Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नाराजगी का पर्यायवाची Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नाराजगी का पर्यायवाची from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नाराजगी का पर्यायवाची.

    PopularLatestVideo

Parasram Arora

पर्यायवाची...... #शायरी

read more
खून को पानी का पर्यायवाची  मत मान. लेना
अनुभन कितना भी कटु क्यों न हो वो.कभी कहानी नही बन सकताहै 

उस बसती मे  सच  बोलने का रिवाज  नही है
यहां कोई भी  आदमी  सच.को  झूठ बना कर पेश कर सकता है

ताउम्र अपना  वक़्त   दुसरो की भलाई मे  खर्च करता रहा वो
ऐसा आदमी कुछ पल का वक़्त भी अपने लिये निकाल नही   सकता है

©Parasram Arora पर्यायवाची......

omdeo

नाराजगी का जग जाहिर

read more
नाराजगी का आलम कुछ इस क़दर छाया है
अंधेरी रात पता नहीं कैसा ये प्रहर लाया है
आज चांद अपना छटा बिखेरने से इतराया है
काले बादल ने भी आज अपना सम्राज्य बढ़ाया है 
 जुगनू भी अपने प्रकाश से अंधकार को भला दूर कर पाया है
 लगता है भवरे को फिर कोइ मनचाहा पुष्प नहीं मिल पाया है
शायद इसलिए वो इधर उधर विचलित सा नजर आया है
जब सूर्य अपने रथ पर बैठ नव प्रकाश बिखेरेगा
तभी पूरे संसार का छवि उज्ज्वल और आलोकित नजर आएगा नाराजगी का जग जाहिर

pankaj balania

नाराजगी #नाराजगी #शायरी

read more
mute video

Jogendra Singh writer

nojoto ka पर्यायवाची #Light

read more
आपके अनुसार Nojoto का पर्यायवाची  क्या है
Answer in comment section

©Jogendra Singh Rathore 6578 nojoto ka पर्यायवाची

#Light

Neha Sharma

हुए है आज वो नाराज मगर आराम से 
लुटा है दिल भरें बाजार मगर आराम से

©Neha Sharma #नाराजगी

Pradip Zare

# नाराजगी

read more
नाराज मै अभी की दुखो से नहीं ...पहले की खुशियों से हूं ...!!
प्र_deep@thought

©Pradip Zare # नाराजगी

Swati jain

मोहब्बत बेमिसाल उसकी,
नाराजगी भी कमाल है।।
मनाऊं तो मनाऊं कैसे,
पूछो तो कहता भी कुछ नहीं।।

पास होते तो यूं मना लेते,
बाहों में लेते और जुल्फों में उलझा देते,
होठों पे तेरे गुलाब की पंखुड़ियां सजा देते।।
पर दूरियों में ये प्यार दिखाऊं कैसे??
बोल ना......तुझे मनाऊं कैसे??

©Swati jain #नाराजगी

Mona_Insan_Dear

जब जब हम तुम्हे 

बेइंतहा याद करते है

और तुम लौटकर नही आते तो

ख़ुद से नाराज़गी होती है

Mona✍🏻 #नाराजगी

Usha Yadav

नाराजगी #कविता

read more
यह कैसी नाराजगी है तेरी तुझे भूलना तो चाहती हूं मगर तू इस तरह से है मन में मेरे कि जितना भी भूलना चाहूं उतना ही तेरी यादें बढ़ती जाती है  तू इस कदर छाया हुआ है दिलों दिमाग पर की जिधर देखूं हर तरफ सिर्फ तू ही तू नजर आता है अब मुझे नाराजगी

Ashish Panjwani

नाराजगी

read more
तुम अपनी नाराजगी में रहना ,
और मैं रहूंगा अपने अपराधबोध में,
और ऐसा ही रहे ,
वरना फिर पड़ जाएंगे,
हम दोनों एक दूसरे के प्रेम में,
फिर दिनों दिन गाढ़ा करेंगे उसे,
और बढ़ जाएंगी अपेक्षाएं तुम्हारी,
और उसके भार में दब जाऊंगा मैं,
और फिर कभी जब तुम ध्यान न दोगी मुझपे,
समझूंगा मैं उपेक्षा अपनी,
और असुरक्षित हो जाऊंगा
और वह कर बैठूंगा जो न करना था
फिर चलेगा वही अंतहीन रूठने मनामव का चक्र
इसलिए
तुम अपनी नाराजगी में रहना
और मैं रहूंगा अपने अप्रधबोष मे
©आवेग नाराजगी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile