Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best RanjeshSingh Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best RanjeshSingh Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about singh is bling, ranjeet kumar singh, arijit singh all songs, sushant singh rajput, pawan singh video,

  • 1 Followers
  • 13 Stories
    PopularLatestVideo

"Vibharshi" Ranjesh Singh

बड़ा घमंड था गुलाब को गुलाब होने पर 
पर उसकी पत्तियाँ तक भी सुख गयी
समय की डायरी में हिसाब होने पर..

©Ranjesh Singh #RanjeshSingh #Metrowale 
#Rose

"Vibharshi" Ranjesh Singh

mute video

"Vibharshi" Ranjesh Singh

ऐ जिंदगी! मैं मरा नहीं अब भी जिन्दा हूँ  ! 
ठोकर हज़ार दिए तुमने हर कभी, 
  हार सब अपना सीना तान खड़ा हूँ ! 
जख्म नासुर बहुत है सीने में 
 पर फिर भी चट्टान सा खड़ा हूँ 
आज मुश्किल में मैं ज़रूर हूँ 
पर फिर भी एक आज़ाद परिंदा हूँ 
ऐ जिंदगी, मैं मरा नहीं अब भी जिन्दा हूँ 

आज ना कल मंजिल पा ही लूंगा 
माना कि मेरे  दुश्मन हज़ार हैं 
 पर एक  दोस्त अज़ीज़ बना ही लूंगा 
अरे तुम क्या डराओगे मुझे 
अपनी ऊँची नीची लहरों से ?
मैं  तुफानो के बीच का वासिन्दा हूँ 
ऐ जिंदगी ! मैं मरा नहीं अब भी जिन्दा हूँ 

जब तक जान है मुझमें 
मैं तुम्हारे सामने नही झुकूंगा 
चाहे तू कशिश कर कितना भी 
अब मैं फिर भी नहीं रुकूंगा 
अगर तू दर्द का दरिया है 
तो मैं पार कर दू सब दरिया 
ऐसा मैं पुलिंदा हूँ 
ऐ जिंदगी ! मैं मरा नहीं अब भी जिन्दा हूँ

©Ranjesh Singh #life #Motivation #RanjeshSingh 

#paper

"Vibharshi" Ranjesh Singh

When a lion bends down his head 
Not because he is tired or he has given up 
He does this to collect all his energy 
To make that one terrifying Roar 
That Roar tells the world where the kingship lies
So don't assume that you have lost it 
Collect  all your energy and Roar

©Ranjesh Singh #Motivation #Ranjesh #RanjeshSingh #RanjeshsinghPoems  #Metrowale

"Vibharshi" Ranjesh Singh

अपना एक उसूल है, दुसरों की लुगाई 
और 
दूसरों की कमाई पर बुरी नज़र मत रखो 
दुखों से दूर रहोगे।। 

---रंजेश सिंह #ranjeshsingh #Metrowale 

#Riverbankblue

"Vibharshi" Ranjesh Singh

जो एक एक कर गिरते गये सब , 
ये तो बताओ...... 
 मेरे आंगन में कुआँ किसने खोदा ?
 

जो धीरे धीरे जल गया सब
ये तो बताओ बड़े सुकून से, 
उस आग की धुएं को किसने देखा? 

लोग कहते हैं, 
आग घर के अंदर से ही लगी थी । 
पर घर के अंदर, 
वो जलता हुआ तिनका किसने फेंका ? 

- रंजेश सिंह #Life #Ranjesh #RanjeshSingh #Metrowale 

#DryTree

"Vibharshi" Ranjesh Singh

वो सिर्फ इश्क़ ही नहीं है, 
जिसने दिल को चोट पहुंचाई है । 
सड़क पर छोटे बच्चों को, 
भीख मांगते देख भी मन बेचैन हो उठता है । 
रोना तब भी आता है, 
जब 135 बच्चे बिहार में बेइलाज मर जाते हैं । 
जब कहीं करोड़ों बच्चे, 
दो जुन तक की रोटी तक नहीं पा पाते हैं ।। 
ऐसे में कबतक, 
मैं अपने इश्क़ का रोना रोता रहुं ? 
हाँ दिल टुटा है मेरा ,
तन्हा भी हुं और आकुल भी हुं  । 
किसी को पाने के लिए व्याकुल भी हुं । 
पर सोचता हुं, 
कब तक उनके लिए अपने शब्द कुर्बान करता रहुं ?
जो दो क्षण  भी मेरे दीद के काबिल नहीं , 
कब तक उन्हें कविता में रचकर अमरत्व प्रदान करता रहुं ? 
कलम मेरी सिर्फ आशिकी के लिए नहीं बनी । 
मैं हर वो कहानी लिखुंगा जो किसी ने नहीं सुनी । 
मैं हर वो मासुम और मजलुम जिन्दगानी लिखुंगा। 
जिसे उन लोगों ने नहीं चुनी।। 

-रंजेश सिंह #darkness #RanjeshSingh #Metrowale #life #Struggle #pen #warrior #Poet

"Vibharshi" Ranjesh Singh

Iron Curtain has descended on my heart. There is nothing now that I want to feel No more beautiful eyes that I want to steal. I am quiet now ! 
I like to watch everyone in silence. I see a lot of things,a lot of changes . I see that I have fallen out from a lot of people . I also see that I have fallen out from myself too.I don't know whether it is good or bad . But, now  it doesn't make me sad There is one lesson that I have learned All my pain, all my sorrow.It was not given to me..It's something that I have earned. Through my blindfold eyes, through my deeds It doesn't matter, if my name doesn't pop-up in their news feeds All I have to do is fight and rise. It's not someone now, it's me who needs a help..I don't have to prepare myself for anyone or anything.


"Nobody deserves me more than myself"

©Ranjesh Singh #Life #RanjeshSingh

"Vibharshi" Ranjesh Singh

पिरियड्स पर है वो, 
पर फिर भी आफिस आती है  । 
चेहरे पर 12 बजे हो ,भले ही क्युं ना
  पर काम वो सारे करते जाती है  । 
खुन बह रहे हैं शरीर से उसके, 
फिर भी हर दिन के भांति वो खाना बनाती है । 
मुख पर उसके दर्द दिखता है भले । 
पर अगर पुछो तो "तबियत ठीक नहीं".
बस इतना सा बतलाती है। 
पीड़ा में होकर भी ना जाने क्युं 
वो इस पर बात करने से कतराती है  । 
आखिर कौन है गुनेहगार उसका ? 
हम हैं या वो खुद है.... 
अपने अधिकारों से जो वो बेसुध है 
या फिर हम मर्दों की भी कुछ गलती है ? 
क्युं हमने उस प्राकृतिक प्रक्रिया को नजरअंदाज किया , 
जिससे दुनिया पलती है ? 
अगर उसका हर माह ये दर्द सहना मजबुरी है.. 
तो हमारे लिए भी उसके इस दर्द को जानना जरुरी है 
उसे जरुरत है हमारी इस बात को अब मानना भी जरुरी है
---रंजेश सिंह #international_womens_day #Ranjeshsingh #ranjesh #Metrowale

"Vibharshi" Ranjesh Singh

Aaj Kitab padha maine 
Jo tumne likhi hai... 
sunne mein aaya hai 
Kitaab tumhari bazaar mein 
bahut biki hai.. 
Kitaab mein kuchh nahi tha 
Jo tumhe likhna chahiye tha 
Jise tum ishq kehti thee, 
Wo ishq nahi fareb tha 
ye bhi usmein dikhna chahiye tha 
Warna koi 3 saal purani baton 
ka hawala de kr kon sath chhodta hai 
Agar koi hath se khana khata hai 
Sirf is baat pe kon muh modta hai..... 
Jab tak kaam kee zrurt thee tumhe 
Tab tak tum mujhpe ishq barsati rhi 
Jab zarurat khatam ho gyi... 
tum bhi mere zindagi se jaati rhi 
Jab naam tera kisi ke lafz pe aayega 
Depression, anxiety and stress 
ko bhi ab yaad rakha jaayega 
Dubara zrurt pade to laut kr mat aana 
yhan ab sab yaad rakha jaayega... 

Ranjesh #Art#Ranjeshsingh
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile