Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लेखक की कलम से Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लेखक की कलम से from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लेखक की कलम से.

    PopularLatestVideo

Rajat Baghel

लेखक की कलम से #touchthesky #Life_experience

read more
सोचता हूं की अच्छा लिखूं ,
लेकिन हर बार लिखकर कागज को फ़ाड़ देता हूं।

©Rajat Baghel लेखक की कलम से

#touchthesky

Chandan Pandey

लेखक की कलम से निकले हैं अल्फ़ाज

read more
कुछ कहे या ना कहे मगर कुछ समझ लेता हूँ मै, 
दिल की गहराई के कोनों को भी पढ़ लेता हूँ मै, 
मुझे मोहब्बत इश्क से गिला तो नहीं मगर, 
चालसाजों की महफिलों को अक्सर ढूढ़ लेता हूँ मै...!! 

ज़िंदगी वीरान सी लगती है मगर होंसला तो है, 
ज़िंदगी खुशनुमा तो नहीं मगर गमज़दा तो है, 
परवाह ये नहीं की अंधेरे के उस पार रोशनी होगी या नहीं, 
खुशी तो इस बात पर है की अंधेरे के उस पार रोशनी की उम्मीदें तो है..!! 


महफिलें लोगों की समशान सी हो गई है, 
गुलजार रहती थी जिनकी रातें गुलफ़ाम सी हो गई है, 
समय मिलता नहीं अक्सर कहता था जो व्यक्ति, 
आज समय उसी के आगे बर्बाद सी हो गई है...!! 

समय अक्सर लोगों को पाठ पढ़ा ही जाता है, 
अबगुणों से सराबोर व्यक्ति को गुण सिखा ही जाता है, 
जो कहते नहीं थकते थे की दुनिया मेरे पीछे है, 
समय क्या कर सकता है समय दिखा ही जाता है...!! 

*समाजसेवी, कवि, लेखक, चंदन पाण्डेय* लेखक की कलम से निकले हैं अल्फ़ाज

दीपक एकलव्य

लेखक दीपक एकलव्य की कलम से

read more
सोचो !जो शब्द मैं अपनी,
किताब में लिखूंगा,
वो जिंदा रहेंगे,
या तुम्हारी आलोचना !
(दीपक एकलव्य) लेखक दीपक एकलव्य की कलम से

kamal

कमल की कलम से

read more
याद आता रहा वहीं जिसको  भुलाता रहा मैं 
 इस तरह खर्च हुआ वक्त
जितना बचाता रहा मैं
कमल  कमल की कलम से

kamal

कमल की कलम से

read more
रह सा गया नूर उसका ही आंखों में 
फिर कई मुद्दत से चांद नहीं देखा मेंने 

 कमल की कलम से

Kamal King

कमल की कलम से

read more
रातें जो काटी है मेंने तेरे इंतज़ार में
 मेरे सनम एक बार कह तो दे
कि तुझको हमसे प्यार नहीं  #NojotoQuote कमल की कलम से

Writer_DEEP@k.

खुद की कलम से #अनोखे लेखक by jit rajput

read more
⚔ एक योद्धा⚔

जब राष्ट्र अंग्रेजी बेड़ियों में जकड़ा था।
जब भूखे भेड़ियों ने चारों ओर कोहराम रचा था।
नोच रहे थे देश की आबरु को 
चारों ओर चिखो का शमशान बना था।2

उस वक्त एक सर खड़ा चीखो की आवाज में 2
शायद उसके अंतःमन मे द्वंद्व रचा था तभी तो 
गिद्धो के पहरों के बीच अकेला खड़ा था।

रक्त के दलदल से निकला वो ना कोई फरिश्ता था।2
था एक आम ही सिर्फ उसका आत्मबल सबसे बड़ा था।
कहानियों और किस्सों में सुना
दानवो का नाश करने आया वो भगवान था।2
लेकिन लगता है
खुद की स्मरण में रचा पहले इतिहास उसने 
स्वप्न में देखा अंग्रेजी बेडियो का होता नाश तो उसने 
वह ना जानता था कितना रक्त बहेगा नदियों और सरिताओ में लेकिन
वो जानता था आजाद होगा वतन कई परीक्षाओं में
कुछ आत्मघाती कुछ देशद्रोही हुए तो क्या हुआ।
अनगिनत सर कटाने वाले खड़े होंगे।2
चारों ओर मोत को गले लगाये वीरों के तूफा चल रहे होंगे।
अंग्रेजी बेडियो को तोड़ अकाश में आजाद पक्षी उड़ रहे होंगे।2 खुद की कलम से #अनोखे लेखक by jit rajput
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile