Nojoto: Largest Storytelling Platform

New धनुर्धर कर्ण Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about धनुर्धर कर्ण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, धनुर्धर कर्ण.

    PopularLatestVideo
16bae2caf9a4fa1faf532ecf5594b34b

अनजान_व्यक्ति

एक हजार  मित्र ना हो आपके पास ,
पर आपके एक सच्चा मित्र जरूर हो।

चाहे वो कृष्ण जैसा हो 
चाहे वो कर्ण जैसा हो।


 #मित्रतादिवस #दोस्ती #कृष्ण #कर्ण #कर्म
d00516e5b28b5831febcffc0bbfe4e05

Prem Nilewad

मेरी पहचान  #सुर्यपुत्र कर्ण

©Prem Nilewad मेरी कुछ lines महारथी महा धनुर्धारी महा दानी... सुर्यपुत्र  कर्ण पर समर्पित है 🙏

मेरी कुछ lines महारथी महा धनुर्धारी महा दानी... सुर्यपुत्र कर्ण पर समर्पित है 🙏

10 Love

0fe58f32e769e79e5860e3174dddc341

Anand Mishra

जब निश्चित हो निज हार प्रबल,
और मन कुंठित सा तकता हो,
लर्जिश हो तन और साँसों में,
और डग-मग भय सब सुनता हो,
खलिश मची हो अंतर्मन,
जीत खड़ी ,फुफकारे फन,
आंख झुकीं,मन शायी हो,
हर-पल थमते भाई हों,
उठो वीर! तब सांस भरो,
अब साथी मन का आएगा,
सभी पुकारेंगे वीर उसे भी,
पर वो कर्ण कहलायेगा ।

©Anand Mishra कर्ण
#कर्ण

कर्ण #कर्ण

11 Love

1fac4c9066638569c5a49b20928df745

Babli BhatiBaisla

समय को उधार लेकर चलने की सोच ही गलत है
समय के पीछे रह जाना भी मेहनत की शिकस्त है 
सखी अपनी कोशिशों पे काबिले गौर इतनी हो
सभी को साफ नजर  आए कोशिशों का समुन्दर है 
मेहनत में डूबी हौसलों की जीत बताती है धुरंधर है 
बबली भाटी बैसला

©Babli BhatiBaisla
  धुरंधर

धुरंधर #शायरी

1,685 Views

9ef9d2906bc37f4b273d69674b499f45

vinni.शायर

अगर जिंदगी मैं धुरंधर बनना है..
तो उन छोटी से छोटी
 से बात को अपनाना होगा..
जिन्हे सब इग्नोर करते है..

©vinni.शायर धुरंधर..
#standAlone

धुरंधर.. #standAlone #शायरी

15 Love

519957518e47df3424a0834033a07504

vibhanshu bhashkar

खुद को अर्जुन बताते हो ..
अब तुम्हारे शहर कोई कर्ण
नहीं बचा क्या ...?? #कर्ण
622584f0a8207ced32d111c3e76d9733

Saurabh Dubey

#कर्ण#
त्याग,तप की प्रतिमूर्ति और था वह स्वाभिमानी,
जग में नही हुआ है फिर कर्ण सा कोई दानी।।
जन्म लेते ही राधेय को
आँचल मिला था जल का,
कहाँ पता था उत्तर देना 
होगा नियति के छल का।
सोचा उसने कुरु वंश को
अपना कौशल दिखलाऊँ,
निज शरासन से अपने शौर्य का,
परिचय जग को करवाऊं।।
मगर तभी सभा में 
एक आंधी सी आई,
योग्यता को निगल गयी,
जात-पात की खाई।।
उसी क्षण कर्ण ने कौन्तेय से प्रतिस्पर्धा थी ठानी,
जग में नही हुआ है फिर कर्ण सा कोई दानी।।
प्रतिस्पर्धा की चाह में वह
भटक रहा था वन में,
ज्वार सा उमड़ रहा था 
रक्त उसके तन में।।
अपने कौशल से उसने परशु को 
गुरुता करवायी थी धारण,
मन ही मन आनंदित थे दोनों
होने वाला था व्रत का पारण।।
पीड़ाओं पर विजय प्राप्त कर 
भी वह था हारा,
गुरु ने श्राप दिया रण में
भूलोगे ज्ञान सारा।।
गुरु को कर प्रणाम फिर उसने अपनी भूल मानी,
जग में नही हुआ है फिर कर्ण सा कोई दानी।।
दे रहे थे अर्घ्य सूर्यपुत्र 
पिता को जब जल से,
मांग लिया देवराज ने
कवच-कुंडल तब छल से।
देवराज ने यह सोच लिया
अब तो यह निर्बल है,
किन्तु सूर्यपुत्र का तेज 
बिन इनके भी और प्रबल है।।
बज उठी दुदुम्भी रण में 
सूर्यपुत्र कर रहे युद्ध की तैयारी,
कितने वर्षो बाद कौन्तेय 
वध की अब आई है बारी।
भीषण युद्ध की कालिमा अब दोनों ओर है छानी,
जग में नही हुआ है फिर कर्ण सा कोई दानी।।
फंसा गया अचानक रण में
जब सूर्यपुत्र का रथ,
केशव ने फिर दिखलाया पार्थ को 
वहीं विजय का पथ ।
असमंजस में थे पार्थ 
नियति के इस खेल से,
मन व्यथित था पार्थ का,
वास्तविकता के इस मेल से।।
संधान किया पार्थ ने फिर गांडीव का
और झोंक दिया अपना बल सारा,
इस प्रकार रण में कर्ण, 
गया भ्राता के हाथों मारा।।।
वर्षों बीत गए फिर भी अब तक न बदली कहानी,
जग में नही हुआ है फिर कर्ण सा कोई दानी।।
              -सौरभ दुबे "संकल्प"

©Saurabh Dubey ##कर्ण

#कर्ण

9 Love

e725671a7c08cc77f45b635545f005b9

HARSHIT SATI

#कर्ण
a41763b9433d4b9613d2d3e5224222d7

Saindy Bhai Official

कर्ण

कर्ण #Thoughts

37 Views

1c36ddc70aab8d4ffb08115fcec9788e

Prashant

कर्ण 

पांडवों में था नहीं वो 
कौरवों की ढाल था 
शूर वीर था बड़ा वो 
सबसे बेमिसाल था 
आंधियों से लड़ पड़े उसमें बल कमाल था 
पर उसे कोई समझ न पाया 
क्यूं सदैव अछूत कहलाया 
ऐसी है कर्ण की गाथा 
वचन जो दे तो उसे निभाता 
योद्धा था वो बड़ा महान् 
इंद्र भी मांगे जिससे दान

©Prashant #कर्ण
b828a74670f7134afb28bc5d126e01e3

#अनूप अंबर

कवच और कुंडल पास में मेरे
वो भी मैंने दान किए,
पांच अमोघ बाण भी
कुंती मां को दान किए,,

कैसे कर्ज चुकता मैं
दुर्योधन के अहसानों का
सारा जग को जवाब एक था
जाति गोत्र के तानों का

अर्जुन के पास में थे केशव
मैं मित्रता के साथ खड़ा था
वो अर्जुन कर्ण युद्ध नही था
कर्ण तो स्वमं कर्ण के साथ लड़ा था

धर्मराज को दिया जीवन
भीम का मान घटाया था
नकुल सहदेव को इसलिए छोड़ा
मेरा वचन सामने आया था,

मैं वचन श्राप से बंधा हुआ था
रथ का पहिया धसा हुआ था
अर्जुन को मैं मरता कैसे
कान्हा का चक्र  रोक रहा था

लेकिन मेरे बाणों के प्रसंशा में
मुझे अर्जुन से श्रेष्ठ बोल रहा था
मेरे युद्ध कला कौशल से
कुरुक्षेत्र समूचा डोल रहा था,,

©##अनूप अंबर #कर्ण
6acfd718cc0644c02e462b2a20180f8f

sonali dubey

# कर्ण

# कर्ण #विचार

1,680 Views

d6699a813af2759fb64d960c18ea7df0

Anjani Upadhyay

कर्ण

कर्ण #समाज

245 Views

b01fbf431026d669af0bc3393e67e6ea

Vivek Singh rajawat

"कर्ण"
कर्ण तुम कैसे वीदीर्ण हो गए
पथ भ्रष्ट नही तुम संगत भ्रष्ट हो गए,
न्याय से तोड़ नाता अन्याय के स्व हो गए
कर्ण तुम कैसे वीदीर्ण हो गए,
कृष्ण ने भी माना तुमको तुम्हारे कौशल को जाना
तुमको एक बार अकेले युद्ध विराम शक्ति जाना,
परशुराम की शिक्षा को तुम भूल गए
अनिष्ट को अपना स्वयं के अस्तित्व को भूल गए,
कर्ण तुम कैसे वीदीर्ण हो गए।
तुम सा दानी न हुआ कोई उस द्वापर काल में
तुम फँस गए मैत्री और छल प्रपंच के मायाजाल में,
अंगदेश को वरदान मिला जो तुम अंगराज हो गए
देवी कुन्ती को वरदान मिला तुम सूर्यपुत्र हो गए,
कर्ण तुम कैसे वीदीर्ण हो गए।
तुमने क्षत्रिय हो कर भी शुद्र के जीवन जी लिया
लघु जाति की वेदना तृष्णा को भी सह लिया,
यू तो पांडव पाँच थे प्रथम छटे तुम हो गए
विधि के खेल में तुम ममत्व से अछूते रह गए,
कर्ण तुम कैसे वीदीर्ण हो गए।
ये काल ने कुछ ऐसी गति हैं बनाई
अनीति देखो आज नीति पर हावी हो आई,
कुरु सभा में द्रौपदी का चिर हरण किया जाए
हे दानी तुम मौन क्यों ये रहस्य न समझ आए,
कर्ण तुम कैसे वीदीर्ण हो गए।
तुम दानी,वीर शास्त्रों से शस्त्र तक तुममे समाए
फिर क्यों तुम अनीति के साथ हो आए,
कर्ण तुम कैसे वीदीर्ण हो गए।
विवेक सिंह राजावत कर्ण।

कर्ण।

0 Love

1dd73fb48c286f4a118041fdc2ac3320

Madhu Katariya

कर्ण

47 Views

1799fdc56ddb6f5733fe7b3a6ccb740f

Lucky kunjwal ( Musafir)

ना क्षत्रिय ना शिष्य द्रोण का,
एक योद्धा रण में आया था।
मित्रता की अमिट छाप छोड़ने,
वो कुरुक्षेत्र में आया था।।

घर्मवीर वो दानवीर वो, महारथी कहलाया था।
हंसते हंसते दान कर दिए कवच कुंडल भी,
तभी बलिदान कहलाया था।
एक योद्धा रण में आया था।।

कोई धर्म, कोई अधर्म के पक्ष में,
वो दोस्ती के पक्ष में आया था।
जिसने मधुसूदन के रथ को दो पग हिलाया था,
रणभूमि में अपने कौशल से, हाहाकार मचाया था,
एक योद्धा रण में आया था।।

कुरूवंश का अंश नहीं,ना कुंती पुत्र कहलाया था,
ना पांडव से ना कौरव से वो अंगराज कहलाया था।
परशुराम का शिष्य अनोखा, 
वो सुर्य पुत्र कहलाया था।
एक योद्धा रण में आया था।। कर्ण.......।।

#कर्ण #कर्ण_की_वीरता #अंगराज #महाभारत #yqdidi #life
8e6194faab1881ee85c53c5fd3076cf5

Kirtesh Menaria

कुन्ती पुत्र था भले
पर कहलाया राधेय नाम से,
जग मे था सुत पुत्र भले
पर इंद्र का अहंकार भी
मेरे पैरो तले,
वासुदेव ना थे सखा मेरे
पर था मित्रता की परिभाषा
के परे।।

©Kirtesh Menaria #कर्ण #महाभारत
f8380e1a557a0e076552e4fb5e5190e2

Karn

ज़िंदगी तो बहुत आसान है ,
    मगर बेशरम बनाना पड़ता है साहब ।

©Karn कर्ण

#DearKanha

कर्ण #DearKanha

4 Love

d6ed133353fb726d42b4994f7c3f558b

Akash 24

सूर्यपुत्र कर्ण

सूर्यपुत्र कर्ण #पौराणिककथा

87 Views

1dcfbdb857d06e42536dfd58d8dde4a7

Jitendrasing

दानशूर कर्ण

दानशूर कर्ण #Knowledge

226 Views

3df0d9d5e42544201091a473cfecea4a

harsha mishra

राधे@कर्ण

राधे@कर्ण #पौराणिककथा

126 Views

3ae83a81e546cc28a477c9b426593cc7

shashwat ayush

वंश ,कुल गोत्र मैं क्या जानु, भुजदंड मेरी पहचान हैं
सूत पूत हूँ भले ही ,मन मे तनिक भी न ग्लान हैं
मैं धरित्री का अभागा, जननी का क्षीर तक पिया नही
मैं वही जो मित्रता से समझौता तलक किया नही
दानवीर बन कर भी खुद के किस्मत से रूठा हुआ हूँ
आघातों को वक्ष पे सहकर पूरा ही मैं टूटा हुआ हूँ
मैं न जानता राजमहल की आन क्या हैं शान क्या हैं
मैं न जानता राजपुत्रों को मिलता,वो सम्मान क्या हैं
रश्मिरथी पर चढ सकू मैं दिल में बस ये अरमान हैं
वंश ,कुल गोत्र मैं क्या जानु, भुजदंड मेरी पहचान हैं
-शाश्वत_आयुष

©unknown historical truth कर्ण

#Streetlight

कर्ण #Streetlight

8 Love

b6e21aaee8057f17a0bdef8061f8bc5e

shubham chaturvedi vidrohi

#कर्ण
#महाभारत
c7c6f0e77a151e91496fb39d2abad035

RK Raj Chaure

#कर्ण 

#SorrowFeelings
224752390afa1ce7f0500a7afadeb78b

Sandeep Rajput

पांडवो को तुम रखो, मैं कौरवो की भीड़ से, तिलक सिकस्त के बीच में जो टूटे ना वो रीड माई

©Sandeep Rajput # कर्ण वाणी

# कर्ण वाणी

5 Love

44269d32ec52b239b1e97d91316372f9

Ujjwal Kumar Mishra

जब पांडवों ने धिक्कार दिया
तब दुर्योधन ने ही स्वीकार किया
आज आप कहते हो छोड़ दूं साथ उसका
जब सारी दुनिया कहती सूत पुत्र 
उसने मुझे दोस्ती का अधिकार दिया

©Ujjwal Kumar Mishra
  #BehtaLamha #कर्ण
e36a3369d14b6f84526527edf3148a5e

Vikas Kumar

महादानी कर्ण

महादानी कर्ण #पौराणिककथा

46 Views

c1e78935535bc4ea96142f719422259b

Kenpi K.P.

जिंदगी में हमें किसका लोभ
हम जानते हैं
कि अटल सत्य
मरण हैं,
चाहे हमारे लाख दुश्मन हो
हम कभी नहीं घबराते
क्योंकि
हमारे मित्र साकुनि नहीं
 स्वयं कर्ण हैं।
🗡️🗡️

©kanvar pal
  कर्ण 🗡️

कर्ण 🗡️ #शायरी

248 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile