Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कागज कलम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कागज कलम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कागज कलम.

    PopularLatestVideo

प्रेरक नीर जैन

कलम और कागज़ संजोग ही इनका पवित्र प्रेम से हैं ।
जब तक मिले ना ये मचलते हैं ।।
दोनो एक दूसरे बिन अधूरे लगते हैं ।
कलम बिन काग़ज़ भर नही सकता ।।
कागज़ बिन कलम बढ़ नही सकता है ।।
जज्बात को गढ़ना तो हुनर ही है साहब ।
उसे तश्वीर सा करना काम काग़ज़ और कलम का है ।। #कागज
#कलम

S K Sachin उर्फ sachit

#AzaadKalakaar कागज-कलम
बिकता कहाँ है ,जो हम बेचते हैं ! 
कागज पे रखकर कलम बेचते हैं !! 

जामाने की भीड़ ,है उस दुकान पे ! 
जख्म बेचकर जो मरहम बेचते हैं !! 

गवाँर बन गयें हैं , दुध बेचने वाले ! 
पढ़े लिखे तो विस्की- रम बेचते हैं !! 

शुकून का दुकान भी ,ठंढा पडा है ! 
उन्हें फुर्सत नहीं है जो गम बेचते हैं !! 

प्रेम बेचने वाले ,गुमनाम है जमीं पे ! 
सुर्खियों में छाये हैं जो बम बेचते हैं !! 

बेचते हैं जरूरत ,नसीब नहीं छाया ! 
छत्रछाया में हैं जो..सितम बेचते हैं !! 

हमें भडकर बोल ,एक बेचने वाले ने ! 
जो खरिदता है उसी को हम बेचते हैं !!

©S K Sachin #AzaadKalakaar  #कागज-#कलम

Anjalisuvasiya

कलम और कागज़ 
हम लिखने क्या लगे 
                      लोग हमें शायर पुकारने लगे
पर वे लोग जानते नहीं 
                     हमारे भी कुछ दर्द थे जो
हम अपनी कलम से 
                     कागजों पर उतारने लगे #कागज #कलम #new

Lata Sharma सखी

वो इक ढाई अक्षर का शब्द जो उनकी जुबाँ पर आता नहीं,
कोरा पन्ना और कलम भेजी फिर भी वो इन्हें लिखता नहीं। 😄😄😝

©सखी #ढाईअक्षर #कागज #कलम

Kavita jayesh Panot

लिखावटें (कलम, कागज,और कल्पना)

मेरे अधरों की मुस्कान बन गई हो तुम,

काली, लाल, हो या नीली,
दिल के कागज पर जब चलती हो,
हर एहसास को छू कर रूह में उतरती हो।
न जाने किस जन्म के रिश्ते है ,
जो बचपन से संग हम बँधे है।
अब तो मेरी पहचान,
 बन गई हो तुम।
कैसे जताऊँ , कैसे बताऊँ ख़याल दिल,
क्या हो तुम इस ज़िन्दगी में मेरे लिए।
अँधेरो में चरागों सी तुम,
मौन में संगीत सी,
कोलाहल में सुकूँ सी।
क्या लिखूँ समझ नही आता ,
कोई तो हो शब्द बाँध सकूँ तुम्हें,
ऐसा कोई शब्द नजर नही आता।
बस कह सकती हूँ,
मेरी स्वास में समाकर ,
रूह में बस गई हो।
जन्म जन्मान्तर का ,
साथ बन गई हो तुम।
कविता जयेश पनोत

©Kavita jayesh Panot #कागज#कलम#कल्पना

Monika jayesh Shah

कागज-कलम-दवात #कविता

read more
कागज़-कलम-दवात

©Monika Shah कागज-कलम-दवात
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile