Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ghumnamgautam Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ghumnamgautam Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutin the name of love lyrics, shayari love sad ghuri, how many state in india with name, love name, jana hai to ja edar vi ghum k dekhne aadat nhi sms hindi,

  • 6 Followers
  • 948 Stories

Ghumnam Gautam

White 
त्याग दें सभी तरह के लोभ मोह और अहम्
भस्म को रगड़ के आज हम चलो बने शिवम्
हम हैं क्या ये आज हम चलो कि यूँ भी जाँच लें
हम स्वयं की ही चिताओं से ज़रा-सी आँच लें

और जपें ये त्वम् शिवम् अहम् शिवम् परम् शिवम्
और जपें ये त्वम् शिवम् अहम् शिवम् परम् शिवम्
रूप जो अनूप है जो छांव है जो धूप है
जिसके नाम के बिना ये विश्व अंधकूप है

जिसको इस जगत् के सारे प्राणिमात्र प्यारे है
प्राण तज चुके हैं जो वे भी यही पुकारे है―
 हर-हर महादेव की जय हर हर महादेव की जय

हम हैं क्या ये आज हम चलो कि यूँ भी जाँच लें
हम स्वयं की ही चिताओं से ज़रा-सी आँच लें
और जपें ये त्वम् शिवम् अहम् शिवम् परम् शिवम्

काल के कपाल पर जो नाचते हैं सदा
मृत्यु जिनसे माँगती है पनाह सर्वदा

जो कि मात गंग को जटाओ में ही धारे हैं
जितने देवता हैं आज कह रहे वे सारे हैं
हर-हर महादेव की जय-हर महादेव की जय

त्याग दें सभी तरह के लोभ मोह और अहम
भस्म को रगड़ के आज हम चलो बने शिवम्
हम हैं क्या ये आज हम चलो कि यूँ भी जाँच लें
हम स्वयं की ही चिताओं से ज़रा-सी आँच लें

और जपें ये त्वम् शिवम् अहम् शिवम् परम् शिवम्
और जपें ये त्वम् शिवम् अहम् शिवम् परम् शिवम्

©Ghumnam Gautam #Shiva ##महाशिवरात्रि
#ghumnamgautam

Ghumnam Gautam

बहुत सुंदर बहुत भोली बड़ी चंचल है इक लड़की

न पूछो कौन है वो उम्र क्या है लगती कैसी है
बस इतना जान लो सच होके भी वो स्वप्न जैसी है
कि उसका ख़्वाब आने से मेरी आँखें महकतीं हैं

हरेक निर्झर के झड़ने में मधुर संगीत उसी का है
कि उसके सामने यदि चाँद चख लूँ तो भी फ़ीका है

हवाओं में है छुअन उसकी धनक में है उसी का रंग
झलक यदि देख ले उसकी तो परियाँ भी हो जाऍं दंग

जहाँ पर पाँव रख दे वो वहीं जन्नत-सा आलम हो
शिवालय में जला दीया है,तुलसी-दल है इक लड़की

©Ghumnam Gautam #ghumnamgautam 
#लड़की 
#परियाँ 
##शिवालय

Ghumnam Gautam

White 
गुल  से ख़ुश्बू   न  चरागों  से   उजाला  माँगो
माँगना  ही   पड़े  तो  वक़्त   से   लम्हा  माँगो

हक़ तुम्हारा तो हसीं दुनिया की हर शय पर है
तुम जो  चाहो  तो नदी  माँगो या सह-रा  माँगो

उसके  होठों  के  तबस्सुम  के  ख़ज़ाने  में  से
जो  तुम्हारा  है  चलो  आज  वो हिस्सा  माँगो

बेटियाँ  छोड़  के  इक  रोज़  चली   जातीं  हैं
सिर्फ़ इसी  डर  से  दुआओं  में  न बेटा माँगो

इक  सिवा दर्द के कुछ  और न देगी   दुनिया
लाश  उठाने  को  किसी  और  से कंधा माँगो

©Ghumnam Gautam #flowers #ख़ुश्बू 
#उजाला 
#दुनिया
#ghumnamgautam

Ghumnam Gautam

White 
किसलिए मैं  कहूँ अँधेरा है
एक जुगनू जो दोस्त मेरा है

 जो पूछे कि है ये किसका दिल
मैं कहूँ यार सिर्फ़ तेरा है

गोपियाँ आईं हैं शिक़ायत को
कृष्ण ने लूटा फिर महेरा है


दिन से कैसे भला मैं इश्क़ करूँ
चाँद का मेरे ये लुटेरा है

वक़्त ने आज फिर तसल्ली से
आपकी याद को उकेरा है

याद जिन रास्तों से आएगी 
दर्द हमने वहीं बिखेरा है

बस वही आँखें ख़ूबसूरत हैं
जिनमें इक ख़्वाब का बसेरा है

©Ghumnam Gautam #Sad_Status #ghumnamgautam 
#अँधेरा 
#जुगनू

Ghumnam Gautam

White जब बनावट गुनाह बनती है
सादगी तब गवाह बनती है

घुटती रहती है वो घुटन है पर
जो निकलती है आह बनती है

उफ़! वो मंदिर के दीप-सी लड़की
उसपे तो इक निग़ाह बनती है

पहले चौखट को लाँघते हैं हम
तब-ही मंज़िल को राह बनती है

ज़िंदगी के सताए लोगों की
मौत ही ख़ैर-ख़्वाह बनती है

बे-वफ़ा कहके ही बुलाया कर
तुझको इतनी फ़लाह बनती है

©Ghumnam Gautam #love_shayari 
फ़लाह― छूट
#बनावट 
#मंदिर 
#दीप
#लड़की 
#ghumnamgautam

Ghumnam Gautam

White नहीं मालूम है मुझको 
बिछड़ के तुम से क्या होगा
मगर तुम साथ होते हो
तो जीना अच्छा लगता है

मेरा सोना मेरा जगना ख़ले है आसमानों को
तुम्हारी आहटों की लत लगी है मेरे कानों को
कि तुम हो इसलिए दुनिया ये इतनी खूबसूरत है
तुम्हीं हो तो है कोमलता तुम्हीं हो तो ही लज़्ज़त है

चले थे साथ और चलकर वहाँ तक साथ आए हैं
जहाँ पर रस्म-ए-दुनिया के घनेरे काले साए हैं
ये साए बिन थके कहते हैं तुम और मैं पराए हैं

भला सायों की बातों से 
मुझे क्या कोई भी मतलब
मगर तुम बात करते हो
तो जीना अच्छा लगता है

©Ghumnam Gautam #Thinking #ghumnamgautam

Ghumnam Gautam

#Sad_Status #होश #हादसा #बाँसुरी #ghumnamgautam https://youtu.be/_B5c7rtNdeE?si=R-ZQyH-WK0CpiXz7

read more
White होश में, बेख़ुदी में होते हैं
हादसे ज़िन्दगी में होते हैं

इश्क़ करके यकीं ये आया है
सब सुकूँ बे-कली में होते हैं

सामने होता है तेरा चेहरा
और हम रोशनी में होते है

ज़िक्र जिस बज़्म में तुम्हारा हो
हम तो दाख़िल उसी में होते हैं

तू फ़क़त मुझमें ढूँढ़ा करता है
नुक़्स तो हर किसी में होते हैं.

हम उन्हें याद करते-करते सुनो
जज़्ब पिछली सदी में होते हैं

ख़ाक समझेंगे क्या है आज़ादी
लोग जो नौकरी में होते है

मीठा बजती है बात सच है मगर
छेद कुछ बाँसुरी में होते हैं

जब कभी चाय तुम बनाती हो
कुछ बशर केतली में होते हैं

©Ghumnam Gautam #Sad_Status 
#होश 
#हादसा 
#बाँसुरी 
#ghumnamgautam 

https://youtu.be/_B5c7rtNdeE?si=R-ZQyH-WK0CpiXz7

Ghumnam Gautam

White 
ये मेरी ज़िंदगी तेरे नाम हो गई
तेरी पलकें उठीं, सुब्ह मेरी हुई
और झुकीं तेरी पलकें,मेरी शाम हो गई
ये मेरी ज़िंदगी तेरे नाम हो गई 

देखके तुझको यूँ तो जीते होंगे कई
मरनेवाला कोई तुझपे होगा नहीं
सम्हाला बहुत मैंने दिल को था
पर हर कोशिश नाकाम हो गई


उफ्फ लबों पे जो काला तिल है तेरे
महबूब वो चैन है दिल का मेरे
मैं कह दूँ ग़ज़ल तेरे होठों पर
तू गुल गुलशन गुलफ़ाम हो गई

©Ghumnam Gautam #GoodMorning 
#ज़िंदगी 
#सुबह 
#शाम 
#ghumnamgautam

Ghumnam Gautam

#good_night #new_vibes #सपने #बातों #पतझड़ #ghumnamgautam https://youtu.be/WoOtn_hrPTo?si=uEImp_WYZbrNVCtI

read more
White  
मेरी आँखों से मेरे सपने बहे थे
कि टूटा वो दिल जिसमें तुम ही रहे थे

निगाहें मिलाकर ये दिल लेनेवाले
किया क्यों बता मुझको ग़म के हवाले

ग़म पा के ये न समझो कि हम बिखर गए है
सपना है जबसे टूटा...  हम निखर गए है
कि देखेंगे सपने फिर न हम

ये दिल का खिलौना तो टूटा नहीं था
मेरा इश्क़ सच्चा था झूठा नहीं था

न जाने वो किसकी बातों में आया
जुदा हो गया वो,हुआ वो पराया 

राहों में गिरते-पड़ते अब हम सम्हल गए हैं
पतझड़ गुज़र गया है,मौसम बदल गए हैं
लेकिन हैं ज़िंदा सब ज़ख़म

©Ghumnam Gautam #good_night #new_vibes 
#सपने #बातों #पतझड़ 
#ghumnamgautam   

https://youtu.be/WoOtn_hrPTo?si=uEImp_WYZbrNVCtI

Ghumnam Gautam

ग़ज़ब हैं लोग यहाँ के,ग़ज़ब बरत-ते हैं
जहाँ है हुस्न वहीं इश्क़ सब बरत-ते हैं

चलो सिखा दूँ सलीका तुम्हें मैं बोसे का
"क़रीब आते हैं और लब पे लब बरत-ते हैं

©Ghumnam Gautam #ghumnamgautam 
#लब #यहाँ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile