Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रूठे दोस्त को मनाना शायरी हिंदी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रूठे दोस्त को मनाना शायरी हिंदी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रूठे दोस्त को मनाना शायरी हिंदी.

    PopularLatestVideo

Sarita Kumari

रूठे दोस्त को कैसे मनाउ....... #OpenPoetry

read more
#OpenPoetry मैने पूछा खुदा से मेरा दोस्त रूठा उसे कैसै मनाउ,
उसने कहा तेरा दोस्त तेरे पास मै क्या बताउ 
तेरे दोस्त की मुस्कान का जवाब नही है,
उसे मनाने के लिए मेरे पास उपाय नही है रूठे दोस्त को कैसे मनाउ.......

@Devidkurre

रूठे दोस्त #

read more
उठ सवेरा तेरा आया याद चलु मिलने दिन बिताने तेरे साथ 
कहुं मैं तुम्हें मेरा हर एक बात जानते हो तुम मेरा सब इतिहास 
कोई शिकवा शिकायत है तो बता दे एक बार पर बुराई न कर मेरा छुप पराए के साथ
 निकाल लो जितना अपने मन का भड़ास पर धोखे में ना रहे मेरा विश्वास
 बता दो मुझेसे क्यों हो तुम नाराज जो कर रहे हो मुझे भूल गैरों से वार्तालाप
 क्या भूल गया वह बचपन की बात जिसमे रहते थे हमेशा हम एक साथ
 चलो भूले तो नहीं होंगे वह खुशियों  का साथ जिसमें हंसा करते लड़ा कर ते दिन में कई और बात 
तुम दोस्त नहीं भाई ज्यादा हो  मेरे यार हम साथ निभाते थे खुशी और गम एक साथ 
फिर अब क्यों कर रहे हो गैरों जैसा व्यवहार 
तुम ही तो हो मेरे हर एक कल का इतिहास
 उठ सवेरा तेरा हर दिन आता है याद
रूठना रूठाना हो गया हो तो कर लो मुझसे बात 
दिन में आता जाता है कई बार तेरा याद रूठे दोस्त #

karan Chahal

रुठना आता है मनाना नहीं हिंदी शायरीKhayaal शायरी शायर

read more
mute video

Parmeshwar Gurjar

सफल इंसान वही है, जिसे टूटे को बनाना और रूठे को मनाना आता है।।

read more
 सफल इंसान वही है, जिसे टूटे को बनाना और रूठे को मनाना आता है।।

santa shree totaram ji maharaj

जो सत्य पर रूठे उसे मनाना मत #longdrive

read more
mute video

Natural Fitness

जो सत्य पर रूठे उसे मनाना नहीं #ashathegoldenbird #विचार

read more
mute video

सचिन सरोज " सत्य"

रूठना मनाना शायरी

read more
रूठना - मनना तो यूँ हो गया है
जैसे घर से सुबह निकलो और शाम को घर आना हो गया है #रूठना #मनाना #शायरी

Prashant Mishra

रूठना,मनाना शायरी

read more
चलो माना हुई गलती मुझे अब माफ़ भी कर दो
फासला दरमियाँ आये नहीं ये साफ भी कर दो
मुझे शक था , मग़र फिर से भरोसा हो गया तुमपे
मैं तुमसे इश्क़ करती हूँ मेरा इंसाफ भी कर दो

--प्रशान्त मिश्रा रूठना,मनाना शायरी

मलंग

तुम रूठे इतनी बार की मनाना भूल गए By-B.S.R.

read more
mute video

राजपूत श्याम सिंह परमार

दोस्तो से जिंदगी कितनी भरी सी लगती हैं
इनके बिना जैसे खाली अलमारी सा हो जाता हूं, मैं
खून का रिश्ता होना जरूरी नहीं है मन से मन मिलने के लिए, 
ये इन्हीं के साथ रह कर तो जाना हैं।
बिना दांत छुपाए सिर्फ इन्हीं के सामने हस्ता हूं
बाकियों के सामने थोड़ा सीलन सा इन्हीं के लिए पूरा खस्था हूं।
ये मुझे ओरो की तरह मेरी हैसियत से नहीं तोलते,
थोड़े नाराज़ हो जाते है पर मुझसे नाता कभी नहीं तोड़ेंगे।
भेद-भाव क्या होता है ये नहीं जाना मैने
इनको तो फ़ैमिली से बढ़कर माना मैने।
दोस्तो से जिंदगी कितनी भरी भरी सी लगती है
इन के बिना जिंदगी सुनी सुनी सी लगती है #हिंदी #दोस्त
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile