Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best DrGora Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best DrGora Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 11 Stories
    PopularLatestVideo

Dr Prateek Gora

यूं ना भूलूंगा तुझे , खुदको ही याद दिलानी है ।
छोटी ही सही माना , पर तेरी मेरी कहानी है ।
इसे लिखा भी मैंने , हां मेरी ही जुबानी है ।
एक तरफा ही सही , हां अपनी ही कहानी है ।
क्यों सजा अब खुदको , जब खता ही पुरानी है ।
जिंदा हूं अब तक , क्यों किसी पर लुटानी है ?
कहां थी समझ इतनी , ये इश्क नहीं जवानी है ।
हम यूंही दुखी हुए , दुनिया हमसे भी दीवानी है ।
ए मेरे दोस्त रुक , ओर एक बात सुनानी है ।
अब मैं वो नहीं , मेरी नई जिन्दगी दिखानी है ।
पर ना भूलूंगा तुझे , तेरी ही याद दिलानी है ।
तुझसे ही सीखा हूं , अब तुझको ही सिखानी है ।
तुझे मालूम नहीं था , पर तेरी मेरी कहानी है 
-Dr Gora। #TeriMeriKahaani #love #Jawaani #NojotoFilms #NojotoHindi #NojotoPoems #DrGora

Dr Prateek Gora

कुछ तो खास हवाओं में ,
फ़कत तेरी बू नहीं ।
इल्म-ए-हकीकत मुझको भी ,
तू साथ क्यों नहीं ?

बन गया हूं पत्थर अब ,
मुझमें कोई रूह नहीं ।
वो जीना भी क्या जीना ,
जिस जीने में तू नहीं ।
- Dr Gora #फकत #हकीकत #पत्थर #love #myquotes #DrGora

Dr Prateek Gora

इसे तरक्की कहूं मैं इसकी ,
 या समाज को बद्दतर बोलूं ?
आज फिर कोई लुटा होगा ,
 इस डर से कैसे रोज अख़बार खोलूं ?

हवस कुछ भी करवाएगी इंसान से ,
 उसे पता तो होगा एक बात पूछूं ?
क्यों बनाया ये पत्थर ,
 वो है या नहीं सवाल ये हर बार पूछूं ? 

यहां सबको खुद की पड़ी बस ,
 इंसानों में इंसान की औकात नहीं है ।
समझ में आ रहा है खेल ,
 वो ऊपर है भी तो उसमें कोई बात नहीं है ।
-Dr Gora #smaaj #swaal #izzat #mythoughts #DrGora #nojotoHindi

Dr Prateek Gora

सब कुछ बयां किया था जिसमें , 
एक दफा फिर वो ख़त पढ़ते हैं ।

कैसे मिले थे हम उस रोज ,
वो पहली मुलाकात याद करते हैं ।

वो दूर थे उस पार सड़के के ,
पहली झलक से कदम रुक पड़ते हैं ।

ये नया चेहरा है मोहल्ले में मेरे ,
लब मेरे खुद से यूं बोलते हैं।
 
रोज दिखने का सिलसिला जारी रहा ,
दिल बोला चल अब उनसे मिलते है ।

जिस तरफ से होता था आना उनका ,
हम भी उसी ओर निकल पड़ते हैं ।

कहां से हो आए पहले कभी देखा नहीं ,
पहला सवाल फिर आगे के किस्से चलते हैं ।

समय कब गुजरा था संग पता नहीं , 
हम अब भी घर से जल्दी निकलते हैं ।

बस वो ही नहीं मिलते उस पार अब ,
शायद वो किसी ओर रस्ते पर चलते हैं ।

ये ख़त लिखा है उनके लिए ही ,
भेजूं कैसे नहीं पता वो कहां रहते है ?

बस पूछा नहीं कहां रहते थे वो ,
इसी रंज में हम रोज हाथ मलते हैं ।


-Dr Gora #love #Khat #mulakaat #pta #judaai #silsila #DrGora

Dr Prateek Gora

There lived a poet , in that brainy animal .
Who often killed the rivals , but unlike a criminal .

One day he heard ,  that deep cry .
Perhaps it was coming , from brainy sky.

All the words so far ,  he chose to write .
The Brain had a thunder , a neverending fight .

He rhymed what , others couldn't hear .
Earthly truth that , they couldn't bear. 

He showed him the image ,  without a mirror .
When the words conflicted ,  with his own interior .

That you are going , on a endless path .
Nothing you'll achieve , but a destiny of wrath .

Stay to your words , one thing he wants .
Ignore the rubbish , that other often chants .

Everyone here want ,  that golden glory .
That's a rampant belief ,  like a fallen jury .

Now the Friend wasn't worry , instead was glad .
Promised to give away ,  thoughts that are bad .

This time again poet , was fortunate and lucky .
His friend is now calm , tougher than before and too risky .

-Dr Gora

Poet- Heart
Friend- Brain #poet #heart #friend #brain #conflicts #thepath #motivation #friendship #DrGora #love #inspiration #nojotoquotes

Dr Prateek Gora

 #Love #DrGora #nojotoquote #Life #Judaai
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile