Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दाने Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दाने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about मकई के दाने की सब्जी, मकई के दाने की रेसिपी, होठों पर दाने का इलाज, चेहरे पर खुजली और दाने, जुंडी के दाने,

  • 40 Followers
  • 307 Stories
    PopularLatestVideo

mamta gupta

mute video

Sanjay Kumar

परींदे की शक्ल में उड़ता नज़र आता है हर शख़्स रोज़ में।
कभी तपती धूप में जलती धरा पर दानें की खोज में।
कभी घनघोर बारिशों में भीगती धरा पर खाने की खोज में।
आज़ का सुकून छोड़ कर फड़फड़ा रहा है कल की मौज में।
परींदे की शक्ल में उड़ता नज़र आता है हर शख़्स रोज़ में।।

©Sanjay Raj Ghamta
  #परिंदे #बारिश #दाने #खाने #सुकून #मौज

Sanjay Kumar

परींदे की शक्ल में उड़ता नज़र आता है हर शख़्स रोज़ में।
कभी तपती धूप में जलती धरा पर दानें की खोज में।
कभी घनघोर बारिशों में भीगती धरा पर खाने की खोज में।
आज़ का सुकून छोड़ कर फड़फड़ा रहा है कल की मौज में।
परींदे की शक्ल में उड़ता नज़र आता है हर शख़्स रोज़ में।।

©Sanjay Raj Ghamta
  #परिंदे #बारिश #दाने #खाने #सुकून #मौज

Sanjay Kumar

परींदे की शक्ल में उड़ता नज़र आता है हर शख़्स रोज़ में।
कभी तपती धूप में जलती धरा पर दानें की खोज में।
कभी घनघोर बारिशों में भीगती धरा पर खाने की खोज में।
आज़ का सुकून छोड़ कर फड़फड़ा रहा है कल की मौज में।
परींदे की शक्ल में उड़ता नज़र आता है हर शख़्स रोज़ में।।

©Sanjay Raj Ghamta #परिंदे #बारिश #दाने #खाने #सुकून #मौज

Sanjay Kumar

mute video

Rahul

#जब अपने ही #परिंदे किसी ओर के #दाने के #आदि हो जाये तो उन्हें #आज़ाद कर देना #चाहिए..👍 #Corona_Lockdown_Rush #jamati #reBel💪

Pratibha Tiwari(smile)🙂

#Kisi roj Chav ki talash me

read more
तेरी जिंदगी छटपटायेगी ।
जब सिर पर होगी गहरी धूप ,
तब तुझे वृक्ष की शीतलता स्मरण हो आयेगी।
जब ख़तम होने लगेगा जंगलों का अस्तित्व,
तब वो तुझे हरियाली का मूल्य समझायेगी।
जब प्रकृति के प्रकोप से चारों तरफ
 बाढ़ ही बाढ़ नजर आयेगी,
चहुं ओर जल की विभीषिका में भी,
जब ग्रहण करने योग्य जल ना उपलब्ध हो पाएगा,
तो उस वक्त शायद जल की एक बूंद की
महत्ता समझ आएगी।
जब अन्न के एक एक दाने के लिए तंग
 जिंदगी नजर आयेगी, आंखों में धन की नहीं
भोजन की भूख नजर आयेगी,
वो भूख तुझे अन्न के एक एक दाने कि महत्ता बताएगी।
किसी रोज छाव की तलाश में.........
___Smile ✍✍✍ #Kisi roj Chav ki talash me

Aditya Chaurasia

बैठ अपने आशियानें में,
सुबह का इंतजार करते दो पक्षी,
एक सोच, में शामिल हो,
जो वो हर रोज लेकर उड़ जाते होंगे,
आज भी शायद कुछ ऐसी की उम्मीद लगाई होगी।
एक गोल सी गेंद नज़र आ जाए कहीं,
नाम जिसका सूरज कह लेना होगा सही,
आएगा वो तब निकलेंगे सैर को,
बदलो को छू आसमां में कही खो जाने को।
और फिर वापस जमीं पर आकर पेट की भूख मिटाने को।
पर देखा तो पता लगा की,mरात जो हवा तेज़ चली थी ना,
घोसले के कुछ लड़िया निकाल ले गयी है,
आज इसे भी मजबूती भी देनी होगी।
लगता है आज दाना चुगने किसी एक को ही जाना होगा,दोनो के लिए,
दूसरा लड़िया जमा कर बना लेगा घर अपना रहने के लिए।
कुछ देर में निकल पड़े दोनो,करने दिन की शुरुआत,करके आपस मे बात।
नदी किनारे मिल जाएगी सुखी लड़िया,ये सोच कर भरी उड़ान जाने को
गुजरा समय, सुखी हुई लड़िया भी मिल गयी,लग रही ,फिर गिर रही,
शायद उन लड़ियों को सही जगह नही मिल रही।
कोशिशों के बाद आशियाना और भी मजबूत हो गया।
दिन भी गुजरने वाला है अब,भूख भी बढ़ गयी है,दाने क्यों नही आये,
दूर कहीं पेड़ की डाल से,कोई नज़र भी न आये।
भला बात क्या हो गयी आज।कुछ देर इंतज़ार भी कर लिया,
अब सोच ने भी काम करना बंद कर दिया।
ढूढने वो निकल पड़ा उसी राह पर,
जहाँ के लिए निकला था अपना साथी सुबह को।
पहुँचा तो पता लगा,आज शिकारी आये हुए था जाल लेकर,
जिसमे वो ले गया कई बेजुबाँ फसाकर।
नम आंखे अब किसे ढूढे,अब न रास्ते का पता न आशियाने का,
और न भूख है दाने का।भारी मन लेकर उड़ा कही वो,
थोड़ी देर लगी फिर पहुँचा वही वो।
घर जो अपना बना लिया था,लगा किस काम का,
जरूरत ही न रही सोचा था जिस आराम का।
पर जैसे ही बैठा घोसले में,वहाँ पड़े हुए दाने किसी के होने का एहसास कराने लगी,
उम्मीद की एक किरण जो मन में जलाने लगी। #nojoto #nojotonews #story #hindi #soch

Deepak Raj

read more
मेरे संघर्ष की कहानी 

जीवन एक संघर्ष है (कहानी)

एक पिता अपनी बेटी के साथ उसके घर में रहता था। दोनों ही एक दूसरे को बहुत सम्मान व प्यार देते थे और बहुत मिलजुलकर साथ रहते थे। एक दिन बेटी अपने पिता से शिकायत करने लगी कि उसकी ज़िन्दगी बहुत ही उलझी हुई है। बेटी आगे कहने लगी “मैं जितना सुलझाने की कोशिश करती हूँ जीवन उतना ही और उलझ जाता है, पापा! सच में मैं बहुत थक गयी हूँ अपने जीवन से लड़ते-लड़ते। जैसे ही कोई एक समस्या खत्म होती है तो तुरंत दूसरी समस्या जीवन में दस्तक दे चुकी होती है। कब तक अपने आप से और इन समस्याओं से लड़ती रहूंगी।” बेटी की बातें सुनकर पिता को लगा वह काफी परेशान हो गई है।

सारी बातें ध्यान से सुनकर पिता ने कहा मेरे साथ रसोई में आओ। पिता कि आज्ञानुसार बेटी अपने पिता के साथ रसोई में खड़ी हो गई। उसके पिता ने कुछ कहे बिना तीन बर्तनों को पानी सहित अलग-अलग चुल्हों पर उबालने रख दिया। एक बर्तन में आलू, एक में अण्डे और एक में कॉफी के दाने डाल दिए और चुपचाप बिना कुछ कहे बैठ के बरतनों को देखने लगे।

20-30 मिनट पश्चात पिता ने चुल्हे बंद कर दिए। अलग-अलग प्लेट में आलू व अण्डे और एक कप में कॉफ़ी निकालकर रख दी। फिर अपनी बेटी की ओर मुड़कर पूछा – बेटी तुमने क्या देखा?
बेटी ने हंसकर जवाब दिया – आलू, अण्डे और कॉफ़ी।
पिता ने कहा – जरा नज़दीक से छूकर देखो फिर बताओ तुमने क्या देखा?
बेटी ने आलू को छूकर देखा तो महसूस किया कि वो बहुत ही नरम हो चुके थे।
पिता ने अपनी बात दोहराई और कहा – अब अंडे को छीलकर देखो।
बेटी ने वैसा ही किया और देखा अंडे अंदर से सख्त हो चुके थे।
अंत में पिता ने कॉफ़ी का कप पकड़ाते हुए कहा अब इसे पियो।
कॉफ़ी की इतनी अच्छी महक से उसके चेहरे पर मुस्कराहट आ गई और वह कॉफी पीने लगी।
फिर उसने बड़े उत्सुकता के साथ अपने पिता से पूछा – पापा इन सब चीज़ों का क्या मतलब है। आप मुझे क्या समझाना चाहते है?

बेटी की उत्सुकता को शांत करने के लिए पिता ने समझाया – आलू, अण्डे और कॉफ़ी तीनो एक ही अवस्था से गुजरे थे। तीनों को एक ही विधि से उबाला गया था। परन्तु जब इन चीज़ों को बाहर निकाला गया तो तीनों की प्रतिक्रिया अलग-अलग थी। जब हमने आलू को उबालने रखा था तो वह बहुत सख्त था परन्तु उबालने के बाद वो नरम हो गया। जब अण्डे को उबलने रखा था तब वह अन्दर से पानी की तरह तरल था परन्तु उबालते ही सख्त हो गया। उसी तरह जब कॉफ़ी के दानों को उबालने रखा तब वह सारे दाने अलग-अलग थे मगर उबालते ही सब आपस में घुल-मिल गए और पानी को भी अपने रंग में रंग दिया।

बेटी! ठीक इसी तरह जीवन में भी अलग-अलग परिस्थितियां आती रहती है। तब इंसान को खुद ही फैसला लेना होता है कि उसे किस परिस्थिति को कैसे सम्भालना है। कभी नरम होकर, तो कभी सख़्त होकर और कभी-कभी सब के साथ घुल-मिलकर।

दोस्तों, समस्या किसके पास नही होती? दुनिया में ऐसा कोई मनुष्य नही जो परेशानी का सामना ना कर रहा हो। हर समस्या हमें कुछ ना कुछ सिखाकर ही जाती है। परेशानियाँ हमें अनुभवी बनाती है। बस एक बात हमेशा याद रखे अगर जीवन में समस्या है तो उसका समाधान भी है। वो समाधान क्या है इसका पता आपको स्वयं लगाना होगा। समस्याओं से हार ना माने बल्कि जीवन की हर चुनौती का हँसकर सामना करे और खुद के मनोबल को मजबूत बनाएं। समस्या से भागना या कतराना एक कमजोर व्यक्ति की पहचान है।

neelesh sony

secess of the better luck❤

read more
सफलता:-




success जनाब सबको न्ही मिलती,
उस के लिये दील ओर दिमाग चाहिये,
मुग्फली मे से दाने निकाल कर खाने पडते हे,
एसे तो दाने भी नसीब नही होते। secess of the better luck❤
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile