Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हंड्रेड रूपीस Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हंड्रेड रूपीस from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हंड्रेड रूपीस.

Related Stories

    PopularLatestVideo

tushal kumar

अगर आप मुझे गिफ्ट भेजते हैं रिटर्न पर 5 हंड्रेड

read more
mute video

Naresh

500 हैंड्रेड रूपए में किसका फोटो होना चाइए। #स्पोर्ट्स

read more
mute video

manoj kumar jha"Manu"

रूपसी

read more
दिवसावसान के समय,
सांध्यसुन्दरी जब आ रही थी।
तभी मधुर मुस्कान से,
एक रूपसी मुसका रही थी।।

चारों ओर ही लोग किन्तु,
पहचान कोई नहीं पा रहा।
निकटस्थ सब, रूपसी अलग,
हर्ष ही हर्ष छा रहा।।

लग रहा था मानो एक,
रूपसी गगन से उतर आई।
लगा कि सुपरिधान में,
गुलाबी छटा चहुँ ओर छाई।।

फिर अचानक ही चौंक सब,
देखकर के मुस्कुराये।
बोले अरे! तुम! तुमको
तो हम पहचान भी न पाये।।

फिर वह रुपसी,
पलकें झुकाये मुस्काये रही।
मनु! तुम थे ही नहीं,
फिर कैसे ऐसी कल्पना करी। रूपसी

brijesh mehta

हंड्रेड परसेंट गारंटी मेरी है! #मंमाधन #brijeshmehta #MyThoughts #myfeelings #Philosophyoflife #philosophy #lifequotes #lifelessons

read more
शक्ल, सूरत, दौलत, इज्जत, बंगले, शोहरत और डिग्रियां ही अगर देखी है

"कोमल दिल" देखने के अलावा किसी और चीज से प्रभावित होकर
प्यार किया है, शादी की है
तो रोना तय है।



हंड्रेड परसेंट गारंटी मेरी है!


 हंड्रेड परसेंट गारंटी मेरी है!

#मंमाधन #brijeshmehta #mythoughts #myfeelings
 #philosophyoflife #philosophy #lifequotes #lifelessons

Rajesh rajak

जीवन रूपी सांझ,यम रूपी बाघ,आत्मा रूपी गाय। #Motivation

read more
#Motivation सांझ हुई दिन ढल गया,बाघ ने घेरी गाय,,
गाय बेचारी न मरे,बाघ न भूखा जाय। जीवन रूपी सांझ,यम रूपी बाघ,आत्मा रूपी गाय।

आशीष के अल्फाज

mute video

Dishu Prashar

हमारी रूपी वैली #Life

read more
mute video

manisha

चाँद रूपी आशिक

read more
पूर्णिमा के चांद सा है तू
हरदम इशक सी चांदनी बरसाता है 
हम मिलने को छत पे आते हैं 
तू बादलों में छिप जाता है 
इतने दिनों तरसाकर एक झलक दिखाता है 
कैसा आशिक है तू 
चंद पलों में ही सारे जग को रिझाता है चाँद रूपी आशिक

राम लला समरस्ता

मानव रूपी चिड़िया

read more
आज रात हुई है, तो सबेरा भी जरूर होगा ,

आज आप कुछ दिन सलामत घर पर बसेरा करें तो 

एक दिन अपनी मुलाकात जरूर होगा ।।

आज आफत आई है, तो आफत का किस्सा खत्म भी  जरूर होगा 

है  मानव रूपी चिड़िया अभी तू कुछ दिन रुक अपने ही घोसले में 
तू सुरछित रहा तो तेरे पर आसमान में उड़ने के लिए मशहूर होगा ।

*✍🏻अनिल कुमार मिसिर (हुड़दंग)* मानव रूपी चिड़िया

Shailesh "saral"

नर -रूपी पिशाच

read more
सब कहते हैं नर - रूपी पिशाच मुझे
क्या नहीं बची अब मुझ में दया और सहनशीलता
क्यों बन गया मैं ऐसा ,कौन है जिम्मेदार?
परिस्थितियों का रोना हर बार की तरह 
क्या रो कर मैं इस बार भी बच पाऊंगा 
या फिर हो जाऊंगा दूर 
अपने आपसे लगने वाले नर से दूर
संज्ञा- शून्य पिशाच की तरह
जिसकी लाल आंखें सिर्फ चलती हैं
सिर्फ स्वार्थ रूपी रोटियां तलती हैं
और हो जाती हैं मौन ,बेबस 
औरों की सहानुभूतियों के लिए संज्ञा- शून्य
 समझ से परे ,असहिष्णु ।।
                                                       
                                                   शैलेश सरल ' नर -रूपी पिशाच
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile