Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बोहत Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बोहत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 21 Followers
  • 152 Stories
    PopularLatestVideo

Krupa Lodhiya

ये उन लोगों के लिए है

में सब कुछ हु लेकिन में मूँजमें ही नहीं
ख़ूबियाँ बोहत है मूँजमें 
लेकिन कुछ भी नहीं है
हर जगा जितने का हुनर है मुजमें
लेकिन अब हारना ही ज़िंदगी है मेरी
में वो आग भी हु में वो राख भी हु
पर अब किसी काम का नहीं वो आज भी हु
मेरे चाहने वाले तो बोहत है लेकिन हमारी चाहत वक़्त के साथ ढल चुकी थी
लोगों के लिए में कभी रास्ता था उनको मंज़िल मिल गई और हमें कही पोहाचना नही था
में लोगों के लिए एक सवेरा था
लेकिन ख़ुद के लिए एक रात भी नहीं
मूँजमें क़ाबिलियत थी वहाँ पोहचने की जहाँ सब पोहाचना चाहते थे
में भी अजीब मिज़ाज का था सब जाते थे वहाँ जाना अच्छा नहीं लगता था
मेरी सोच बिलकुल उस दरिया की तरह शांत है लेकिन उस दरिया से कही ज़्यादा गहरी भी है
में आज आबाद हु लेकिन पूरा बर्बाद होके
मेरे बारे में कुछ ना कहे कुछ ना सुने तो ही अच्छा हो हम तो भटके हुई राही है
खामखां आप भी भटक जाओग
में अपने आप में एक बीमारी हु जो कभी ठीक नहीं होना चाहता
में जिस हाल में हु बस वही हाल में हु
में बोतल के भरे हुए उस जाम की तरह हु जो खुल जाए तो रगों में बेह जाए
में आज भी हु में बीता हुआ कल भी हु में आने वाली दास्तान भी हु
लेकिन ना जाने कोनसी आफ़त भी हु
में वो सवाल भी हु और उसी सवाल का जवाब भी हु 
ना तो कहानी होगी मेरी नाहीं क़िस्से क्यूँकि 
में किताब का वो कोर पन्ना भी हु
और क़लम में भरी हुई श्याहि भी हु
में सब कुछ हु लेकिन में मूँजमें ही नहीं

Sushil Hedaoo

#hiddenfwelings #Love #shayri and it's All about my mystery 😊 #शायरी

read more
वो केहती है बोहत अच्छा लिखते हो तुम,
वो केहती है बोहत अच्छा लिखते हो तुम,
अरे कोई समझाओ उसे,अरे कोई समझाओ उसे,
लिखना ही तो एक रास्ता बचा है,
क्यू की जुबां की भाषा समझती क़ाहा हो तुम। #hiddenfwelings #love #shayri
and it's All about my mystery 😊

Gaggi Dandiwal

tanhai.....

read more
तन्हाई आदत पड़ गयी जिन्दगी को इस तन्हाई की,
किसी को पाने की नसीब से बोहत लडाई की,
वादा तो बोहत करते है साथ निभाता कोई नहीं,
रुला सब जाते है चुप कराता कोई नही,
किसीको चाहा था जान से ज्यादा,
ढूंढ रहे थे कोई गले लगाना वाला,
वो भी दूर चली गयी हमसे,
कोई नही बचा जिन्दगी में दिल से चाहने वाला,
अब तो प्यार की एक धुन्द्ली है परछायी सी,
आदत पड़ गयी जिन्दगी को...........।
GAGGI tanhai.....

umar SHAIKH

#बोहत_हुए तरक-ए-तालूक - रिश्ता तोड़ना सबब - वजह काज़ी - ज्ज सलाह - समझौता नोश - पीना कड़वे जाम - कड़वे बोल आय्याम - दिन #gazal #गज़ल #شاعری #Bohat_Hue

read more
हज़ार कोशिश के बाद भी, नाकाम बोहत हुए
लाख वफा  करके भी हम, बदनाम बोहत हुए

हशर में खुदा को  मुंह दिखाएंगे केसे
उमर भर हम से, बुरे काम बोहत हुए

तरक-ए-तालूक  का सबब हमें कियू ना बनाता काज़ी
भलाई  छुपा  कर  हमारी,  गुन्हा  आम   बोहत   हुए

हां,  तरक-ए-तालूक  के बाद  यह  बेशर्मी  ही तो थी
सुलाह की खातिर हम से, दुआ-व-सलाम  बोहत हुए

बस,  अब  आेर  तोहमत  हम  सेह  नहीं  सकते
मोहब्बत की खातिर नोश, कड़वे जाम बोहत हुए

तेरी नाराज़गी हक़ थी, पर अब मान भी जा
तुझे  रूठे  हुए  हम  से, अय्याम  बोहत हुए

कभी   तो,  रूबरू  आकर  करें  गुफ्तगू
यू खत-व-किताबत  में कलाम बोहत हुए

किस  की   हुई   ' उमर '  मुक्मल   हर  आरज़ू   यहां
तमाम-ए-ख्वाहिश की चाहा में, यहां तमाम बोहत हुए #बोहत_हुए
तरक-ए-तालूक      -  रिश्ता तोड़ना
सबब                   -  वजह
काज़ी                  -  ज्ज
सलाह                 -  समझौता
नोश                    -  पीना
कड़वे जाम           -  कड़वे बोल
आय्याम               -  दिन

Sagar Metha

❤️SmPoetry अंजान सी गली💔💔 plzz Follow and like, comment and share #poem

read more
ओ अंजान सी गली में चल ही रहा था
तुझे सामनेसे आके देखकर बोहत दिनों के बाद मुस्कुराया था
मगर तेरा हाथ दूसरे किसीके हाथ मे देख कर 
मानो ओ मुस्कराहट ही चली गई
ओ मुस्कुराता दिल बी अब रोने लगा तेरेपे शक नही लेकिन थोडासा डर लगने लगा
शायद तेरा ओ अच्छा दोस्त है लेकिन तेरा हाथ थामनेके  हक सिर्फ मुझे है 
हा...बोहत प्यार करताहूँ तेरे ऊपर नाही तेरे जिस्म पर 
पर तेरा ये मुझे नजरअंदाज करना मुझे तड़पाता है
बस अब मुसाफिर हु उस इश्क की मैफिल का जिस में मुझे ओ कविताये साथ देती है
और तुम जो मेरी कविता की रचना हो ओ अब बिखडनी लगी है 
क्या मालुम तेरा हाथ थामलु में कभी ना कभी नहीतो 
शायद ऐसा ना हो तेरी यादे लिखकर सपने में सो जाओ और कभी उठ ना पाऊ
           क्योंकि 
ओ अंजान सी गली में चल ही रहा था
तेरा हाथ दूसरे के हाथ मे देखकर डर लग रहा था ❤️SmPoetry
अंजान सी गली💔💔
plzz Follow and like, comment and share

manoj nishad

#Shayari #poem

read more
थोड़ा सम्भल के चल ए मुसाफिर
रास्ता बोहत लम्बा है जिंदगी के सफर का

बस यूं ही परेशानियां तो बोहत है जिंदगी में
पर जिंदगी मज़ेदार भी बोहत है #shayari #poem
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile