, पहुँचने को रामगढ़ मोड़,
पहुँचे वहाँ, जहाँ से गाँव जाने वाली बस की है डगर ।
सवारियों के मन में थी होली के रंग में रंगने की होड़।

आठ बजे की बस दो घण्टे पहले ही भर गई दोनो छोर से।
थी सवारियाँ भरी हुई बस में खचाखच दोनो ओर से।।

थी महिलाएँ बेचैन भीड़ में, लिए हुए गोदी में प्रहलाद को,
कहीं गुस्सा था चेहरे पर, कहीं घूरती हुई नजरे प्रसाद को।
नौंक-झौंक भी चली सवारी और परिचालक के बीच में,
हुआ उठा के नीचे फेंकने का वाद, चढ़ती हुई भीड़ में।
धीरे-धीरे चल रही थी बस, चरमरा रहे थे टायर जोर से,
मेरे पैसे वापस नहीं दिए, आवाज दब गई भीड़ के शोर से।

हिचकोले खाते हुए पहुँच गए अपने गाँव जालोर से।
थी सवारियाँ भरी हुई बस में खचाखच दोनो ओर से।। बस और होली
होली से एक दिन पहले हुए सवार बस में जालोर से।
थी सवारियाँ भरी हुई बस में खचाखच दोनो ओर से।।

कर्मभूमि से जन्मभूमि जाने का उत्साह

भाग्य श्री बैरागी

बाज़ार से खरीद लाऊॅंगी सुकून-ए-ज़िन्दगी, क्या कोई सौदागर सुकून का सौदा करेगा? अपनी मेहनत बेचकर वह सौदागर, अपनी औलादों का आज पेट #yqdidi #yqdidihindi #होलीकेहमजोली #होली2021 #collabwithकोराकाग़ज़ #kkhkh2021 #विशेषप्रतियोगिता

read more
.... बाज़ार से खरीद लाऊॅंगी सुकून-ए-ज़िन्दगी,
क्या कोई सौदागर सुकून का सौदा करेगा?
अपनी  मेहनत   बेचकर   वह   सौदागर,
अपनी  औलादों  का  आज  पेट

Satyam Barnaval

तुम्हारे साथ रहकर अक्सर मुझे ऐसा महसूस हुआ है कि दिशाएँ पास आ गयी हैं, हर रास्ता छोटा हो गया है, दुनिया सिमटकर एक आँगन-सी बन गयी है जो खचाखच

read more
mute video

yogesh atmaram ambawale

आपली ही जबाबदारी.... आज दिनांक ३०/०३/२०२२ नेहमीप्रमाणेच आज सकाळी ६:३० वाजता मी माझ्या मुलीला शाळेत सोडायला निघालो. सकाळची वेळ असल्यामुळे रस् #yqtaai #wrongside #SchoolQuotes #schoolvan #शाळेत_जाताना #विरुद्ध_दिशा #traficrulles

read more
इथेच नाही संपत आपली जबाबदारी,
लक्ष ठेवावे लागते,मुलं शाळेत जातात ती कशी जाते सवारी..
( Caption मधील वाचावे ) आपली ही जबाबदारी....
आज दिनांक ३०/०३/२०२२ नेहमीप्रमाणेच आज सकाळी ६:३० वाजता मी माझ्या मुलीला शाळेत सोडायला निघालो.
सकाळची वेळ असल्यामुळे रस्

Vikas Sharma Shivaaya'

✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️ 🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹 एक बार दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए एक विमान उड़ा। विमान खचा #समाज

read more
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️

🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

एक बार दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए एक विमान उड़ा। विमान खचाखच भरा हुआ था। छुट्टीयों का मौसम शुरू हो चुका था, इसीलिए कई लोग परिवार के साथ छुट्टी मनाने जा रहे थे। लोगों का उत्साह चरम पर था...,

कई लोग तो पहली बार विदेश का दौरा कर रहे थे। अभी विमान को उड़े एक घंटा भी नहीं गुजरा था, तभी विमान हिचकोले लेने लगा...,

तभी सीट के ऊपर लगे स्पीकर पर एअर होस्टेस की आवाज सुनाई दी, मौसम खराब है, आप सभी से अनुरोध है कि अपनी सीट बेल्ट बांध लें। लोगों में विशेषकर पहली बार हवाई सफर करने वालों में, थोड़ा दहशत का माहौल हो गया...,

कुछ समय गुजरा था कि फिर एयर होस्टेस ने अनाउंस किया, हमें खेद है कि मौसम के ज्यादा खराब होने के कररण नाश्ता नहीं पेश कर पाएंगे...,

इसी के साथ विमान बुरी तरह से हिचकोले लेने लगा। अब यात्रियों की हालत खराब होने लगी। इन सभी के बीच के एक सीट पर एक लगभग 12 साल की बच्ची अपना विडियो गेम खेल रही थी...,

उसके चेहरे पर मुस्कुराहट थी और उसके ऊपर आसपास के माहौल का कोई असर नहीं था। लेकिन विमान में कई लोग तो मंत्र जाप तक करने लगा...,

थोड़ी देर में ज़ोर से बिजली कड़कने की आवाज सुनाई दी। यह आवाज इतनी कर्कश थी कि विमान के इंजन की आवाज भी उसमें खो गयी और विमान के अंदर बैठे यात्रियों को आवाज सुन कर लगा कि विमान शायद किसी चीज़ से टकराते हुए उसके बीच से आगे निकाल रह है...,

अब यात्रियों के चेहरे पर बेहद डर था और कइयों के घबराहट से रोने की आवाज सुनाई दे रही थी। कुछ समय में यात्रियों को ऐसा लगा की विमान का संतुलन बिगड़ गया है और अभी थोड़ी देर में विमान क्रैश हो जाएगा...,

इन सभी हालातों में उस बच्ची के चेहरे पर भय या घबराहट के कोई भाव नहीं थे। खैर, थोड़ी देर बाद सब सामान्य हो गया...,

जब विमान सैन फ्रांसिस्को एयर पोर्ट पर उतरा, तो एक व्यक्ति ने उस बच्ची से पूछा बेटा, हम सब लोग उस समय बहुत डर गए थे, लेकिन तुम तो बहुत बहादुर निकली। हमने देखा कि तुम बिल्कुल नॉर्मल थी। बताओ क्या तुम्हें विमान में उस समय डर नहीं लगा?

बच्ची ने मुस्कुराते हुए कहा- नहीं अंकल, मुझे बिल्कुल भी डर नहीं लगा, क्योंकि इस विमान के पायलट मेरे पापा है, और मैं जानती हूँ कि वे मुझे किसी हाल में कुछ भी नहीं होने देंगे। बच्ची के विश्वास को देख कर वह व्यक्ति दंग रह गया...,

   *शिक्षा*
हमे भी अपने परमपिता परमात्मा पर जो इस संसार की सभी आत्माओं का पिता है ,उस बच्ची की तरह अटूट विश्वास रखना चाहिए। हमें अपने जीवन की डोर उस परमपिता परमात्मा के हाथ में सौंप कर निश्चिंत जीवन जीना चाहिए...!

अपनी दुआओं में हमें याद रखें 🙏

बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ....सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ....!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो 
विकास शर्मा'"शिवाया" 
🔱जयपुर -राजस्थान🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' ✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️

🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

एक बार दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए एक विमान उड़ा। विमान खचा

Amar Anand

🙏शाश्वत साथी🙏 यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेन में टी.टी.ई. को एक पुराना फटा सा पर्स मिला। उसने पर्स को खोलकर यह पता लगाने की कोशिश की कि वह कि

read more
-परम सत्य योगपथ-
-शास्वत साथी-
एक कहानी नीचे कैप्शन में... 🙏शाश्वत साथी🙏

यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेन में टी.टी.ई.
को एक पुराना फटा सा पर्स मिला। उसने
पर्स को खोलकर यह पता लगाने की कोशिश
की कि वह कि
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile