Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गुड्डी गिलहरी की गजलें Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गुड्डी गिलहरी की गजलें from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गुड्डी गिलहरी की गजलें.

    PopularLatestVideo
6b521eaad427cc7018a7f40f457828e1

shyar Rajinikanth , BABA Manish

मन मुग्ध होकर तेरी बातें सुनना मुझे
 मेरे भगवान की पूजा करने जैसा लगता है इजाजत चाहाता हूं
थोड़ी और बातें करो ना।

😊😊😊

मनीष बिधूड़ी

©shyar Rajinikanth मेरी धड़कन की गजलें

मेरी धड़कन की गजलें #Thoughts

7 Love

3007c71ad5da8d0c603b4d4eedba27ae

विवेक पाण्डेय

अदम गोंडवी साहब की गजलें

अदम गोंडवी साहब की गजलें

57 Views

0c7a935eef428bb39d3be3cfb9aeedf4

kanchan Yadav

। shandar gazal ।

गुल जब गुलज़ार होगा
गुफ्तगू को दिल बेकरार होगा

खिलाखिलाती वादियां 
खूबसूरती से दिल  बेहाल होगा 

रूखे हवा बदले या बदले कायनात
बेकरारी का आलम
राहते ए दिल मिलन के बाद होगा

न पूछ हाले ए दिल
कैसा मंजर और कैसा जवाब होगा

तन्हाइयों से जब वो लौटेंगे
 झलक की बेकरारी 
और जलवा बेहिसाब होगा

गुल जब गुलज़ार होगा 
गुफ्तगू को दिल बेकरार होगा*****!

©kanchan Yadav
  #गजलें
a5684ec1fc52ccd40918b5c03c74baaf

ASHUTOSH Maurya

इन आंखों से इक कतरा नहीं गिरता
सुना है नमी अच्छी नहीं नीवों के लिए,

©ASHUTOSH 'ASHU' #गजलें
3d7406b46eb4e004e5696cf6bec1d466

K@piL J@iN

कई दिनों से मुकम्मल नही कर पा रहा हूँ मै इन्हें
यें कुछ गज़लें अधूरी रेह गई है तेरे छोड़ के जाने से

 **##कपिल जैन##**

©K@piL J@iN #अधूरी गजलें

65 Love

a8033c2899c371c52f35b0600b9b385a

pawan kumar Malakar

गजलें शाम

गजलें शाम #शायरी

33 Views

578aa599e96db366eb7ce552937f7369

prahlad mandal

मैं गुम कहां हूं 
ये तो बता दें...

अगर ये बात पता है तुमको
आ और फिर मुझे बता दें!!

जान लूं मैं भी अपने गुम होने की बात।
कहीं जान तो नहीं गये हो 
मेरे सारे राज!!

:-✍️ प्रहलाद मंडल #गजलें 

#CalmingNature
3ad7832234392d1317e2a6975452116e

shahrukh yasini



वो पहले जैसी फिजा मे रंगत क्यो अब नही है क्यो अब नही है
बिन तेरे मुझको कहीं भी राहत  क्यों अब नही है क्यों अब नही है 1

हिंदू मुस्लिम रहते थे संग संग एक था याराना एक यारी
हम सबके दिलो में वैसी चाहत क्यो अब नही है क्यों अब नही है

हवाओं से ये बादल की बूंदे लड़ती झगड़ती थी पहले
इन बरसातो में वैसी बगावत क्यों अब नही है क्यों अब नही है

लैला मजनू हीर और रांझा की तू बाते करती थी पहले
तेरे दिल में वैसी मोहब्बत क्यो अब नही है क्यों अब नही है

गांव की गलियों में हम पहले झूला करते थे संग झूले 
अहले जहा में किसी को फुर्सत क्यो अब नही है क्यों अब नही है

होता था मुझसे तेरा सवेरा मुझसे ही थी राते तेरी 
वो जो पहले थी तेरी  आदत क्यो अब नही है क्यो अब नही है

©shahrukh yasini
  यासीन की गजले

यासीन की गजले #शायरी

4,850 Views

d982404651c340c64ee2dda39a8ba63f

deshank sharma

🎎
साड़ी की एक छोटी गुड्डी
लाल पीली और नीली गुड्डी
आँखो मे दो बटन लगाए
बचपन की मीनू की गुड्डी
धागे से मम्मी ने बाँधी
रिश्तो की एक डोर बना ली
लाली मेकअप चूड़ी चुन्नी
तेरा बन्ना मेरी बन्नी
खाने मे पकवान बहुत है
शादी से अरमान बहुत है 
रेत के चावल रेत की पूरी
रेत का हलवा कड़ी कचौड़ी 
मीठी मीठी बात पलो की
बचपन के उन खास पलो की

©deshank sharma 
  गुड्डी 🎎

गुड्डी 🎎 #शायरी

187 Views

af05eab2a70b031ea64fb713ad1ac8d8

krishna sharma

#krishna  गजलें 

#story

295 Views

bd4de6ac3505838fb14bff2c8d0432c3

Rehana G

✍️ क्या लिखूं तेरे जुल्फों के बारे में
ये मुझे अपने बाहों में भर लेते है।
कुछ एहसास दे जाते है,
कुछ खट्टे तो कुछ मीठे 
यह अहसास जो तेरे जुल्फे देती है 
ये सिर्फ तुम में ही है।

आपका शुभचिंतक

©Ranu Telam
  #सायारी #गजल #गजलें
30910fa5cd18f6f8526579c2aabdef00

GULAM MOHMAD

हिंदी गजलें

#HeartfeltMessage

हिंदी गजलें #HeartfeltMessage #शायरी

265 Views

c686d5f8b746651387352e6108ae3d7a

हेयर स्टाइल by mv

#मेरे गुड्डा ने कितनी मस्ती की#

#मेरे गुड्डा ने कितनी मस्ती की# #मीम

27 Views

e80f9be01aa69180a76cde03489ae439

Brajesh Kumar Bebak

मेरी गजलें, मेरे गीत

मेरी गजलें, मेरे गीत #शायरी

2,972 Views

396cf0905437e0f1294b5aa93f9b2bce

- Arun Aarya

ए ख़ुदा मेरे जैसे किसी को तरक्की मत देना !

 पैसों की गड्डी देना बेशक़ ग़मो की गड्डी मत देना..!!

- अरुन आर्या

©- Arun Aarya
  #devdas #ग़मो की गड्डी मत देना

#devdas #ग़मो की गड्डी मत देना

87 Views

7e346d12c64a9b1ae60b25ab9b836ecd

Akram Tilhari

जान हम जिन पे अपनी लुटाते रहे 
वो हमें हर घडी़ आज़माते रहे 

हाकिमे वक़्त की जब तलब बढ़ गई 
बे क़सूरों पे इल्ज़ाम आते रहे 

हर किसी पर मेरे राज़ कर के अयाँ 
मेरी ऐबों को ही वो दिखाते रहे 

उन के आने की उम्मीद थी इस लिये 
रोज़ हम अपने घर को सजाते रहे 

नारे दोज़ख़ बनी है उन्हीं के लिये 
जो भी माँ बाप का दिल दुखाते रहे 

लू चराग़ों को अकरम तेरी राह में 
हम जलाते रहे वो बुझाते रहे [[ अकरम तिलहरी की शायरी ]]

[[ अकरम तिलहरी की शायरी ]]

4 Love

7e346d12c64a9b1ae60b25ab9b836ecd

Akram Tilhari

दिल की हसरत मिटाइये साहब 
मुझ को अपना बनाइये साहब 

हो गई उस के इन्तेज़ार की हद 
अब जनाज़ा उठाइये साहब 

दुश्मनाने वतन के ज़हनों पर 
रोब अपना जमाइये साहब 

मुद्दतों से है दिल मेरा वीरान 
अब तो आकर सजाइये साहब 

राजनीती की इस सियासत से 
अपना दामन बचाइये साहब 

रहते हो ग़मज़दा से क्यूँ आख़िर 
कुछ तो हम को बताइये साहब 

मुझ को ले जाये खुल्द में अकरम 
ऐसा रस्ता दिखाइये साहब [[ अकरम तिलहरी की शायरी ]]

[[ अकरम तिलहरी की शायरी ]]

4 Love

7e346d12c64a9b1ae60b25ab9b836ecd

Akram Tilhari

बुरे   कुछ   काम  मैं  करता  नहीं  हूँ 
किसी  से इस  लिये  डरता  नहीं  हूँ 

फक़त झुकता है सर बस उसके आगे 
किसी   के   सामने  झुकता   नहीं  हूँ 

तुम्हें  हम  चाहते   बेहद  हैं   लेकिन 
तुम्हारे   प्यार   में   मरता    नहीं   हूँ 

जो  रखता  है  हमेशा बुग़ज़ो कीना 
मैं  ऐसे  शख़्स  से  मिलता  नहीं  हूँ 

इशारों  में जो  कल तुम ने  कहा था 
समझता  हूँ   उसे   कहता   नहीं  हूँ 

किसी  की  देख  कर  मैं कामयाबी 
कभी  ऐ   दोस्तो  जलता   नहीं  हूँ 

मैं सच्ची बात ही कहता हूँ अकरम 
उसे  मैं  इस  लिये  जचता  नहीं  हूँ [[ अकरम तिलहरी की शायरी ]]

[[ अकरम तिलहरी की शायरी ]]

5 Love

7e346d12c64a9b1ae60b25ab9b836ecd

Akram Tilhari

रब की रहमत से दूर होता है 
जिस में यारो गु़रूर होता है 

आज कल पाता है सज़ा ही वो 
शख़्स जो बे क़सूर होता है 

बेटा कैसा भी हो मगर यारो 
अपनी आँखों का नूर होता है 

आप की याद जब भी आती है 
पैदा दिल में सुरूर होता है 

उतनी पाता है नेमतें रब से 
जो भी जितना शकूर होता है 

बात करता है उतनी वो यारो 
जिस को जितना शऊर होता है 

काम हों नेक या बरे अकरम 
उनका चर्चा ज़रूर होता है  [[ अकरम तिलहरी की शायरी ]]

[[ अकरम तिलहरी की शायरी ]]

3 Love

7e346d12c64a9b1ae60b25ab9b836ecd

Akram Tilhari

बहरे  ज़ुलमात  में  हरगिज़  ना  मैं  डूबा  होता 
ज़हनो दिल पर जो अगर आप का पहरा होता 

वो  अगर  एक ही  लम्हे  को  फ़कत आ जाते 
मेरे   घर   में  भी   उजालों  का   बसेरा   होता 

बात  में  मेरी  भी  दम   होता  यक़ीनन  यारो 
जेब  में  मेरी  अगर  एक  भी  सिक्का  होता 

दूसरे  बच्चों   का   दुख  दर्द  समझता  तू  भी 
घर  में    तेरे  भी  कोई   खेलता  बच्चा   होता 

अपने  चहरों  को  सजाते  हो  शबो  रोज़ मगर 
दिल को  अख़लाके़  शहे दीं  से  सजाया होता 

तू जो माँ बाप  के  कहने पे  अमल  कर  लेता 
सर  पे  तेरे  भी   दुआओं  का   दुशाला  होता 

ये बलाओं का ना मख़ज़न कभी बनता अकरम 
आयते   कुर्सी   का   दरवाजे़  पे  ताला    होता [[ अकरम तिलहरी की शायरी ]]

[[ अकरम तिलहरी की शायरी ]]

7 Love

7e346d12c64a9b1ae60b25ab9b836ecd

Akram Tilhari

अपनी ख़्वाहिश  को बढ़ाते क्यूँ हो 
ख़ुद  को  मजबूर  बनाते  क्यूँ  हो  

अपने   अहसान   जताते  क्यूँ  हो 
बार  बार  उनको  गिनाते  क्यूँ  हो 

बज़्मे अग़यार में  मुझ को आख़िर 
अपनी  नज़रों  से  गिराते  क्यूँ  हो 

जिन  से लोगों  में इख़्तिलाफ बड़े 
ऐसे  मुद्दों    को   उठाते   क्यूँ  हो 

साहिबे   इल्म  हो   के  भी  यारो 
रस्मे  बातिल  को  निभाते क्यूँ हो 

चंद  सिक्कों  के  लिये  ऐ  लोगो 
गै़र  की   बेटी   जलाते   क्यूँ  हो 
 
जिस में  रुसवाई हो अकरम मेरी
मुझ  को वो  राह दिखाते  क्यूँ हो {{  अकरम तिलहरी की शायरी }}

{{ अकरम तिलहरी की शायरी }}

4 Love

7e346d12c64a9b1ae60b25ab9b836ecd

Akram Tilhari

बे  वफा   वो   नज़र    नहीं  आती 
अच्छी   नीयत  मगर  नहीं  आती 

क्या  हुआ  आज   आइने  में  मुझे 
अपनी   सूरत   नज़र  नहीं  आती 

जाने   क्या  होता  आज  ऐ  यारो 
मेरे   घर   वो   अगर   नहीं  आती 

फिक्र  माँ  बाप  को  ही  रहती है 
जब  तलक  बेटी  घर  नहीं आती 

याद  तेरी  ना   आये   ऐ  हम  दम 
कोई    ऐसी   सहर   नहीं   आती 

इम्तिहाँ   हो  चुका  मगर फ़िर भी 
"नींद   क्यूँ रात  भर  नहीं  आती"

दिल उसी पर ही मरता है अकरम 
जिस  की कोई  ख़बर नहीं  आती [[ अकरम तिलहरी की शायरी ]]

[[ अकरम तिलहरी की शायरी ]]

9 Love

7e346d12c64a9b1ae60b25ab9b836ecd

Akram Tilhari

रस्मे उल्फ़त को निभायेंगे ज़रूर 
जब बुलाओगे तो आयेंगे ज़रूर 

आंधियाँ लाख बुझायें लेकिन 
हम चराग़ों  को जलायेंगे ज़रूर 

हम पे गुज़री है क्या जुदाई में 
जब मिलोगे तो सुनायेंगे ज़रूर 

किस क़दर ज़ख़्म दिये हैं तुमने 
जब भी आओगे दिखायेंगे ज़रूर 

दिल के गुलशन में तुम्हारे इक दिन 
फ़ूल चाहत के खीलायेंगे ज़रूर 

वो है दिलदार हमारा अकरम 
जानो दिल उस पे लुटायेंगे ज़रूर [[ अकरम तिलहरी की शायरी ]]

[[ अकरम तिलहरी की शायरी ]]

4 Love

7e346d12c64a9b1ae60b25ab9b836ecd

Akram Tilhari

रुख़  से पर्दा  हटाओ तो  जाने 
मुझ को शैदा  बनाओ तो जाने 

सब को ही आज़माया है तुम ने 
मुझ को भी आज़मओ तो जाने 

जिस  का कोई  ना हो ज़माने में 
उस को अपना बनाओ तो जाने 

शेर    गोई    कभी    महीनों   में 
रोज़ महफिल सजाओ तो जाने 

मेरी  तारीक  रातों  में  हम  दम 
रौशनी  बन  के आओ तो जाने 

बे  सहारा   यतीम   बच्चों  को 
अपने  सीने लगाओ तो  जाने 

जो हमेशा रहे याद ऐ अकरम 
शेर  ऐसा  सुनाओ  तो  जाने [[ अकरम तिलहरी की शायरी ]]

[[ अकरम तिलहरी की शायरी ]]

5 Love

7e346d12c64a9b1ae60b25ab9b836ecd

Akram Tilhari

दिल से दिल कोई ना जलन में रहे 
मुल्क अपना सदा अमन में रहे 

फूल क्या हैं हमें नहीं मालूम 
हम तो काँटों की अंजुमन में रहे 

साथ मज़लूम का ना दे पाये 
ज़िंदगी भर इसी चुभन में रहे 

कामयाबी मुझे हुई हासिल 
यार मेरे इसी जलन में रहे 

जब तलक ज़िंदगी है ऐ जाना 
दिल मेरा आप के चमन में रहे 

मोतबर हम हुये सखावत जी 
जब तलक आप की ज़िमन में रहे 

इस का रखना ख़्याल ऐ अकरम 
शेर हर इक तेरा वज़न में रहे [[ अकरम तिलहरी की शायरी ]]

[[ अकरम तिलहरी की शायरी ]]

3 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile