Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रामायण बाली सुग्रीव युद्ध Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रामायण बाली सुग्रीव युद्ध from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रामायण बाली सुग्रीव युद्ध.

    PopularLatestVideo

Amazing Bhakti Aradhana

रामायण के सबसे छोटे कांड का नाम क्या है जिसमे श्री राम – हनुमान और सुग्रीव मिलन, सुग्रीव का दुःख सुनना, बाली का वध, सीता जी की खोज, हनुमान #Love

read more
mute video

Qalb

#बाली

read more
न जाने वह अब क्या कहेगी घर वालों से
एक कान की बाली वो मेरे पास भूल गई है..!! #बाली

NG Nørïyā

मेरी बाली

read more
 मेरी बाली

Vikash Kamboj

"बाली उम्र" #कविता

read more
"बाली उम्र"

ये बाली उम्र का रंग इस कदर चढ़ा मुझ पे,
मुझे आइने से और आइने को मुझसे प्यार हो गया।
खेलते खेलते बचपन की यादें भी ना बिछड़ी,
ना जाने कब जवानी का बुखार हो गया।
निहारती रहती हूं शीशे में मै खुद को,
खुद की तारीफ करना मेरी आदत में शुमार हो गया।
सपनों की भीड़ है मेरी खुली आंखों में,
बिना पिए मुझको ये कैसा खुमार हो गया।
हर अजनबी अपना सा लगता है अब मुझको,
मेरे जज़्बातों में ये कौन सा लहू तैयार हो गया।
ये कौन सी उम्र है कि दुनिया हसीन लगने लगी,
मेरी आंखो को जबसे मेरे चेहरे का दीदार हो गया।
ये उम्र का नूर है या नूर है मेरे चेहरे का,
जो अपनी सूरत पे ही मेरा दिल निसार हो गया।
अब आइने से मिलना मै कैसे छोड़ दूं,
जब आइने को मुझसे और मुझे आइने से प्यार हो गया।
                                      VIKASH KAMBOJ "बाली उम्र"

raveena Raj Thakur

खेत बाली #astrologynormal

read more
mute video

Neeraj Mishra

रामायण चौपाई 🙏 #रामायण #Ram #पौराणिककथा

read more
mute video

परशुराम वशंज

कौन कौन चाहता है 
कि रामानंद सागर की रामायण फिर से 
सभी चैनलों पर दिखाई जाये जिससे नयी पीढी धर्म से जुड़ सके,
 जय श्री राम #रामायण

Aakash Gupta

बड़े होने की होड़ में छूट गया था वो बचपन,
यादें ताज़ा हो गईं जब वो किरदार पुराने देखे
#रामायण #रामायण

P.Kumar

रामायण

read more
आज NETFLIX & Amazon prime 
धरा का धरा रह गया जब दूरदर्शन
 पे रामायण का प्रसारण हुआ, 
इससे पता चलता है हमारी 
भारतीय संस्कृति में कुछ तो चमत्कार है 
जो 
एक पल में विदेशी अवधारना 
को दरकिनार करती है । रामायण

The Diary Talkies

रामायण #Life_experience

read more
रामायण हमारा इतिहास सीता हरण के साक्ष्य:

रावण द्वारा सीता हरण करके श्रीलंका जाते समय पुष्पक विमान का मार्ग क्या था?
उस मार्ग में कौनसा वैज्ञानिक रहस्य छुपा हुआ है ?
उस मार्ग के बारे में लाखों साल पहले कैसे जानकारी थी ?
पढ़ो इन प्रश्नों के उत्तर वामपंथी इतिहासकारों के लिए मृत्यु समान हैं।
भारतबन्धुओ!
रावण ने माँ सीता का अपहरण पंचवटी (नासिक. महाराष्ट्र) से किया और पुष्पक विमान द्वारा हम्पी(कर्नाटक), लेपक्षी(आँध्रप्रदेश ) होते हुए श्रीलंका पहुंचा। आश्चर्य होता है जब हम आधुनिक तकनीक से देखते हैं की नासिक, हम्पी लेपक्षी और श्रीलंका बिलकुल एक सीधी लाइन में हैं। अर्थात ये पंचवटी से श्रीलंका जाने का सबसे छोटा रास्ता है।
अब आप ये सोचिये उस समय Google Map नहीं था जो Shortest way बता देता। फिर कैसे उस समय ये पता किया गया की सबसे छोटा और सीधा मार्ग कौनसा है ? या अगर भारत विरोधियों के अहम संतुष्टि के लिए मान भी लें की चलो रामायण केवल एक महाकाव्य है जो वाल्मीकि ने लिखा तो फिर ये बताओ की उस ज़माने में भी गूगल मैप नहीं था तो रामायण लिखने वाले वाल्मीकि को कैसे पता लगा की पंचवटी से श्रीलंका का सीधा छोटा रास्ता कौनसा है?
महाकाव्य में तो किन्ही भी स्थानों का ज़िक्र घटनाओं को बताने के लिए आ जाता। लेकिन क्यों वाल्मीकि जी ने सीता हरण के लिए केवल उन्ही स्थानों का ज़िक्र किया जो पुष्पक विमान का सबसे छोटा और बिलकुल सीधा रास्ता था?
ये ठीक वैसे ही है की आज से 500 साल पहले गोस्वामी तुलसीदास जी को कैसे पता की पृथ्वी से सूर्य की दूरी क्या है? (जुग सहस्त्र जोजन पर भानु = 152 मिलियन किमी -हनुमानचालीसा), जबकि नासा ने हाल ही कुछ वर्षों में इस दूरी का पता लगाया है।
अब आगे देखिये...
पंचवटी वो स्थान है जहां प्रभु श्री राम, माता जानकी और भ्राता लक्ष्मण वनवास के समय रह रहे थे। यहीं शूर्पणखा आई और लक्ष्मण से विवाह करने के लिए उपद्रव करने लगी विवश होकर लक्ष्मण ने शूपर्णखा की
नाक यानी नासिका काट दी।
और आज इस स्थान को हम नासिक (महाराष्ट्र) के नाम से जानते हैं।
Swipe Next➡ रामायण
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile