Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best क़े Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best क़े Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 6 Followers
  • 851 Stories
    PopularLatestVideo

VINOD DUBEY◆SYAHII◆◆سیاہی◆

#राम #तुम #जीवन #क़े #दाता #Ram_Navmi @madhvi❣️ @Vashnavithakur @NamitaSharma @RaushniTripathi @EndlessKnots

read more
जीवन मे हमेशा बाधाएं आती रहती है ,
परिवार के बीच छोटी-मोटी नोंक झोंक होती रहती है ,
किन्तु फिर भी परिवार मायने रखता है ,
क्योंकि वो हमें बांधकर रखता है ,
परिवार हमे स्वतंत्रता की सीमाएं बताता है ,
परिवार हमारे सुख दुख का हिस्सा होता है ।
!! जय श्री राम !!
भारत नवनिर्माण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
!! विनोद दुबे !!
"स्याही"
 ✍..... #राम #तुम #जीवन #क़े #दाता

#Ram_Navmi  @madhvi❣️ @Vashnavithakur @NamitaSharma @RaushniTripathi @EndlessKnots

mr. shayar

read more
क्या कहेंगे लोग, क्या कहेंगे लोग तेरा मेरे  पास आने से 
तेरे मुस्कुराने से, यू हस क़े खिलखिलाने से

क्या कहेंगे लोग तेरे अंखिया मे डूब जाने से 
तेरे प्यार क़े समुन्दर मे तड़पड़ाने से 

क्या कहेंगे लोग तेरे बरसात मे भीग जाने से 
मेरी बाहो की गर्माहट मे आने से

बस कुछ ना कहेंगे लोग हम लोग क़े यूही मिल जाने से 
बस कहेंगे लोग अब तेरे मेरे किस्से कहानी और हसीं क़े गीत यही तो है इस दुनिया कई रीत

Prafulla Parv

#sukoon Satyaprem

read more
loading छोड़ दिए मैंने किताबों क़े पन्ने पलटना ,
आज कल सुक़ून लोगों क़े चेहरें पढ़ने से मिल् रहा हैं #SUKOON Satyaprem

mukesh verma

उसका होना भी क्या होता था
पतझड़ में जैसे सावन होता था
वों दिन भर की  बातें कहती थी
मैं ख़ामोशी से बस सुनता रहता था

महज़ 50 रूपये क़े ज़ेब ख़र्चे में से
मैं उसके लिए भी कुछ बचा लेता था
जब वो कहती थी क्या खवोगे
मैं उसक़े ही पसन्द क़ो अपना पसन्द कहता था

चौक क़े वो कहती थी क़ि ये तो मुझे भी पसन्द है
अच्छा जी! मैं मुस्कुराते हुए कहता था
जब मेहँदी से वों अपने हाथों पे मेरा नाम लिखती थी
मैं खुली आँखों से सपना देखता था

उससे बातें जब नहीं होती थी
साला दिल बड़ा बेचैन रहता था
भूख़ एक दम से मर जाती थी
जैसे ही उसका फ़ोन आता था

मच्छड़ काटते रहते थे
फ़िर भी मैं न टस- मस होता था
वों भी क्या दिन थे साहेब
जब मैं भी क़िसी लड़की से इश्क करता था

-कुमार मुकेश-

 #NojotoQuote #nojoto#quotes#मk

mukesh verma

हँसकर  उसने  भरोशा  था  ज़ो तोड़ा

क़े अब तक मेरा  दिल छटपटा रहा है

दिललगी कैसे  कर ली उसने किसी से

क़े धड़कनो क़ो अब भी दौरे आ रहा है

-Kumar Mukesh- #NojotoQuote #nojoto#quotes#मk

mukesh verma

जिसे देख़ने क़े लिए  हम  तरसते  रहे 

उसे  देख - देख़ क़े लोग  बोर हो गये 

-Kumar Mukesh- #NojotoQuote #nojoto#quotes#मk

mukesh verma

उसका फ़ोन आना, मेरे भूख का मर जाना
रातों क़ो जागना, नींद का उड़ जाना
खुली आँखों से कईं ख़वाब सजाना
दोस्तों से बस उसक़े ही किस्से सुनाना

दिये उसके ख़त क़ो सबसे छुपना
बस उसे ही देख़ने क़े लियें बाज़ार जाना
उसक़े बुराई पर मेरा सबसे लड़ जाना
 मुझें देखकर उसका खिड़की पर भाग क़े आना

मेरे लाख़ मानाने पर उसका खाना , खाना
मेरे फेवरेट कलर का शूट पहन उसका मेले में आना
दिन भर की बीती अपनी बातें बताना
एक दूसरे क़ो ना भूलने की कसमें खाना

जाती-पात से था अपना इश्क अनजाना
ज़माने के डर से लिपट कर रोना मानना
फ़िर ख़ुदा से मिला देने की अर्जी लगाना
इश्क से ग़ुनाह पर हम दोनों का पीटाना

अपनों की गाली , दोगले समाज का ताना
हम तो नादान थे पर बुद्धिमान था जमाना
सभी ने अपनी अपनी  चाल चली
औऱ मिट गया मेरे मोहब्ब्त का फ़साना
ना जानें किसने लुटा मेरे इश्क का खजाना
-कुमार मुकेश- #nojoto#quotes#मk

mukesh verma

हर दिन जीना पड़ता है एक दिन मरने क़े लिए
इसके  सिवा कुछ है भी तो नहीं करने क़े लिए
-कुमार मुकेश- #nojoto#quotes#मk

mukesh verma

वो क़िसी औऱ क़े साथ जगती हैं
औऱ मैं उसकी यादों क़े साथ..
-कुमार मुकेश- #nojoto#quotes#मk

mukesh verma

मज़ा ही कुछ और है.. कुमार मुकेश क़े शब्दों में खेत के पगडंडियों पर पतंग उड़ाने का चप्पल को काटकर गाड़ी बनाने का पोखरे में दूर तक छलांग लगाने का क्लास क़े अंताक्षरी में बेसुरा गाने का मजा ही कुछ औऱ है पापा क़े जेब से चिल्लर चुराने का #Quotes #मk

read more
मज़ा ही कुछ और है.. कुमार मुकेश क़े शब्दों में
खेत के पगडंडियों पर पतंग उड़ाने का 
चप्पल को काटकर गाड़ी बनाने का 
पोखरे में दूर तक छलांग लगाने का 
क्लास क़े अंताक्षरी में बेसुरा गाने का 
मजा ही कुछ औऱ है

पापा क़े जेब से चिल्लर चुराने का
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile