Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अप्रतिम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अप्रतिम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अप्रतिम.

    PopularLatestVideo

Sumedha Deshpande

अप्रतिम

read more
कविता लीहणं, 
तसं सोपं असतं.
फक्त तुला आठावयचं
मग काव्य माझं मस्त असतं

++तुझी सुमेधा.. अप्रतिम

Kavi Avinash Chavan(युवा कवी)

एक अप्रतिम कविता #nojotovideo

read more
mute video

निधि 'अनंतिका

प्रेम अप्रतिम ❤ #poem

read more
मैं बोली मनमोहन से, क्या लिखा भाग्य के छोर?
वे मंद मंद मुस्काते बोले, बस न छोड़ प्रेम की डोर।।

मैं पीर सहूँ, मैं धीर धरूँ, मैं जाऊँ जब तब बलिहारी।
कान्हा कहते मैं जानूँ सब, सब देखे ये मोरमुकुटधारी।।

राधे राधे 🙏
- निधि चौधरी प्रेम अप्रतिम ❤

Anjali Jain

#अद्भुत, अप्रतिम सीता 02.05.20

read more
गर्भवती सीता जिन परिस्थितियों में वन - गमन के लिए विवश व तत्पर हुई, आज उनके धरती मां की गोद में समाने के निर्णय ने हृदय और आत्मा को असीम शांति व शीतलता प्रदान की! जिस अयोध्या ने उन्हें अयोध्या छोड़ने को विवश किया, उसी अयोध्या को उन्होने छोड़ दिया, उन राम के पास भी पुनः नहीं गई जिन्होंने प्रजा रंजन हेतु उन्हें अपने जीवन से दूर कर दिया!
हे सीता, तुम पुनः अयोध्या नहीं गई किन्तु तब तक जीवित अवश्य रही, जब तक अपने आपको निष्कलंक सिद्ध नहीं कर दिया!
अपने उज्जवल चरित्र की साक्षी से जो कठोर निर्णय तुम ने लिया, उस के लिए तुम धन्य हो सीता! तुम धन्य हो! तुम्हारी दृढ़ता, तुम्हारे साहस, तुम्हारी शक्ति का गुणगान करने के लिए शब्द नहीं हैं सीता!
तुम अद्भुत हो, अप्रतिम हो, अद्वितीय हो!
आदर्श की पराकाष्ठा हो, महानता की पराकाष्ठा हो, सहनशीलता की पराकाष्ठा हो, विनम्रता की पराकाष्ठा हो, दृढ़ता की पराकाष्ठा हो, धैर्य की पराकाष्ठा हो, स्वाभिमान की पराकाष्ठा हो!!
अभी भी कुछ कमी लग रही है तुम्हारे यशोगान में सीता, तुम अप्रतिम हो!!! #अद्भुत, अप्रतिम सीता 02.05.20

Poet Shivam Singh Sisodiya

वीर अप्रतिम भारत के

read more
हे वीर अप्रतिम भारत के,
सब दिशा तेरा करतीं वंदन |
हो विजय पताका भेंट तुझे,
करता है काल भी अभिनंंदन ||

-कवि शिवम् सिंह सिसौदिया वीर अप्रतिम भारत के

Pandit Autade

अप्रतिम व्हिडिओ अवश्य बघा #मराठीपौराणिक

read more
mute video

Kavi Avinash Chavan(युवा कवी)

छत्रपती शिवाजी महाराजांची एक अप्रतिम कविता #nojotovideo

read more
mute video

DR. SANJU TRIPATHI



नारी ईश्वर की अद्वितीय,अप्रतिम व श्रेष्ठतम कृति है, नारी का हर रूप वंदनीय है।
नारी शक्ति, सहनशीलता, प्रेम, करुणा की सागर और साक्षात ममता की मूरत है।

कोख में रखती नौ माह तक सारे कष्ट सहकर, नन्हीं सी जान को जन्म देती है।
बनकर ममतामई मांँ शिशु का प्यार से सदा, जीवन भर लालन-पालन करती है।

बेटी बन महकाती घर-आंँगन, खुशियों से दुनियांँ भरती सदा चहकती रहती है। 
बेटी के सारे ही फर्ज निभाती, सुख-दुख की मांँ बाप की सच्ची साथी बनती है।

भाई की प्यारी बहना बन कलाई पर राखी बांँधती प्यार दिखाती लाड़ लडा़ती है।
बहन का सदा फर्ज निभाती, भाई को प्यार से सदा ही सही राह बताती रहती है। 

बेटी जब ब्याह कर दूसरे घर बहू बनकर जाती, दो परिवारों का मान बढ़ाती है।
रखती सदा बड़ों का मान, संस्कारों के साथ अपने सारे कर्तव्य निभाती रहती हैं।

अर्धांगिनी बन पति की दुनियांँ सजाती, हर वचन निभाती घर को जन्नत बनाती है।
साया बनकर साथ निभाती, हर खुशी गम मिल कर सहती सदा ही मुस्कुराती है।

नारी ही सृष्टि की जननी है, नारी सदा कुर्बानी देकर अपने कर्तव्य निभाती रहती हैं।
छिपाकर गमों को अपने सदा, सभी की झोली में खुशियांँ ही खुशियांँ भरती रहती है।
 #अल्फ़ाज़_ए_पायल
#मनाली_के_रंग
#मार्चकीमस्ती
#अप्रतिम
#yqbaba
#yqdidi

Kavi Avinash Chavan(युवा कवी)

तुझा वेडा.... एक अप्रतिम प्रेम कविता #nojotovideo

read more
mute video

Anjali Jain

#happy_valentines_day# अप्रतिम स्त्री है वह!! 14.2.20

read more
"प्रेम में डूबी स्त्री का चेहरा बुद्ध जैसा दिखता है! "
क्या सच में?
बुद्ध, गौतम बुद्ध, करुणा, स्नेह, मानवता और मुक्ति के साकार रूप हैं. प्रेम में डूबी स्त्री भी करुणा, स्नेह, मानवता और मुक्ति की साकार प्रतिमा हो जाती है सांसारिकता से दूर, हृदय के उन्मुक्त आकाश में विचरण करती है, हिरनी सा उसका मन कुलांचे भरता है. उसे संसार के प्रपंच और अभावों का अहसास ही नहीं होता है, क्योकि प्रेम उसके लिए सर्वस्व है. प्रिय का साथ, सामीप्य, उनके स्नेह प गे नयन, एक मीठी मुस्कान उसके लिए अनमोल होते हैं. संसार के वैभव उसे नहीं रिझा पाते, संसार के अभाव उसे विकल नहीं करते. विकल करती है तो प्रिय की दूरी, प्रिय की उपेक्षा!
वह तो विश्व की सर्वाधिक शांत, प्रसन्न चित, सुंदर तम व उन्मुक्त स्त्री है.
वह तो संसार में रहकर ही मुक्त हो जाती है, बुद्ध तो फिर भी संसार से दूर होकर मुक्त हुए थे.
उसका चेहरा बुद्ध जैसा कहाँ, वह तो अप्रतिम है
अप्रतिम!! #happy_valentines_day# अप्रतिम स्त्री है वह!! 14.2.20
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile