Find the Best modern Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove poems of the modern era, modern love poems for her, modern love poems for him, modern love poems for weddings, moderne love story poem,
k satish
Luxury Elevated:an residence of timeless elegance . . . #luxuryliving #luxurylifestyle #modern mansion #Eleganthome #dreamhome #wonderful lifestyle
read moremautila registan(Naveen Pandey)
वो सारे सरल से लड़के जिनको झूठ बोलना या ढंग से बात करना नही आता अकेले रह जायेंगे। तुम जो एक साधारण सी अंग्रेजी भाषा बोलती हो, तुमको तो वोह tacky लगते हैं! लो स्टैंडर्ड लगते हैं। तुम तो अब अंग्रेजी प्रिंस चार्मिंग के स्वप्न देखती हो। उस yardstick में ये सरल बंदे कहां टिक पाएंगे। उनके पास सत्य और प्रेम है बांटने को, जो शायद तुम्हे समय निकले के बाद समझ आएगा। उनकी सरलता, वफादारी या ईमानदारी वाला व्यक्ति तुमको बमुश्किल ही मिल पाएगा। तरस आयेगा तुमको खुद की बेवकूफियों पर जब क्रीम और मेकअप लगाना बंद हो जाएगा। तुम तो अंदर से भी उनती ही सुंदर और आकर्षक हो सकती हो। अपनी ईगो हटा कर सामने वाले को बाइज्जत मना कर सकती हो। मैं नहीं कहता की हर राह चलते से दिल ही लगा लो। पर,जिसकी जितनी इज्जत है उतनी तो निभा को। ©mautila registan(Naveen Pandey) #modern
Buddywrites
समय कैसा भी हो मुस्कुराना न छोड़िए। ये ज़माना बहुत खराब हैं जनाब, यहां चेहरे की उदासी, लोगों के लिए हास्य वाक्य बन जाता हैं। ©Nikhil Agarwal #smile #face #people #Modern #love #lost #broken #alone #wo #people
Bhoomi
खुद को Modern कहते है कुछ लोग दुनिया भर का नाटक करते है ये लोग संस्कारों की धज्जियां उड़ाते है ये लोग दूसरों को नीचा दिखाकर तसल्ली पाते है ये लोग बेढंग बिना सोचे जीते है ये लोग नमस्ते, नमस्कार कहने वालों पर हंसते है ये लोग पहने कोई साड़ी सूट तो गंवार समझते हैं ये लोग माथे पर धारण करे जो तिलक उनसे बचते है ये लोग राधे कृष्ण कहने से डरते है ये लोग धुएं में जिंदगी अपनी उड़ाते है ये लोग परहेज करते है गंगाजल से, मदिरा पीते है ये लोग गर्व से खुद को Modern कहते ये लोग पर Modern होने का मतलब भूल गए है ये लोग विचारों से जो सबको अपना लें उन्हें Modern कहते है सब लोग..😊 ©Bhoomi #ramadan #modern #lifelessons
HAPPY DAYS