Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अंतरात्मा की आवाज Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अंतरात्मा की आवाज from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अंतरात्मा की आवाज.

    PopularLatestVideo

Amitabh kumar haihayvansi

#ChangeToday अंतरात्मा की आवाज #Poetry

read more
mute video

Pankaj kumar

नारी की अंतरात्मा की आवाज #navratra

read more
मेरे अंदर से आवाज आई
बस अब खड़ी हो जा - थक, हार, टूट मत
पूरे विश्व का निर्माण करने वाली 
तू एक मात्र शक्ति हो...
ये तुम्हें जन-जन को बतलाना है।
तेरे बिना यहां कोई नहीं...
इस शक्ति को सबको आबरू करवाना है।
आज की नारी शक्ति 
जीवन में खुद को और भी सिद्ध करके दिखाना है।
मेरे (नारी) बिना यह सृष्टि अधूरा है।
ये छोटा-सा घर नहीं,
बल्कि पूरा विश्व हमारा आशियाना है...-2
Written by S Pandey

©Pankaj kumar नारी की अंतरात्मा की आवाज

#navratra

Rahul Sharma

पाप बीज की तरह हैं, जो दिल की परतों में छिपाए जाते हैं। अनजाने में वे मरती हुई अंतरात्मा की आवाज से लगातार जल प्राप्त करते हैं। वे जड़ें विक #yqbaba #yqdidi #randomthoughts #midnightthoughts #yqquotes #yqthoughts #aestheticthoughts #yqaestheticthoughts

read more
Sins 
are like 
seeds, hidden 
deep in the layers of heart. 
Unknowingly they are constantly 
watered by dying conscience.
They develop roots.
They are sprouted.
And one day 
they will
bloom. 
 पाप बीज की तरह हैं, जो दिल की परतों में छिपाए जाते हैं। अनजाने में वे मरती हुई अंतरात्मा की आवाज से लगातार जल प्राप्त करते हैं। वे जड़ें विक

Shivkumar

" इज़हार " खुद से खुद की गलतियों का इज़हार करके देखो.. अपने अंतरात्मा की आवाज को पहचान करके देखो.. तुम लोगों को बेवकूफ बनाना छोड़ दोगे.. #Quotes #Love #इजहार #कोट्स #दिलकीबातशायरी143 #शायरोंकीमहफिल0

read more
" इज़हार " 

खुद से खुद की  गलतियों का इज़हार करके देखो..
अपने अंतरात्मा की आवाज को पहचान करके देखो..
तुम लोगों को बेवकूफ बनाना छोड़ दोगे..
तुम अपने आप को एक बार खुद को सामने वाले के स्थान करके देखो.. 

✍S.K.BRAMAN

©Shivkumar " इज़हार " 

खुद से खुद की  गलतियों का इज़हार करके देखो..
अपने अंतरात्मा की आवाज को पहचान करके देखो..
तुम लोगों को बेवकूफ बनाना छोड़ दोगे..

Sonam kuril

#EKANT मुझे एकांत पसंद है , हाँ ,मुझे एकांत पसंद है , एकांत मुझे सिखाता है , अकेले जीना , अकेले खुश रहना , खुद को बेहतर समझ पाने का एक जरिया

read more
मुझे एकांत पसंद है ,
हाँ ,मुझे एकांत पसंद है ,
एकांत मुझे सिखाता है ,
अकेले जीना , अकेले खुश रहना ,
खुद को बेहतर समझ पाने का एक जरिया ,
खुदा से फरियाद करना ,
अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनना ,
ये सब मुमकिन होता है ,
एकांत हमें ख़्वाबों को देखने से नहीं रोकता ,
बल्कि ख्वाहिशों को पूरा करने का रास्ता दिखाता है ,
यूँही नहीं बीत जाता वक़्त मेरा अकेले ,
एकांत हमें खुद से मिलाता है ,
खुद से बातें करना सिखाता है ,
ये एकांत ही है जो मुझे अकेले में भी अकेला होने नहीं देता ,
सुन लेती हूँ अपने धड़कनों की धक् धक् को ,
 हाँ बस इसलिए मुझे एकांत पसंद है | #EKANT
मुझे एकांत पसंद है ,
हाँ ,मुझे एकांत पसंद है ,
एकांत मुझे सिखाता है ,
अकेले जीना , अकेले खुश रहना ,
खुद को बेहतर समझ पाने का एक जरिया

Ayush Shukla

Safar 'सड़क और मुसाफ़िर' जीवन के उस पराए शहर में न जाने कितने बिखरे गलियों में दर-ब-दर भटका हूँ। जब गली की सड़कें अनंत यात्रा का महामार्ग ह #Shayari

read more
mute video

Om Mishra Furkat

# शब्द अंतरात्मा की कुछ शेष। #कविता

read more
mute video

S.Badoni गढ़वाली

कुछ तुम ही कहो , मौन हो स्तब्ध हूं मैं । 
कुछ तो तुम उपकार करो , शब्द दो अशब्द हूं मैं।।

क्या मुझे कुछ अनुभव है ? 
हां, प्रतीत तो कुछ होता सा है ।
कहो , कुछ तुम ही कहो, 
आखिर क्यों, मन से क्षुभित हूं मैं ।।

क्या मुझे कुछ दुःख है ? 
दुःख, वही प्रेम का वियोग सा है ।
शायद हां, लेकिन तुम कुछ कहो, 
क्यों आखिर हृदय से व्यथित हूं मैं ।।

क्या तुम भी समझ ना पायी मुझे ,
तो कौन समझेगा ? तुम्हारे बिन अधूरा सा हूं मैं ।
कहो, कहो ना , तुम कुछ कह ही दो ना ,
आखिर कब तक शब्द बिन निःशब्द रहूं मैं ।।

कुछ तुम ही कहो , ........................... ।।

©S.Badoni गढ़वाली #अंतरात्मा

Vikas Sharma Shivaaya'

अंतरात्मा #समाज

read more
तेरा संगी कोई नहीं सब स्वारथ बंधी लोइ ।
मन परतीति न उपजै, जीव बेसास न होइ ।

तेरा साथी कोई भी नहीं है,सब मनुष्य स्वार्थ में बंधे हुए हैं, जब तक इस बात की प्रतीति –भरोसा –मन में उत्पन्न नहीं होता तब तक आत्मा के प्रति विशवास जाग्रत नहीं होता।वास्तविकता का ज्ञान न होने से मनुष्य संसार में रमा रहता है जब संसार के सच को जान लेता है –इस स्वार्थमय सृष्टि को समझ लेता है –तब ही अंतरात्मा की ओर उन्मुख होता है –भीतर झांकता है !

🙏 बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' अंतरात्मा

Hitesh Singh

अंतरात्मा

read more
Rain कुछ ख्वाब  हैं इन बंद  आँखों में. 
बस इसी चीज से परेशान हूँ.  कि  आँखे  खोलूंगा तो ख्बाब  पूरे होंगे या टूटेंगे.. अंतरात्मा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile