Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वर्तमान का विलोम शब्द Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वर्तमान का विलोम शब्द from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वर्तमान का विलोम शब्द.

    PopularLatestVideo
246d18a0c158b0456e8711c891c75c0f

Purnima Kaushik

विचारों का अनुलोम अनुलोम विलोम कीजिए

विचारों का अनुलोम अनुलोम विलोम कीजिए

27 Views

59d6e5c900ef91f26aa17802426630a7

Sneh Prem Chand

काश कोई योग गुरु ऐसा भी होता जो हमें ऐसा
अनुलोम विलोम करना सिखा देता, जिसमें अंदर सांस
लेते हुए संग प्रेम,सौहार्द,अपनत्व और स्नेह ले जाएं,
और बाहर सांस छोड़ते हुए अपने भीतर के ईर्ष्या,द्वेष,
अहंकार,क्रोध,लोभ,काम सब छोड़ देवें।।

दिल की कलम से

©Sneh Prem Chand अनुलोम विलोम

#Hope

अनुलोम विलोम #Hope

10 Love

7f6399b740989cd1ce99afd369e18cc9

vivek vishwakarma

जीत गया तुम्हारे
अतीत का छल,
और हार गया मेरे
वर्तमान का प्रेम...!!!

©vivek vishwakarma मेरे वर्तमान का प्रेम...!!!

मेरे वर्तमान का प्रेम...!!! #विचार

25 Love

955eb7264d7abc55e629c7ab673b4e7b

vishwa sunil

ये कैसी तकदीर बनाई,ये कैसी है राम की लीला
जिनको स्कूल में होना था,वो बीन रहे है शीला।
विश्वदीप गांव का वर्तमान परदृश्य

गांव का वर्तमान परदृश्य

2 Love

bd3cd931de54ed6717b1160576bcdb87

naveenlupoetry

वैसे तो जंगल का राजा शेर होता है और उसे जंगल मे किसी से डर नहीं लगता
परन्तु जैसे ही वह बंदूक और पिजड़ा देखता है...वो भी मोम की तरह पिघल जाता है

©Naveen Gupta वर्तमान परिदृश्य का शेर....

वर्तमान परिदृश्य का शेर.... #suspense

12 Love

06b9b272e8a41d916b6d1672fbab70ef

Gudiya Gupta (kavyatri).....

#वर्तमान समय का महत्व#

#MusicalMemories

#वर्तमान समय का महत्व# #MusicalMemories #कविता

7,551 Views

ad0565b919b7cc0ab592a413216d3aa8

kishori jha

 हिन्दी #gone विलोम sabad

हिन्दी #gone विलोम sabad #Thoughts

108 Views

858567a4ec97594fe0ae6c59c955e330

Prabhakar More

वो याद आता है 
जो हम कर नहीं पाए
रुके काम रावण से नहीं हुए

©Prabhakar More वर्तमान हर पल का ध्यान रखो

वर्तमान हर पल का ध्यान रखो #विचार

14 Love

5c50bfd28cb513c0f4b152e7b33e637c

Umang Ek Nayi Pahal

अगर बढ़ता रहा नारी का इसी तरह दुरुपयोग ,
वह दिन भी फिर दूर नहीं जब हों जायेगा इस सृष्टि का विलोप ।
             ‌        -✍️निकिता रघुवंशी  #NojotoQuote विलोप ✍️

विलोप ✍️

33 Love

5eb6155b238a099855a6b98a8eeed462

Manju

समाज की सस्कृति का परिचय और विलम भाव

समाज की सस्कृति का परिचय और विलम भाव

89,584 Views

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

आज  जीवन  भार  इसलिए लगता है
क्योंकि  हम कल  को डो रहे है
जो  बीत गए है ढेरों कल.
उनका  पहाड़  भी हमारी छाती पर सवार है
और जो आये नहीं कल. उनका. पहाड़  भी
हमारी छाती पर सवार है
इन दो  पाटन  क़े बीच
आदमी  पिसता है  मर जाता है
घसीटता है  रोता है  टूटता  है  खंडित होता है
लेकिन इन दो पाटों  क़े बीच  भी एक स्थान है
मुक्ति का द्वार है ... वह हैवर्तमान का क्षण

©Parasram Arora वर्तमान.......

वर्तमान.......

10 Love

e6dbc66f455494971ffa3bc511cf5cb3

काल की कलम से

एक बार एक गांव में बड़ी महामारी फैली. पूरे गांव को लंबे समय तक के लिए बंद कर दिया गया. केवट की नाव घाट पर बंध गई. कुम्‍हार का चाक चलते चलते रुक गया. क्‍या पंडित का पत्रा, क्‍या बनिया की दुकान, क्‍या बढ़ई का वसूला और क्‍या लुहार की धोंकनी, सब बंद हो गए. सब लोग बड़े घबराए. गांव के दबंग जमींदार ने सबको ढांढस बंधाया. सबको समझाया कि महामारी चार दिन की विपदा है. विपदा क्‍या है, यह तो संयम और सादगी का यज्ञ है. काम धंधे की भागम-भाग से शांति के कुछ दिन हासिल करने का सुनहरा काल है. जमींदार के भक्‍तों ने जल्‍द ही गांव में इसकी मुनादी पिटवा दी. गांव वालों ने भी कहा जमींदार साहब सही कह रहे हैं.

लेकिन जल्‍द ही लोगों के घर चूल्‍हे बुझने लगे. फिर लोग दाने-दाने को मोहताज होने लगे. कई लोग भीख मांगने को मजबूर हो गए. जमींदार साहब ने कहा कि यही समय पड़ोसी और गरीब की मदद करने का है. यह दरिद्र नारायण की सेवा का पर्व है. लोग कुछ मन से और कुछ लोक मर्यादा से मदद करने लगे. उन्‍होंने सोचा कि चार दिन की बात है, मदद कर देते हैं. लेकिन मामला लंबा खिंच गया. मदद करने वालों की खुद की अंटी में दाम कम पड़ने लगे. जब घर में ही खाने को न हो, तो दान कौन करे. हालात विकट हो गए.

सब जमींदार की तरफ आशा भरी निगाहों से देखने लगे. जमींदार साहब यह बात जानते थे. लेकिन उनकी खुद की हालत खराब थी. सब काम धंधे बंद होने से न तो उन्‍हें चौथ मिल रहा था और न लगान. ऊपर से जो कर्ज उनकी जमींदारी ने बाहर से ले रखे थे, उनका ब्‍याज तो उन्‍हें चुकाना ही था. लेकिन जमींदार साहब यह बात गांव वालों को बताते तो फिर उनकी चौधराहट का क्‍या होता. इसलिए उन्‍होंने कहा कि अगले सोमवार को वह पूरे गांव के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा करेंगे. इतनी बड़ी घोषणा करेंगे, जितनी उनकी पूरी जमींदारी की आमदनी भी नहीं है. लोगों को लगा कि उनकी सूखती धान पर अब पानी पड़ने ही वाला है.

सोमवार आया. जमींदार साहब घोषणा शुरू करते उसके पहले उनके कारकुन ने आकर जमींदार साहब की तारीफ में कसीदे पढ़े. उन्‍हें सतयुग के राजा दलीप, द्वापर के दानवीर कर्ण और कलयुग के भामाशाह के साथ तौला. अब जमींदार साहब ने घोषणा की: वह जो गांव के बाहर पड़ती जमीन पर पड़ी है, उस पर अगले साल गांव वाले खेती करें और खूब अनाज उपजाएं, चाहें तो नकदी फसलें भी लगाएं. उन्‍हें विदेशों को बेचें और लाखों रुपये कमाएं. मेरी ओर से लाखों रुपये की यह भेंट स्‍वीकार करें. फिर उन्‍होंने कहा कि गांव के चार साहूकारों के पास खूब पैसा है, जाओ जाकर जितना उधार लेना है, ले लो. यह मेरी ओर से आप लोगों को दूसरी सौगात है. 

इन दो घोषणाओं के बाद लोग एक दूसरे की तरफ देखने लगे कि यह क्‍या बात हुई. जमींदार साहब तो मुफत का चंदन, घिस मेरे नंदन, जैसी बातें कर रहे हैं. हमारे लिए कुछ कहेंगे या नहीं. खुसर-फुसर शुरू हो पाती, इससे पहले ही जमींदार साहब ने कहा: बहुत से लोग घर में राशन न होने और भूखे रखने की शिकायत कर रहे हैं. उन्‍हें चिंता की जरूरत नहीं है, उनके लिए तो मैंने महामारी के शुरू में ही राशन दे दिया था. उनके पास तो खाने की कमी हो ही नहीं सकती. लोगों ने अपने भूखे पेट की तरफ देखा और सोचा कि जो हम खा चुके हैं, क्‍या उसे दुबारा खा सकते हैं.

जमींदार साहब ने आगे घोषणा की कि जिन कुम्‍हारों का चाक नहीं चल रहा है, जिन पंडित जी का पत्रा नहीं खुल पा रहा है, जिस लुहार की धोंकनी नहीं चल रही और जिस केवट की नाव घाट पर लंबे समय से बंधी है, वे बिलकुल परेशान न हों. पत्रा बनाने वाली, धोंकनी बनाने वाली और नाव बनाने वाली कंपनियां भी बड़े साहूकारों से कर्ज ले सकती हैं और इन चीजों का निर्माण शुरू कर सकती हैं. हम आपदा को अवसर में बदलने के लिए तैयार हैं. यही ग्राम निर्माण का समय है. केवट और पंडित जी एक दूसरे को देखकर सोचने लगे कि कंपनियों को कर्ज मिलने से हमारा काम कैसे शुरू हो जाएगा.

जमींदार साहब ने आगे कहा: हम चौथ और लगान वसूली में कोई कमी तो नहीं कर रहे, लेकिन लोग चाहें तो दो महीने की मोहलत ले सकते हैं. यह हमारी ओर से एक और आर्थिक उपहार है. 

इससे पहले कि गांव वाले कुछ सवाल करते, सभा में जोर का जयकारा होने लगा. जमींदार साहब के कारिंदों ने जमींदार साहब की जय और ग्राम माता की जय के नारे गुंजार कर दिए. चारों तरफ खबर फैल गई कि गांव में ज्ञात इतिहास की सबसे बड़ी आर्थिक सहायता पहुंच चुकी है. यह हल्‍ला तब तक चलता रहा, जब तक कि हर आदमी को यह नहीं लगने लगा कि उसके अलावा सभी को मदद मिल गई है. उसे लगा कि वही अभागा है जो मदद से वंचित है. जमींदार साहब की नीयत तो अच्‍छी है. जब सबको दिया तो उसे क्‍यों नहीं देंगे. अब उसकी किस्‍मत ही फूटी है तो जमींदार साहब क्‍या करें. उसने भी जमींदार साहब का जयकारा लगाया. 

बस गांव के दो बुजुर्ग थे जो कब्र में पांव लटकाए यह तमाशा देख रहे थे. वे कुछ कहना तो चाह रहे थे, लेकिन इस डर से कि कहीं जमींदार के कारिंदे उन्‍हें ग्राम द्रोह के आरोप में जेल में न डलवा दें, इसलिए चुप ही बने रहे. इसके अलावा उन्‍हें उन्‍मादी भीड़ की लिंचिंग का भी डर था. इसलिए उन्‍होंने एक लोटा पानी पिया और जोर की डकार ली.💐 #वर्तमान
1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

दो तरह क़े   लोग हैँ दुनिया मे. 
एक वे जो  अग्रसोची हैँ 
दुसरे  वे  जो पश्चाताप  करने  वाले  हैँ. 
दोनों क़े मध्य  मे  खड़ा है वर्तमान  का 
क्षण  
और  उस  क्षण मे  होना ही  जीवन की 
असली  कला है 
वर्तमान  मे होना ही  धर्म है

©Parasram Arora #
वर्तमान......

# वर्तमान......

10 Love

45f7a4dad9f42d6b9e6199981d338b4c

Ajay kumar

अपने वर्तमान कार्य पर पूरा ध्यान लगाएं आप हर चिंता से मुक्त रहेंगे

©Ajay kumar #वर्तमान
8c5ca43dbf0262bc14a07596e54f6a2f

sanjana-jp

वर्तमान ने जीना सीखा दिया हैं हमें ,
ज़िन्दगी से लड़ना भी सीख दिया हैं,
ख़ुश रहक़र जीने का रास्ता दिखा दिया हैं हमें,
भविष्य से लड़ने का साहस भी दे दिया हैं हमें,
वर्तमान ने उड़ना सीखा दिया हैं हमें।। #वर्तमान
15124b5440de6537eec43c04aff26b42

जीवन एक संघर्ष

वर्तमान में कैसे जिया जाता है ?
तो शायद काफी लोगो का उत्तर होगा,
भूत भविष्य की बातों को भुलाकर,
पर उन बातों को कैसे भुलाए ?
काश इसका उत्तर मिलता,,,

©Pravin Vyas #वर्तमान
a83fedc249c811ac7027dfa92346f664

Qazi Azmat Kamal

बड़े खुशहाल थे जो नफ़रत को बढ़ता देखकर।
शर्म उनको नहीं आती माहौल जलता देखकर।।

©Qazi Azmat Kamal #वर्तमान
ebfc319b9a0a87b05c16b643f507ceea

Rajesh Kumar

कल क्या होगा कभी मत सोचो, क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले

भविष्य काल की चिंता किए बिना वर्तमान में जीने की सलाह तो हमेशा ही दी जाती है।

©Rajesh Kumar
  वर्तमान

वर्तमान #Motivational

27 Views

8756b10c7dab706deeb4c2af5402f31f

Nishu

BeHappy वर्तमान को सवरे 
भविष्य अपने आप सवर जाएगा।‌

©Nishu
  #वर्तमान
c5e182290283e1a8ae01fca15e17b045

Kavita Ghosh

कल हो न हो वर्तमान न गँवाइए                  आज का आज हो ऐसा संकल्प कीजिए।
कल किसने देखा है?
इसे याद रखिए
जो बीत गई सो बात गयी 
ऐसा हमने सुना है।

©Kavita Ghosh वर्तमान

वर्तमान

13 Love

6d7f165ad55c6a483cc2a0a973a907c5

Manish Kumar Savita

 वर्तमान.......

वर्तमान....... #nojotophoto #विचार

5 Love

7247cd8b839a982fbcd40afdb47192a8

KK Mishra

 वर्तमान

वर्तमान #nojotophoto

5 Love

83ee5742038f8da1531e917488362016

SunilDatta Badgujar

#वर्तमान
81f93c43ac29937a3f7e57de2fb13337

Sunny Chouhan

वर्तमान को बर्बाद
 करने का मतलब 
ख़ुद को 
कमजोर बनाना #वर्तमान
68dfad81eb0349449d326f154370007d

Prakash Shukla

भूतकाल बीत गया वर्तमान चल रहा
इक्कीसवीं सदी मे आके हल्का सा मचल रहा
बीती बातें बीत गई बीत गया कल
मानव विकास मे बदल रहा पल



#प्रकाश वर्तमान

वर्तमान #प्रकाश

18 Love

f142727d7e6e48b5fc59a40fe816e35e

Kamlesh Kandpal










वर्तमान का सुख होने नहीं देता प्रतीत
कि एक दिन हम भी हो जायेंगे अतीत

©Kamlesh Kandpal
  #वर्तमान
0527688ecaf3931ea4bdfbb8e781effc

समाधान भारत

कल आज और कल की परवाह ना करें
जीवन वर्तमान में है भविष्य में नही

©समाधान भारत
  #वर्तमान
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

वर्तमान
भूतकाल हमारा मर चुका है।
और भविष्य काल अभी जन्म ही नहीं है।
एक आशस्पद नजराना लेकर वर्तमान
हमारे सन्मुख है।
स्वागत कीजिए उसका।।

©Saroj Patwa
  #वर्तमान
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile