Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बंशी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बंशी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about बंशी का अर्थ, बंशी शोभित कर मधुर, बंशी बजेगी राधा नाचेगी, बंशी गुर्जर, बंशी गेहूं,

  • 12 Followers
  • 57 Stories
    PopularLatestVideo

Ghumnam Gautam

mute video

Divyanshu Pathak

😊💕सुप्रभातम💕😊🌷 आप सभी को मकरसंक्रांति एवं लोहणी पर्व की शुभकामनाएं ईश्वर आपको मंगलकारी वातारण दे । आप उम्र भर हँसते रहें । कृष्ण की तरह ---- और मैं रोऊं भी तो राधा की तरह । बैसे एक बात गौर करने लायक थी 😊----- : कृष्ण ने हर परिस्थिति को हंसकर जिया। #बंशी #पंछी #पाठक #हरे

read more
यह मुस्कान किसी चेहरे पर
आसानी से नहीं आ सकती।
इसके लिए मन बहुत पवित्र चाहिए।
अहंकार मुक्त होना चाहिए।
मन में कुछ दूसरों के लिए
करने का भाव होना चाहिए।
वापिस कुछ मांगे बिना,
बिना अपेक्षा भाव के।
आज इस मुस्कान का स्थान
गंभीरता ने, अहंकार ने,
अकेलेपन या व्यष्टि भाव ने ले लिया है।
हर कोई गंभीर चिन्तक नजर आना चाहता है।
हंसना-गाना तो बच्चों से भी
छीना जा रहा है।
मां-बाप स्वयं साक्षी बनते हैं। 😊💕#सुप्रभातम💕😊🌷
आप सभी को मकरसंक्रांति एवं लोहणी पर्व की शुभकामनाएं ईश्वर आपको मंगलकारी वातारण दे ।
आप उम्र भर हँसते रहें ।
कृष्ण की तरह ----
और मैं रोऊं भी तो राधा की तरह ।
बैसे एक बात गौर करने लायक थी 😊-----
:
कृष्ण ने हर परिस्थिति को हंसकर जिया।

Deepak Pokharia

#बंशी दा

read more
परिवार वाद को चोट दो
बंशी दा को वोट दो। #बंशी दा

Anuradha Narendra Chauhan

पलकें बिछाए बैठी
कान्हा,राधा तेरे प्यार में
कहाँ छुपे तुम ओ गिरधारी
झलक दिखला इक बार में
तेरे प्रेम में सब कुछ भूली
चली अकेली मैं नार-नवेली
तुझसे मिलने की चाह लिए
मन में प्रीत के भाव लिए
यमुना किनारे बंशी-बजैया
मैं सुध-बुध अपनी खो बैठी
सांवरिया तेरी याद में खोई
मैं वृंदावन को निकल पड़ी
तुझसे मिलने आई मैं सांवरे
दर्श दिखा तरसा ना सांवरे
दूर न तुझसे मैं रह पाऊँ
बंशी की धुन पर दौड़ी आऊँ
घर-बाहर रास्ते-चौबारे
ढूँढ रही हूँ यमुना किनारे 
बंसीवट की छैंया 
कहाँ छुपे हो जाकर
नटखट कृष्ण कन्हैया
बीती रही रैना चंदा छुपा जाए
श्याम तुम बिन अब रहा न जाए #पलकें #बिछाए

आयुष AYUSH

लहरों पर बैठ कर तु बंशी बजाता जा,
गीत कोई प्यार का सबको सुनाता जा,

डोलने दे तन को मेरे डोलने दे मन को मेरे 
छोड़ गया साथी जो उसको बुलाता जा |

लहरो पर बैठ कर तु बंशी बजाता जा |


- आयुष #प्रेम #कविता

Anuradha Narendra Chauhan

जनम लियो नंदलाला
गोकुल में धूम मची
सांवला सलोना गोपाला
यशोमती मैया मुख चूम रही
नन्हे हाथों में पहन कंगना
घनश्याम खेलें नंद के अंगना
ढुमक-ढुमक चले पहन पैंजनी
रत्न जड़ित बंधी कमर करधनी
सांवला सलोना गोपाला
यशोमती मैया मुख चूम रही
गले पहन माल बैजयंती
तोड़न लागे माखन मटकी
भोली सूरत कर माखन चोरी
कहें मैया से नहीं मटकी फोड़ी
सांवला सलोना गोपाला
यशोमती मैया मुख चूम रही
नटवर नागर कृष्ण कन्हैया
नाच नचाएं बंशी बजैया
बंशी की धुन पर झूमते-गाते
सबके मन को कृष्ण रिझाए
सांवला सलोना गोपाला
यशोमती मैया मुख चूम रही
नीलवर्ण पीताम्बर धारी
 रास रचाए गोवर्धन धारी
झूमे ब्रज झूमे बरसाना
बड़ा नटखट नंद का लाला
सांवला सलोना गोपाला
यशोमती मैया मुख चूम रही

***अनुराधा चौहान***स्वरचित ✍️ #कृष्ण #कन्हैया
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile